TRENDING TAGS :
24 फरवरी को धूमधाम से मनाई जाएगी शिवरात्रि, जानिए कब करें पूजा
मेरठ: 24 फरवरी को महाशिवरात्रि बडी धूमधाम से मनायी जाएगी। भक्तजन भी महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को खुश करने के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं। शिवालयों में पूरी तैयारी की जा रही है। विद्वानों के अनुसार चार पहर में महाशिवरात्रि पर चार पहर में पूजा और रूद्राभिषेक हर प्रकार के नकारात्मक प्रभाव को दूर करेगा।
ये चार पहर में पूजा करने का शुभ मुहर्त
शाम 6.30 बजे से श्रवण नक्षत्र आ जाने से त्रियोग बन रहा है। जो कि इस सदी में पहली बार बन रहा है। पंडित रवि शास्त्री के अनुसार पूजा करने का विशेष मुहर्त शाम 6:13 से 6:20 बजे तक होगा। दूसरा पहर का रात 9:24 से 9:30 बजे, तीसरा पहर रात 12:34 से 1:39 बजे और चौथा पहर सुबह 3:45 से 3:49 बजे तक होगा। बताया कि पूजन शुरू करने के बाद तीन घंटे के अंदर महाशिवरात्री पूजन किया जाना चाहिए। जिसके बाद अगले पहर की पूजा प्रारंभ होगी।