TRENDING TAGS :
Mulank Rashifal 21 April 2024: इन मूलांक वालों के जीवन में आएगा तूफान,जानिए लकी नंबर और रंग, आज का अंक राशिफल
Kal Ka Mulank Rashifal 21 April 2024:1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए आज का अंक ज्योतिष राशिफल
Mulank Rashifal 21April 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।
21 April 2024 Ke Liye Bhagyashali Ank (21 अप्रैल 2024 के लिए भाग्यशाली अंक)
1 मूलांक (1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं। आज (Aaj Ka Mulank Rashifal) भावनात्मक पलों का आनंद लेंगे क्योंकि आप अपने साथी से खुलकर बातें करेंगे। रोमांटिक जीवन के लिए आपने प्रेमी से विचारों को साझा करें। शत्रुओं से सतर्क रहें।
शुभ अंक – 19
रंग – लाल
आज का 1 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज मां दुर्गा के बीज मंत्रों का जाप करें।
2 मूलांक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज(Aaj Ka Mulank Rashifal) अपने आत्मविश्वास और व्यक्तित्व के बल पर किसी खास को आकर्षित कर सकते हैं। इस समय अपने दिलबर को समझने की कोशिश करें। ज्यादा तनाव न लें।
शुभ अंक – 2
शुभ रंग -सफेद
आज का 2 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज मां दुर्गा की विधिवत पूजा और व्रत करें।
3 मूलांक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं। आज(Aaj Ka Mulank Rashifal)पने साथी से दिल की बातें करेंगे। कार्यों में व्यस्तता के कारण कम वक्त मिलेगा।विचारों का समर्थन दुनिया भी करेगी खासकर वो लोग जो आपके लिए सब कुछ हैं। आज आपका दिन सुखद रहेगा।
शुभ अंक –3
शुभ रंग – पीला
आज का 3 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज घर में शमी व तुलसी कै पौधा घर लाएं
4 मूलांक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )
अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं। आज ((Aaj Ka Mulank Rashifal) लाइफ में अकेले नहीं हैं आपका परिवार और पार्टनर आपके साथ है। अवसरों का फायदा उठायें और हर पल को खुल कर जिएं। यात्राएं आपके बीच के मतभेदों को दूर करेंगी। दिल में उठा रहा तूफान थमेगा। लव कपल को सुकून मिलेगा।
शुभ अंक – 13
शुभ रंग – लाल
आज का 4मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज जातक गरीबों को भोजन कराएं।
5 मूलांक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं। आज(Aaj Ka Mulank Rashifal)आज आप अपने पार्टनर के साथ करीब महसूस करेंगे और रोमांटिक पल आपको रोमांचित कर देंगे। आज आप नए संबंधों को बनाने और पुराने संबंधों को और भी मजबूत करने का प्रयास कर सकते हैं।
शुभ अंक – 23
शुभ रंग –हरा
आज का अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज 2 कपूर बेडरूम में बिस्तर के पास छुपा कर रखेंगे तो लाभ मिलेगा।
6 मूलांक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। आज(Aaj Ka Mulank Rashifal) आपको अपने साथी की बातें अच्छी लगेंगी। रोमांटिक और अंतरंग क्षण भी आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं। वहीं इस राशि के जातकों को कुछ घरेलू मामलों में ज्यादा समय बीत सकता है। ऐसे में धैर्य से इन समस्याओं को सुलझाएं।
शुभ अंक – 15
शुभ रंग – पर्पल
आज का 6 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज हनुमानजी की आराधना करें।
7 मूलांक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज (Aaj Ka Mulank Rashifal)से अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए आज का दिन शानदार है। अपने साथी से दिल खोल कर बात करें। अगर विवाह के इच्छुक हैं तो अभी थोड़ी प्रतीक्षा करें।
शुभ अंक –16
शुभ रंग – गहरा
आज का 7 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज हनुमानजी की आराधना करें।
8 मूलांक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं आज (Mulank Ka Rashifal)जो किसी अफेयर में नहीं है वे इस समय का मज़ा खुल कर लें। टूटा रिश्ता आपको परेशान कर सकता है लेकिन याद रखें जो भी होता है अच्छे के लिए होता है। किसी मित्र से मुलाकात होगी।
शुभ अंक – 8
शुभ रंग -गुलाबी
आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज केले के पेड़ की पूजा करें।
9 मूलांक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं।आज (Aaj Ka Mulank Rashifal) आपका रोमांस आपके रिश्ते को ऊंचाइयों तक पहुंचा देगा। अपने साथी की ओर आकर्षित महसूस करेंगे। अगर आप लाइफ पार्टनर खोज रहे है तो आपकी खोज अब खत्म होती है। परिवार के लोगों के साथ बहस हो सकती है।
शुभ अंक –3
शुभ रंग – हरा
आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करे
अंक ज्योतिष में मूलांक
अंक ज्योतिष में मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...
मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।
भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।
नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।
बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।
21 April 2024 Ke Liye Bhagyashali Ank Date oF Birth Today Prediction 21-april-2024, 21 April 2024 Aaj Ka Mulank Rashifal,Mulank Rashifal 21 April 2024, 21 April -2024 ka Ank Rashifal hindi ,aaj ka ank rashifal 21April 2024 in hindi, Aaj ka Ank Jyotish Rashifal 21April 2024 Ank Jyotish 21 April 2024 ka Rashifal -Ravivar Mulank prediction,आज का अंक ज्योतिष राशिफल, आज का दिन कैसा रहेगा,Mulank Rashifal, 3 मूलांक , 1 मूलांक , 2 मूलांक, 4 मूलांक , 5 मूलांक , 6 मूलांक, 7 मूलांक , 8 मूलांक , 9 मूलांक,Mesh Rashi, Vrish Rashi, Mithun Rashi ,Kark Rashi , Singh Rashi , Kanya Rashi, Tula Rashi, Vrishchik Rashi, Dhanu Rashi, Makar Rashi, Kumbh Rashi, Meen Rashi,
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।