TRENDING TAGS :
Mesh Rashi 17 September 2021 : जातक को कारोबार में धन लाभ के अवसर मिलेंगे, जानिए आज का राशिफल
Mesh Rashi 17 September 2021 : आज के दिन जातक माता-पिता के साथ धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं । घर में नए मेहमान के आने की संभावना है। आपका मन खुश रहेगा । जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बना रहेगा ।
Mesh Rashi 17 September 2021
17 September 2021 Rashifal आज का मेष राशिफल : मेष राशि वालों के लिए आज के दिन जातक माता-पिता के साथ धार्मिक स्थल पर जा सकते हैं । घर में नए मेहमान के आने की संभावना है। आपका मन खुश रहेगा । जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बना रहेगा ।
- मेष राशि धन-संपत्ति (Money) मेष राशि के जातक कारोबार में धन लाभ के अवसर मिलेंगे। मेष राशि के जातक की नौकरी में ट्रांसफर होगा।
- मेष राशि सेहत (Health) मेष राशि वाले जातक सेहत सामान्य रहेगा।
- मेष राशि प्यार (Love) मेष राशि वाले जातक के निजी संबंधों में मधुरता की स्थिति और मज़बूत रहेगी।
- मेष राशि परिवार (Family) मेष राशि के जातक परिवार में सुख-शांति का अनुभव करेंगे।
- मेष राशि पूर्वाभास (Forecast) मेष राशि वाले समाज में मान- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
- मेष राशि शुभ अंक (Lucky Number) 3
- मेष राशि का टिप्स- मेष राशि वाले आज मंदिर में फल दान करें, आपके साथ सब कुछ अच्छा होगा ।
राशिफल ज्ञान
क्या राशिफल सही होता है?
हम जो भी राशिफल देते है वो सामान्य दैनिक राशिफल ग्रहों की सटिक गणना पर आधारित होता है। जो नाम के आधार पर होता है। लेकिन दुनियाभर में करोड़ों लोगों के एक नाम और एक राशियां होती है तो जरूरी नहीं की फलादेश भी एक हो। यहां जो राशिफल दी जाती है वह सामान्य भविष्यफल है। किसी भी जातक को अपने भविष्य का सही फलादेश जन्म राशि नाम और जन्म तारीख और कुंडली के लग्न में स्थित ग्रह और राशि के आधार पर सटीक जानकारी ले सकते हैं।
राशिफल क्या होता है?
ज्योतिष विज्ञान की वह विधा जिसमें जातक के नाम राशि और ग्रहों के गोचरी की स्थिति को देखकर भविष्यवाणी की जाती है, उसे राशिफल कहते हैं। राशिफल के जरिए हम दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक घटनाओं की जानकारी लेते हैं। इसके लिए हर दिन 9 ग्रहों और 27 नक्षत्रों की गणना और चंद्रमा की राशि में स्थिति के आधार पर 12 राशियों की भविष्यवाणी की जाती है। ये 12 राशियां इस प्रकार है- मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुम्भ व मीन। इनके फलादेश को राशिफल कहते हैं।
क्या राशिफल नाम के अनुसार है ?
न्यूजट्रैक.कॉम पर हम हर रोज दैनिक राशिफल देते हैं। जो नाम पर आधारित होता है। यह कुंडली में लग्न के अनुसार जन्म राशि होती है, लेकिन जिसे अपनी जन्मराशि का ज्ञान न हो वह अपने नाम से भी दैनिक फलादेश देख सकते हैं।
राशिफल की गणना किस पर आधारित है?
जो दैनिक राशिफल दी जाती है वह चंद्र राशि पर आधारित होती है, ज्योतिषविद से पता लगा सकते है। लेकिन इसके लिए जरूरी है आपको जन्म तारीख, स्थान और समय का सही पता तो सही फलादेश मिलेगा।
17 September 2021 Ka Mesh Rashifal, आज का राशिफल 17 September 2021 , 17 सितंबर का राशिफल, Aaj Ka Rashifal, Daily Rashifal, Today's aries Rashifal,