×

Mangalwar ke Upay in Hindi: अमीर बनने और गरीबी हटाने के लिए ये उपाय रहेगा कारगर, मंगलवार को जरूर आजमायें

Mangalwar ke Upay in Hindi: मंगलवार के दिन बजरंगबली का दिन है। इस दिन कुछ कामों को करने से घर में खुशियों का आगमन होता है...

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 3 Dec 2024 6:30 AM IST (Updated on: 3 Dec 2024 6:21 AM IST)
Mangalwar ke Upay in Hindi: अमीर बनने और गरीबी हटाने के लिए ये उपाय रहेगा कारगर, मंगलवार को जरूर आजमायें
X

Mangalwar ke Upay in Hindi मंगल को मजबूत करने के लिए मंगलवार का दिन खास होता है। इस दिन हनुमान जी की पूजा के साथ कुछ उपाय करने से सुख-समृद्धि बढ़ती है... जानते हैं मंगलवार को किये जाने वाले उपाय...

माना जाता है कि मंगलवार और बुधवार को लिया गया कर्ज कभी नहीं चुकता, ऐसे में इन दो दिनों में कर्ज ना लेने की सलाह दी जाती है। ऋण से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार को भगवान शिव को मसूर की दाल चढ़ाते हुए ॐ ऋणमुक्तेश्वर महादेवाय नम: मंत्र का जाप करना चाहिए।

मंगलवार को हनुमान जी की पूजा - मंगलवार को विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करें। मस्तक का सिंदूर लेकर सीता माता के चरणों में अर्पित करें और मनोकामना पूरी होने की प्रार्थना करें।

मंगलवार को शनि दोष निवारण-काली उड़द, कोयला और सिक्के की पोटली बनाकर उसे नदी में प्रवाहित करें। हनुमान मंदिर में जाकर राम नाम का जप करें। इससे शनि दोष का प्रभाव कम होगा।

मंगलवार को नकारात्मक ऊर्जा से बचाव-चार मिर्ची नीचे, तीन ऊपर और बीच में नींबू पिरोकर घर या व्यवसाय के दरवाजे पर लटकाएं। यह उपाय नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है।

मंगलवार को नजर दोष निवारण-काले तिल, जौ का आटा और तेल मिलाकर रोटी बनाएं। इसे तेल और गुड़ लगाकर नजर दोष से पीड़ित व्यक्ति पर सात बार घुमाकर भैंस को खिलाएं।

मंगलवार को सफलता के लिए सुंदरकांड पाठ-हनुमान मंदिर में दीपक जलाकर 5 या 11 मंगलवार सुंदरकांड का पाठ करें। यह उपाय सफलता और मनोकामना पूर्ति में सहायक होगा।

मंगलवार को नौकरी या बिजनेस में तरक्की-हनुमान जी की आराधना करें और उनके सामने दीपक जलाएं। यह उपाय नौकरी पाने या व्यापार में वृद्धि के लिए लाभकारी है।

मंगलवार को इंटरव्यू में सफलता-इंटरव्यू पर जाने से पहले स्नान कर हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमान जी की पूजा कर उनसे सफलता का आशीर्वाद मांगें।

मंगलवार को संकटों से मुक्ति-नियमित रूप से मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर जाकर बजरंग बाण का पाठ करें। इससे सभी प्रकार के संकट दूर होंगे।

मंगलवार को मंगल ग्रह का प्रभाव सुधारना-मंगलवार को लाल वस्त्र, गुड़ और चने का दान करें। यह मंगल ग्रह के नकारात्मक प्रभाव को कम करता है।

मंगलवार को स्वास्थ्य और ऊर्जा के लिए-सुबह स्नान के बाद "मंगलमूर्ति मारुति नंदन" का जाप करें। यह शारीरिक और मानसिक ऊर्जा को बढ़ाने में सहायक है।



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story