TRENDING TAGS :
Mulank Rashifal 2 April 2024: मंगलवार को 1 से 9 अंक में किसे मिलेगा सरप्राइज, जानिए आज का अंक ज्योतिष राशिफल
Kal Ka Mulank Rashifal 2 April 2024: 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए आज का अंक ज्योतिष राशिफल
Mulank Rashifal 2 April 2024: : ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।
Kal Ka Mulank Rashifal 2 April 2024( कल का मूलांक राशिफल 2 अप्रैल 2024)
1 अंक(1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं। आज ( Mulank Ka Rashifal)बजट बनाकर चलने से लाभ होगा। कार्यक्षेत्र पर काम में मन नहीं लगेगा। सेहत को नज़रअंदाज़ ना करें। परिवार में शांति का माहौल रहेगा। किसी यात्रा पर जाना मज़ेदार साबित होगा। किसी प्रॉप्रर्टी डील को इग्नोर करना मुश्किल होगा। कोई आपकी तरफ आकर्षित हो सकता है।
शुभ अंक – 15
शुभ रंग – केसरिया
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज मेन दरवाजे पर पानी गिरायें।
2 अंक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज( Mulank Ka Rashifal) अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं। किसी अफेयर को लेकर गंभीर हो सकते हैं। सेहतमंद रहने के लिए व्रत करें। जीवनसाथी की किसी बात को मानने से पछतावा होगा। विदेश में पढ़ाई के छात्रों को स्कॉलरशिप मिल सकती है। विलासितापूर्ण जीवन जीने के शौकीन लोगों के लिए दिन अच्छा है। आज आपका साथी थोड़ा संवेदनशील हो सकता है।
शुभ अंक – 17
शुभ रंग – सी ग्रीन
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज गेहूं का दान करें। मान- सम्मान बढ़ेगा।
3 अंक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं। आज (Mulank Ka Rashifal) धन लाभ होने से आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। प्रोफेशनल्स को नए मौके मिल सकते हैं। बीमारियों से दूर रहने के लिए व्यायाम ज़रूर करें। विवाह योग्य लोगों के शादी के योग बन रहे हैं। पढ़ाई में कुछ समस्याएं हो सकती हैं। कोई आपकी निज़ी समस्याओं को सुलझान में मदद करेगा। प्रेम संबंधों के लिए मेहनत करने की ज़रूरत है।
शुभ अंक – 8
शुभ रंग – वॉयलेट
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज सूर्य और गायत्री मंत्र का जप करते हुए सूर्य को अर्ध्य दें।
4 अंक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )
अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं। आज (Mulank Ka Rashifal) कार्यक्षेत्र पर आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। आज धन के लेन-देन से जुड़ा कोई काम ना करें। सेहत में सुधार के योग हैं। परिवार से मिली अच्छी सलाह आपके काफी काम आएगी। गाडी चलाते समय सतर्क रहें। प्रेम संबंधो के लिए दिन अच्छा रहेगा। किसी रिलेशनशिप को शादी में बदलने की सोच सकते हैं।
शुभ अंक – 11
शुभ रंग – पर्पल
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज गरीबों को वस्त्र दान करें।
5 अंक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं। आज (Mulank Ka Rashifal)किसी चीज़ के लिए पैसों का इंतज़ाम कर लेंगे। कार्यक्षेत्र पर किसी प्रोजेक्ट को समय सीमा में पूरा करना होगा। परिवार के लोग आपकी सफलता पर गर्व करेंगे। किसी दोस्त के साथ यात्रा पर जाना मज़ेदार रहेगा। रहने के लिए उचित घर की व्यवस्था हो जाएगी। एडवेंचर पसंद लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। अपने साथी के साथ समय बिताना पसंद करेंगे।
शुभ अंक – 3
शुभ रंग – मजेंटा
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पढ़ें
6 अंक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। आज (Mulank Ka Rashifal) फिज़ूलखर्चों को कम करने की कोशिश करें। कार्यक्षेत्र पर अपनी प्रतिभा साबित करनी होगी। थकान का अनुभव कर सकते हैं। परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा। प्रतियोगी परीक्षा में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। बचपन के किसी दोस्त से मुलाकात हो सकती है। आपका साथी आपको सपोर्ट करेगा।
शुभ अंक – 18
शुभ रंग – केसरिया
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज घर से निकलते वक्त बड़ोंं का आशीर्वाद जरूर लेकर निकलें।
7 अंक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज (Mulank Ka Rashifal)किसी चीज़ में निवेश से पहले अच्छे से सोच लें। कार्यक्षेत्र पर किसी को लेकर असमंजस महसूस करेंगे। सेहतमंद रहने के लिए जंक फूड का सेवन ना करें। किसी रिश्तेदार से मिलने जा सकते हैं। पढ़ाई में आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। नकारात्मकता को छोड़कर सकारात्मकता पर ध्यान दें। प्रेम संबंधों को मज़बूत करने की कोशिश करें। शुभ अंक – 5 शुभ रंग – ब्लूईश ग्रीन
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज भगवान शिव को मदार का पुष्प अर्पित करें।।
8 अंक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं आज (Mulank Ka Rashifal) धन संबंधित मामलों को लेकर सतर्क रहें। कार्यक्षेत्र पर किसी को काम सिखाने की ज़रूरत है। सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। संयुक्त परिवार में चला आ रहा कंफ्यूज़न दूर होगा। पढ़ाई में आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। आपके चाहने वाले आपके सम्मान में कोई सरप्राइज़ पार्टी दे सकते हैं। किसी रिलेशनशिप को खत्म करना ही अच्छा रहेगा। शुभ अंक – 9 शुभ रंग – पीला
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज हनुमान चालीसा का पाठ करें
9 अंक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं।आज (Mulank Ka Rashifal) किसी चीज़ में किया गया निवेश फायदेमंद रहेगा। सेहत को लेकर किए प्रयासों का सफल परिणाम मिलेगा। परिवार के लोग आपकी ज़रूरतों का ध्यान रखेंगे। खानदानी प्रॉप्रर्टी मिलने के योग हैं। पढ़ाई में एकाग्रता के साथ मेहनत करते रहें। कोई सुनहरा मौका हाथ लग सकता है। अपने साथी के साथ अपनी भावनाएं शेयर करेंगे।
शुभ अंक – 14
शुभ रंग – पीकॉक ब्लू
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज घर में शमी का पौधा जरूर लगाएं।
अंक ज्योतिष में मूलांक
अंक ज्योतिष में मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...
मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।
भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।
नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।
बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।