×

Mulank Rashifal 21 March 2024:1 से 9 अंक वाले किसका भाग्य रहेगा बलवान, जानिए अंक ज्योतिष राशिफल

Kal Ka Mulank Rashifal 21 March 2024:1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए आज का अंक ज्योतिष राशिफल

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 20 March 2024 3:06 PM IST
Mulank Rashifal 21 March 2024:1 से 9 अंक वाले किसका भाग्य रहेगा बलवान, जानिए अंक ज्योतिष राशिफल
X

Mulank Rashifal 21 March 2024 : ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।

1 अंक(1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं।आजसेहत थोड़ी कमजोर हो सकती है। आय के स्रोतों में कमी के कारण परेशान होना पड़ेगा। दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप करना आपको भारी पड़ सकता है। (Mulank Ka Rashifal) मन में कुछ शंका पनपती रहेंगी। ज्यादा मसालेदार और गरम भोजन का सेवन न करें। अपने काम की गुणवत्ता पर ध्यान दें।है।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज सूर्य मंत्र से दिन की शुरूआत करें।

2 अंक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज काफी सजग रहेंगे। लोग आपसे काफी कुछ सीखने का प्रयास करेंगे। धन की बढ़ती आवक के कारण आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा। (Mulank Ka Rashifal) जीवनसाथी को आप आज काफी समय देंगे। सारे काम आपके मन के अनुसार की होते नजर आयेंगे।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज शिव भगवान को जल दें।

3 अंक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।आज आर्थिक लेन-देन के लिये दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। (Aaj Ka Rashifal) उच्च अधिकारियों से आपको मदद मिलेगी। आपका मनोबल बढ़ा हुआ रहेगा। छात्रों का मन पढ़ाई में लगेगा। भाई-बहनों के साथ आपके सम्बन्ध मधुर रहेंगे।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज केले के पेड़ की पूजा करें।

4 अंक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )

अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं।आज का दिन व्यावसायिक अनुबन्ध का ऑफर आ सकता है। ऑनलाइन पेमेंट के दौरान परेशानी आने की सम्भावना है। क्रोध व उत्तेजना पर नियन्त्रण रखें। (Mulank Ka Rashifal)मन में प्रसन्नता और उत्साह का भाव रहेगा। जीवन के प्रति सकारात्मकता बढ़ेगी। पेटदर्द जैसी समस्या हो सकती है।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज राहु बीज मंत्र का जाप करें।

5 अंक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं। आज का दिन अनजान लोग स्वाभिमान को चोट पहुँचा सकते हैं। माता-पिता आप पर काफी विश्वास जतायेंगे। (Mulank Ka Rashifal)लाइफ पार्टनर के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे। आपको किसी समारोह से आमन्त्रण मिल सकता है। अनावश्यक बहसबाजी से दूर रहें।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज गणेश चालीसा का पाठ करें शांति बनी रहेगी।

6 अंक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। आज काम पूरा करने पर आपका फोकस रहेगा। कड़ी धूप में जानें से बचें वरना सिरदर्द जैसी समस्या हो सकती है। नवीन योजनाओं पर काम कर सकते हैं।(Mulank Ka Rashifal)अनुभवी लोगों से सलाह लेना लाभप्रद होगा। आयात-निर्यात सम्बन्धित कार्यों में अच्छी प्रगति होगी।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज मां लक्ष्मी का ध्यान करें, समृद्धि बढ़ेगी।

7 अंक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज जीवनसाथी के साथ मूवी देखने का प्लान कर सकते हैं।(Mulank Ka Rashifal) अपने रुके हुए प्रोजेक्ट्स को काफी तेजी से आगे बढ़ायेंगे। साहित्य और फिल्म क्षेत्र से जुड़े लोगों की प्रसिद्धि बढ़ेगी। यात्रा कर सकते हैं।।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज केतु बीज मंत्र का जाप करें।

8 अंक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं आज जीवनशैली में बदलाव करना पड़ेगा। बेहतर परिणामों के लिये आपको अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। (Mulank Ka Rashifal) भोजन करने में मन नहीं लगेगा। कमर दर्द को लेकर समस्या हो सकती है। महत्वपूर्ण कार्य लंबित हो सकते हैं।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज शनिदेव के नाम पर दान करें, लाभ मिलेगा।

9 अंक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं।आज रुचि के अनुसार कार्य करना पसन्द करेंगे। गृह निर्माण कार्य में आ रही बाधा दूर होगी।(Mulank Ka Rashifal) तकनीकी सम्बन्धी विधा को आप सीखने का प्रयास करेंगे। घरेलू उपयोग के लिये वस्तुओं को खरीद सकते हैं। अध्यात्म और धर्म में रुचि लेंगे।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज सुंदरकांड का पाठ करें गरीबी दूर होगी

अंक ज्योतिष में मूलांक


अंक ज्योतिष में
मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...

मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।

भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।

नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।

बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story