×

Hanuman ji Morning Mantra : हनुमान जी के ये मंत्र देते हैं चमत्कारी लाभ, होता है हर कष्ट का निदान, मिलती है अपार सफलता

Hanuman ji Morning Mantra : मंगलवार (Tuesday) हनुुमान जी (Hanuman ji) यानि बजरंगबली को प्रसन्न करने लिए सबसे उत्तम है। आप किसी भी परेशानी में हो अगर सच्चे मन से बजरंगबली को याद करें और कुछ कल्याणकारी मंत्रों का जप करें तो निश्चय ही कलयुग का साक्षात देव बजरंगबली आपका कल्याण करेंगें।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 16 Aug 2022 1:15 AM GMT (Updated on: 16 Aug 2022 6:29 AM GMT)
Morning Mantra Hanuman ji
X

सांकेतिक तस्वीर, सौ. से सोशल मीडिया

Morning Mantra Hanuman ji

मॉर्निग मंत्र हनुमान जी

सप्ताह के हर दिन की शुरुआत ईश्वर की वंदना से करने से दिन अच्छा जाता है। इसके लिए सप्ताह के सात दिन देवताओं के लिए निर्धारित है। इन्ही में एक हैं मंगलवार (Tuesday) का दिन जो हनुुमान जी (Hanuman ji) यानि बजरंगबली को प्रसन्न करने लिए सबसे उत्तम है। वैसे तो किसी भी दिन दिल से ईश्वर को याद करे तो वह हमें रास्ता अवश्य दिखलाते हैं। हमारा हर दिन अच्छा गुजरें इसके लिए हर दिन नित्यकर्म से निवृत होकर कुछ सरल मंत्रों का जाप और हनुमानजी का भी ध्यान करने से सफलता का मार्ग खुलता है।

हनुमान जी का मूल मंत्र

हनुमानजी का एक नाम बजरंगबली है , जो वज्र है जिसका अर्थ है, जिसके पास हीरे (वज्र) जैसा शरीर (कोण) है जिसे तोड़ा नहीं जा सकता। बलि का अर्थ है जिसके पास शक्ति है । इसलिए,हनुमान एक महान शरीर के साथ इतने शक्तिशाली हैं।

जानते हैं बजरंग बली के मंत्र के सरल मंत्र है जो करते हैं हम सबकी जिंदगी में चमत्कार।


सांकेतिक तस्वीर, सौ. से सोशल मीडिया

हनुमान जी का मूल मंत्र

ओम ह्रां ह्रीं ह्रं ह्रैं ह्रौं ह्रः॥ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्। ओम हं हनुमंताय नम:. ओम नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।

हनुमान जी को खुश करने के लिए ये सिद्ध मंत्र बेहद खास है। इससे हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होते हैं। साथ ही समय को अनुकूल, सुख-समृद्ध भी कर देते हैं। शास्त्रों में हर संकट की काट के लिए हनुमान उपासना का महत्व है।

हनुमान जी के सिद्ध मंत्र: भय नाश के लिए

ॐ हं हनुमंते नम: ,

ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट।

महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते। हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।।

ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।

हनुमान जी संकट दूर करने के लिए मंत्र

ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा!

हनुमान जी के कर्ज से मुक्ति के लिए मंत्र

कर्ज से मुक्ति के लिए मंत्र ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।

हनुमान जी के सभी बाधाओं से मुक्ति के लिए मंत्र

आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर। त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात।

अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं, दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।। सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं, रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि ।।

हनुमान जी के चौतरफा संकटों से छुटकारा के लिए मंत्र

आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर! त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात!!

हनुमान जी के इस मंत्र जाप से बहुत लाभ मिलता है। शिव मंदिर में जाकर निम्न हनुमान मंत्र का रुद्राक्ष की माला से जाप करें।


ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय- ...

नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः ...

ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा। ...

मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन। ...

मंगल भवन अमंगलहारी द्रवहु सो दशरथ अजिर विहारी। ...

ऊं हं हनुमते नम:

सांकेतिक तस्वीर, सौ. से सोशल मीडिया

इसके अलावा सुबह उठते ही इन मंत्रों को पढ़ने से दिन तो अच्छा गुजरता है किस्मत भी चमकती है। तो सबसे पहले बिस्तर से उठते ही अपने दोनों हाथों को आपस में रगड़ कर चेहरे पर लगाएं और दिए गए 3 मंत्रों में से किसी भी 1 मंत्र को हर जाप करें।। आपको हर काम में सफलता मिलने लगेगी।

मंगलम् भगवान विष्णु, मंगलम् गरुड़ध्वज।

मंगलम् पुण्डरीकांक्षम्, मंगलकाय तनो हरि।।

कहते हैं कि हाथ की हथेलियों में देवताओं का वास होता है और सुबह-सुबह अपने दोनों हाथ को देखते हुए उन मंत्रों का जाप करते हैं तो हर काम सफलता मिलती है। दुश्मन भी कम होते हैं।

कराग्रे वस्ते लक्ष्मी, कर मध्ये सरस्वती।

करमूले गोविंदाये, प्रभाते कर दर्शनम्।।

गुरु र्ब्रह्मा, गुरु र्विष्णु, गुरुदेवो महेश्वर।

गुरु साक्षात् परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नम:।।

साथ में करें हर रोज बजरंगबली का ध्यान

ऐसे करें हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपाय ..

हनुमान जी की कृपा पाने के लिए इन मंत्रों के साथ मंगलवार का उपवास करें। यदि 11 मंगलवार का उपवास आप रखें और हनुमान जी का दर्शन करें तो आपको सभी प्रकार के कर्जों से मुक्ति मिल जाएगी। .इसके लिए रोज पूजा के समय बजरंग बली को सिंदूर से पूजा करें।

  • वट का पेड़ का 11 पत्ता हनुमान जी को राम नाम लिखकर चढ़ायें।
  • पान का बीड़ा मंगलवार शनिवार या किसी भी खास तिथि को हनुमान मंदिर में चढ़ायें।
  • हनुमान जी को चमेली और गुलाब की माला चढ़ाने से जल्दी कृपा बरसती है।
  • बूंदी का प्रसाद हनुमान जी को चढ़ाये और बांटे।
  • हनुमान जी को सरसों के तेल का दिया




Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story