×

Masik Rashifal May 2024 (मासिक राशिफल मई 2024 ) :मई में कई बड़े ग्रहों का होगा बदलाव,जानिए मासिक राशिफल किस राशि की खुलेगी किस्मत

Masik Rashifal May 2024 (मासिक राशिफल मई 2024 ) :मेष से मीन तक प्रेम धन-समृद्धि, परिवार व व्यवसाय नौकरी के लिए कैसा रहेगा माह, जानिए मासिक राशिफल मई

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 30 April 2024 8:30 AM IST (Updated on: 27 May 2024 10:39 AM IST)
Masik Rashifal May 2024 (मासिक राशिफल मई 2024 ) :मई में कई बड़े ग्रहों का होगा बदलाव,जानिए मासिक राशिफल किस राशि की खुलेगी किस्मत
X

Masik Rashifal May 2024 ( मासि राशिफमई 2024 ) : हिंदू धर्म में पंचांग और ग्रह नक्षत्रों को मानने वाले लोग राशिफल के बारे में भी बहुत अधिक उत्सुक रहते हैं।मासिक राशिफल (Monthly Horoscope) ग्रह गोचर आधारित होता है। इसके आधार पर जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी होती है। उनको जानना होता है कि सप्ताह के 7 दिनों का राशिफल कैसा होगा। साप्ताहिक राशिफल सात दिनों के हर दिन का घटनाओं का फलित होता है। इस माह किस राशि को किस दिन कुछ खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए माह का कौन सा दिन बेहद खास होने वाला है।

मई माह में कई ग्रह अपनी स्थिति बदल रहे हैं। इस माह कई ग्रहों की स्थिति में बदलाव होगा। शादी का मुहूर्त इस नहीं होने से शादी नही होगी। इस माह बुध शुक्र गुरू कई लोगों की जिंदगी में बड़े बदलाव लाएंगे। जानते हैं चंद्र की स्थिति और ग्रहों के इस बदलाव का राशियों पर प्रभाव....

मासिक मई मेष राशिफल ( Aries Monthly Horoscope ) मेष राशि वालों के लिए मई माह में खर्च भी बढ़ सकता है। संबंधों के लिए का माह रोमांटिक है और नई नई खुशियां कर आपके लिए आनेवाला है। व्यवसाय और नौकरी में सामान्य स्थिति बनेगी तो पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगेगा।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) इस जातक आपको अच्छे से अच्छा और ज्यादा से ज्यादा धन लाभ मिल सकता है।कारोबार में अच्छा लाभ हो सकता है
  • सेहत ( Health) जातक इस माह आपके सेहत में धीरे-धीरे सुधार भी आएगा और आप तंदुरुस्त हो पाएंगे
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) जातक इस माह प्रेम संबंध अच्छे रहने वाला है
  • उपाय ( Remedy) इस माह विष्णु जी की आराधना जरूर करें। गरीबों को दान दें।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 21, 23
  • शुभ दिन व रत्न (Lucky Days & Stone) मंगलवार और मूंगा।

मासिक मई वृष राशिफल ( Monthly Taurus Horoscope ) मई में जातक को गुस्सा और क्रोध से काम बिगड़ेगा। बिजनेस ,जॉब सेहत और पढ़ाई के लिए बेहतरीन अवसर दे रहा है। जातक निवेश करें तो भविष्य मे लाभ मिलेगा। उच्च शिक्षा में मेहनत का उच्च परिणाम मिलेगा। अपने दिल की बात किसी खास को बतायेंगे।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) जातक के लिए यह माह सरकारी नौकरी करने वाले जातकों को अच्छे परिणाम की प्राप्ति होगी. आपको अपनी नौकरी में अच्छे परिणाम भी मिलेंगे. आपकी इस महीने पदोन्नति प्राप्त हो सकती है
  • सेहत ( Health) इस माह आपकी सेहत बढ़िया रहेगी, धर्म-कर्म में झुकाव रहेगा।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) आप अगर पढ़ाई कर रहे हैं तो कॉलेज के साथी से प्यार होगा। शादीशुदा है तो ससुराल से प्यार और सम्मान मिलेगा। बच्चों का ख्याल रखें। मांगलिक आयोजन मे ंव्यस्त रहेंगे।
  • उपाय ( Remedy) आप इस माह अष्टमी का व्रत करें। सूर्य नमस्कार और सूर्य को जल दें साथ में जरूरतमंदों की सेवा करें।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 2, 22, 16, 31
  • शुभ दिन व रत्न (Lucky Days & Stone) शुक्रवार और हीरा।

मासिक मई मिथुन राशिफल ( Monthly Gemini Horoscope ) जातक को यह माह सेहत सामान्य रहेगा। और प्रेम में बेहतरीन साथी आपके जीवन को हसीन बना देगा।। बच्चों का ख्याल रखें और मां के साथ वरक्त गुजरेगा।बहसबाजी से बचना चाहिए।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) इस माह जातक का आपके विरोधी कुछ आपके विरुद्ध कर सकते हैं, जिसकी वजह से आप परेशान होकर नौकरी छोड़कर जाने का भी मन कर सकता है. इस दौरान आपको संभालना होगा
  • सेहत ( Health)सेहत सामान्य रहेगा। ज्यादा दौड़धूप से बचें और वाहन संभलकर चलायें।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) इस माह जातक सच्चा प्रेम जातक को खुशमिजाज और जिंदादिल बना देगा। वैवाहिक जीवन में स्थितियां अनुकूल है। शादी के बाद भी किसी ओर की तरफ झुकाव हो सकता है।
  • उपाय ( Remedy) इस माह पूर्णिमा का व्रत और मां लक्ष्मी का पूजन करें और हरी वस्तुआों का दान दें।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 7, 8, 16
  • शुभ दिन (Lucky Days) बुधवार और पन्ना।


मासिक मई कर्क राशिफल (Monthly Cancer Horoscope ) इस माह जातक का काम दूसरों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। व्यवसाय में दूसरों पर विश्वास ना करें और ना ही पार्टनरशिप में करें। यात्रा का योग बन रहा है। घर में मांगलिक आयोजन और संबंधों के लिए यह माह बहुत कुछ लेकर आ रहा है।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) आप कार्य क्षेत्र में आपको सहयोगियों से आपको बहुत मदद मिलेगी. जो लोग छोटे पदों पर है उन्हें नौकरी में बदलाव मिल सकता है.
  • सेहत ( Health) इस माह आंखों में जलन से परेशान रहेंगे। चोट-चपेट लग सकती है। वाहन संभल कर चलाये।मौसमी बीमारियों का आना जाना लगा रहेगा।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) इस माह जातक ऑफिस में सहयोगी से लव के चक्कर में फंस सकते हैं। एक्सट्रा मैरिटेल रिलेशन में दिल लगा लेंगें।
  • उपाय ( Remedy) इस माह रुद्राष्टक का पाठ करें। ।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 2, 8, 30 24।
  • शुभ दिन (Lucky Days) सोमवार और मोती


    मासिक मई सिंह राशिफल (Monthly Leo Horoscope ) यह माह सिंह राशि के जातक आप पर ग्रह मेहरबान रहेंगे। इस माह के लिए ग्रह अनुकूल है। धर्म-कर्म के साथ घर में भौतिक सुख-सुविधाओं पर खर्च करेंगे। नौकरी में नए अवसर मिलेंगे। दोस्तों के साथ मौज-मस्ती से माह की शुरुआत करेंगे। इस माह यात्रा खूब करेंगे।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) जातक बड़े पद पर नौकरी पा सकते हं. व्यापार करने वाले जातकों को इस महीने लाभ मिलेगा. विदेशी माध्यमों के जरिए आपके व्यापार को लाभ मिल सकता है
  • सेहत ( Health) इस माह जातक सेहत का ख्याल रखें, मानसिक रुप से परेशान रहेंगे।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) इस माह जातक निजी संबंधों में उदासीनता रहेगी। निजी संबंधों मे अलगाव वाली स्थिति है। जीवन में नीरसता महसूस होगी। संतान पर ध्यान दें।
  • उपाय ( Remedy) इस माह विष्णु देव की आराधना और भगवान के मंदिर में दर्शन करें।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 24, 28, 30 ।
  • शुभ दिन (Lucky Days) रविवार और माणिक

मासिक मई कन्या राशिफल ( Monthly Virgo Horoscope ) कन्या राशि के जातक विवाह संबंध मधुर रहेंगे, लेकिन प्रेम में भटकाव भी संभव है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।, इस माह जातक आनंद और खर्च करेंगे। बच्चों की किलकारी गुंजेगी। आप पर शिक्षक और माता-पिता गर्व महसूस करेंगे और हर तरफ प्रशंसा करेंगे।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) जातक इस महीने में आपके व्यापार में तेजी आएगी और खूब प्रगति करेगा
  • सेहत ( Health) इस माह जातक सेहत पर ध्यान दें नहीं तो पूरे महीना परेशान रहेंगे। मां का भी ख्याल रखें।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) इस माह जातक पारिवारिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. काम की वजह से आप अपने परिवार को कम समय दे पाएंगे
  • उपाय ( Remedy) इस माह सूर्य देव की पूजा करें, सूर्य देव हर मनोरथ पूरी करेंगी। गरीबों की मदद करें। भिखारियों को भोजन कराएं।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 14, 16, 21
  • शुभ दिन (Lucky Days) बुधवार और पन्ना, पुखराज


मासिक मई तुला राशिफल ( Monthly Libra Horoscope ) तुला राशि के जातक के लिए दोस्तों के साथ मस्ती मनोरंजन करेंगे। काम और व्यवसाय को लेकर अच्छा करेंगे,लेकिन मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है। बाहर जाने से पहले लापरवाह रवैया ना अपनायें। निजी क्षेत्र में लोग आपकी तारीफ करेंगे।

धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) इस माह करियर के दृष्टिकोण से यह महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है

सेहत ( Health) मई का माह कोई इंफेक्शन या एलर्जी का आप शिकार हो सकते हैं। शेष समय ठीक रहेगा।

प्यार- परिवार ( Love& Family) इस माह घर में जरूरी समानों की खरीद कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे।संतान की तरफ से खुशी मिलेगी। प्रेम संबंधों में बस आकर्षण रहेगा।

उपाय ( Remedy) इस माह पशुओं की पूरे माह गौ सेवा करें। लाभ मिलेगा।

शुभ अंक (Lucky Number) 4, 7, 13, 18।

शुभ दिन (Lucky Days) शुक्रवार, नीलम।

मासिक मई वृश्चिक राशिफल (Monthly Scorpio Horoscope ) वृश्चिक राशिफल की मासिक गणना बताती है कि जातक शिक्षा में बदलाव और करियर के चयन के लिए समय अच्छा है। रिश्तेदारो से पीठ पीछे गलत बातें सुनने को मिलेगा। इससे आत्मविश्वास कम होगा।अगर नौकरी में परिवर्तन चाहते हैं तो अच्छा समय है।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career)आपको धन की प्राप्ति हो सकती है. वहीं, कुछ जातकों को सरकारी क्षेत्र से लाभ होने के योग बन सकते हैं
  • सेहत ( Health) इस माह जातक पेच से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) इस माह पारिवारिक व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी. परिवार में प्रेम की भावना बनी रहती है.
  • उपाय ( Remedy) इस माह आप एकादशी का व्रत और पूजन करें, जीवन में सकारात्मक लाभ मिलेंगे।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 9, 18
  • शुभ दिन ( Lucky Days ) मंगलवार व मूंगा।

मासिक मई धनु राशिफल ( Monthly Sagittarius Horoscope ) मई माह के धनु राशिफल की गणना बताती हैं कि इस राशि के जातक जातक के लिए यह माह आपके प्रेम जीवन के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा।आर्थिक रूप से बड़ा लाभ मिलने की संभावना हैं। परीक्षा की तैयारी में ध्यान भटक सकता हैं। व्यवसाय में उन्नति संभव है।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career ) इस माह आपको अच्छे से अच्छा और ज्यादा से ज्यादा धन लाभ मिल सकता है. कारोबार में अच्छा लाभ हो सकता है. निजी प्रयासों से आप धन अर्जित करने में कामयाब रहेंगे
  • सेहत ( Health ) इस माह जातक आपके सेहत में धीरे-धीरे सुधार भी आएगा और आप तंदुरुस्त हो पाएंगे
  • प्यार- परिवार ( Love& Family ) इस माह जातक प्रेम संबंध अच्छे रहने वाला है. भले ही महीने के बीच में इसमें आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ता है
  • उपाय ( Remedy ) इस माह में आप जागरण और मांगलिक आयोजन करेंगे। दुर्गा सप्तशती का पाठ करेंगे।
  • शुभ अंक ( Lucky Number ) 10,12, 22
  • शुभ दिन ( Lucky Days ) गुरुवार

मासिक मई मकर राशिफल ( Monthly Capricorn Horoscope ) मकर राशिफल के अनुसार इस माह में जातक के प्रेम व वैवाहिक संबंधों में घनिष्ठता और अंतरंगता बढ़ेगी। पूरे माह काम का बोझ रहेगा। नौकरी की तलाश खत्म होगी तो निसंतान को संतान मिलेगी। कहीं जाने का मन बना लिया तो बेफिक्र होकर जाये।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career ) इस माह इस महीने आपको धन लाभ का कोई इशारा मिल रहा हो तो उसे नहीं छोड़े. उसके लिए हर संभव प्रयास करें
  • सेहत ( Health) इस महीना अगर आप किसी बीमारी से लंबे समय से पीड़ित है तो उससे आपको निजात मिल सकती है
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) इस माह विवाहित जातकों के लिए अनुकूल रहने वाला है. आप अपने जीवनसाथी के साथ अच्छा व्यवहार करें
  • उपाय ( Remedy) इस माह रोज कुत्ते को रोटी देना ना भूले और मंगवार को सुंदर कांड पढ़ें।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 16, 23, 26, 30,31
  • शुभ दिन (Lucky Days) शनिवार और नीलम

मासिक मई कुंभ राशिफल ( Monthly Aquarius Horoscope ) कुंभ राशिफल के अनुसार इस राशि के जातक पर इस माह निजी हो या खास संबंध बहुत सहजता से ख्याल रखें। निवेश में सतर्क रहें, लेकिन बिजनेस और नौकरी के लिए दिन और माह अनुकूल रहेगा। विद्यार्थियों के लिए समय उत्तम है बस फायदा उठायें।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) इस माह जातक आपको कई मामलों में सफलता मिल सकती है. आमदनी में बढ़ोतरी होने के योग हैं
  • सेहत ( Health) सेहत में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकती है
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) इस माह जातक निजी संबंधों में मजबूती लेकर आ रहा है। वैवाहिक जीवन में इस माह अच्छा गुजरेगा, लेकिन प्रेम संबंधों के लिए सावधान रहने की जरूरत है। कुछ भी हो सकता है।
  • उपाय ( Remedy) हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ पूरे माह करें।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 10, 14, 16, 22
  • शुभ दिन (Lucky Days) बुधवार।

मासिक मई मीन राशिफल ( Monthly Pisces Horoscope ) मीन राशिफल की मासिक गणना के अनुसार यह माह परेशानी, चिंता, तनाव,और अशांति के साथ प्यार और सौहार्द्र लेकर आ रहा है। बिजनेस में कर्मी आपकी चपत लगायेंगे।। नौकरी में सहयोगी से तनाव भी मिल सकता है। घर में मां का ख्याल रखें।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) इस माह जातक अच्छा रहने वाला है. इस महीने आप काम में ज्यादा व्यस्त रहने वाले हैं. वैवाहिक जीवन बिता रहे जातकों के लिए यह महीना बेहतर रहने वाला है
  • सेहत ( Health) जातक स्वास्थ्य इस माह त्योहारों की वजह से खान पान में संतुलन बिठाने की खास जरूरत है। किडनी पेशेंट अपना ख्याल रखें, वरना परेशान हो सकते हैं।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) जातक इस माह आपका वैवाहिक जीवन खुशहाली से भरा रहेगा.
  • उपाय ( Remedy) इस राशि के जातक हर दिन पक्षियों को दाना दें और असहायों को भोजन करायें।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 3, 7
  • शुभ दिन (Lucky Days) गुरुवार, रविवार

राशिफल ज्ञान


क्या राशिफल सही होता है?

हम जो भी राशिफल देते है वो सामान्य दैनिक राशिफल ग्रहों की सटिक गणना पर आधारित होता है। जो नाम के आधार पर होता है। लेकिन दुनियाभर में करोड़ों लोगों के एक नाम और एक राशियां होती है तो जरूरी नहीं की फलादेश भी एक हो। यहां जो राशिफल दी जाती है वह सामान्य भविष्यफल है। किसी भी जातक को अपने भविष्य का सही फलादेश जन्म राशि नाम और जन्म तारीख और कुंडली के लग्न में स्थित ग्रह और राशि के आधार पर सटीक जानकारी ले सकते हैं।

राशिफल क्या होता है?

ज्योतिष विज्ञान की वह विधा जिसमें जातक के नाम राशि और ग्रहों के गोचरी की स्थिति को देखकर भविष्यवाणी की जाती है, उसे राशिफल कहते हैं। राशिफल के जरिए हम दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक घटनाओं की जानकारी लेते हैं। इसके लिए हर दिन 9 ग्रहों और 27 नक्षत्रों की गणना और चंद्रमा की राशि में स्थिति के आधार पर 12 राशियों की भविष्यवाणी की जाती है। ये 12 राशियां इस प्रकार है- मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुम्भ व मीन। इनके फलादेश को राशिफल कहते हैं।

क्या राशिफल नाम के अनुसार है?

न्यूजट्रैक.कॉम पर हम हर रोज दैनिक राशिफल देते हैं। जो नाम पर आधारित होता है। यह कुंडली में लग्न के अनुसार जन्म राशि होती है, लेकिन जिसे अपनी जन्मराशि का ज्ञान न हो वह अपने नाम से भी दैनिक फलादेश देख सकते हैं।

राशिफल की गणना किस पर आधारित है?

जो दैनिक राशिफल दी जाती है वह चंद्र राशि पर आधारित होती है। वैसे तो बहुत से लोगों की एक राशि होती है, इसलिए दैनिक राशिफल एक सामान्य भविष्यवाणी होती है। अगर अपने भविष्य की सटीक जानकारी जाननी हो तो आप कुंडली में स्थित ग्रह-गोचर स्थिति, लग्न भाव, करण, योग, नक्षत्र और ग्रहों की युति को जानकर किसी भी योग्य ज्योतिषविद से पता लगा सकते है। लेकिन इसके लिए जरूरी है आपको जन्म तारीख, स्थान और समय का सही पता तो सही फलादेश मिलेगा।

Masik Rashifal May 2024 , मासिक मई राशिफल ,May 2024 Ka masik Rashifal, monthly Rashifal love, monthly Rashifal business, monthly Horoscope Astrology Remedies , मासिक लव राशिफल, मासिक मीन राशिफल, मासिक कुंभ राशिफल, masik Rashifal ki bhavishyavani


Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story