TRENDING TAGS :
Mulank Rashifal 11 March 2024: मूलांक 2 वाले रहें सावधन 3 को भी रहना होग सतर्क,जानिए आज का अंक ज्योतिष राशिफल
Mulank Rashifal 11 March 2024: 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए आज का अंक ज्योतिष राशिफल
Mulank Rashifal 11 March 2024 : ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।
1 अंक(1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं।आज जीवनसाथी को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं। मन अशान्त रहेगा। स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है। परिश्रम की अधिकता रहेगी।कुछ लोगों की आय में वृद्धि करायेगा। परिवार की दृष्टि से यह समय अच्छा है। किसी अधिकारी के सहयोग से पुराना कार्य पूर्ण होगा। जातको को पदोन्नति की सम्भावना है।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज शनि मंदिर में दीप जलाये।
2 अंक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज वस्त्रों के प्रति रूझान बढ़ेगा। बातचीत में संयत रहें। नौकरी में अफसरों से मतभेद बढ़ सकते हैं। यात्रा लाभप्रद रहेगी।स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल नहीं है। जो लोग व्यापार के क्षेत्र मेेें है उनमें से अधिकतर की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। धन के निवेश करने में सावधानी बरतें।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज पीपल के वृक्ष में परिक्रमा में करें, रिश्ते बनेंगे।
3 अंक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।आज क्रोध से बचें। किसी मित्र के सहयोग से धनार्जन के साधन बन सकते हैं। आय में वृद्धि होगी।परिवार में तनावपूर्ण माहौल रहेगा। सन्तान को कष्ट हो सकता है, परन्तु अचानक कुछ धन लाभ हो सकता है। इन दिनों कहीं पर हस्ताक्षर आदि करने में सावधानी रखें।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज सुन्दरकाण्ड का पाठ करें।
4 अंक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )
अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं।आज का दिन बच्चों को स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या रहेगी। कार्य व व्यापार में वृद्धि होगी। धन आयेगा लेकिन तेजी से खर्च भी होगा। नवयुवकों को प्रेम से सम्बन्धित कोई प्रस्ताव आ सकता है।मानसिक शान्ति रहेगी। सन्तान के स्वास्थ्य में सुधार होगा। खर्च बढ़ेंगे। रहन-सहन कष्टमय हो सकता है
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज घर के मंदिर को फूलों से सजाये तो लक्ष्मी की कृपा बरसेगी।
5 अंक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं। आज का दिन नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। किसी बड़े काम के होने से प्रसन्नता रहेगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। सुख के साधन जुटेंगे। नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा। कारोबार में वृद्धि होगी।शैक्षिक एवं बौद्धिक कार्यों में सफलता मिलेगी। खर्चों की अधिकता भी रहेगी।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं।
6 अंक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। आज का दिन खर्च हो सकता है। कर्ज लेना पड़ सकता है। निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। अकारण विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। यात्रा में सावधानी आवश्यक है।आत्मसंयत रहें। क्रोध के अतिरेक से बचें। मित्रों के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज शनिदेव की पूजा करें तो धन लाभ मिलेगा।
7 अंक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। रुका हुआ पैसा मिल सकता है। धन प्राप्ति सुगम होगी। किसी बड़े काम को करने की इच्छा बनेगी। कारोबार अच्छा चलेगा। रोजगार में वृद्धि होगी। आशा-निराशा के मिश्रित भाव मन में रहेंगे। नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं। आय में वृद्धि होगी।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज गाय को केला खिलाएं।
8 अंक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं आज शुभ समाचार प्राप्त होंगे। यात्रा सफल रहेगी। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। घर में अतिथियों का आगमन होगा। व्यय होगा। नए मित्र बनेंगे।जीवनसाथी को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं। नौकरी में कार्यक्षेत्र का विस्तार तथा स्थान परिवर्तन की सम्भावना बन रही हैं।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज पीपल के पेड़ की पूजा करें।
9 अंक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं।आज किसी अपने व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। बुरी खबर मिल सकती है। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। व्यर्थ भागदौड़ रहेगी। नौकरी में कार्यभार रहेगा। दूसरे अधिक अपेक्षा करेंगे। धैर्य रहें। धैर्यशीलता में कमी आयेगी। बातचीत में भी संयत रहें। धन की स्थिति में सुधार होगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज हनुमानजी की पूजा करें। उपाय लिखना
अंक ज्योतिष में मूलांक
अंक ज्योतिष में मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...
मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।
भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।
नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।
बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।