TRENDING TAGS :
Mulank Rashifal 5 March 2024: 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोगों के लिए धन की स्थिति कैसे रहेगी, जानिए अंक राशिफल
Mulank Rashifal 5 March 2024:1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए आज का अंक ज्योतिष राशिफल
Mulank Rashifal 5 March 2024 : ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।
1 अंक(1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं।आज जीवनसाथी की धार्मिक प्रवृत्ति रहेगी। जिसके कारण धार्मिक आयोजन में मन लगा रहेगा। वाहन आदि सावधानी से चलाएं दुर्घटना होने के योग बनते हैं। व्यावसायिक कारणों से यात्रा संभव है।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज सूर्य को तांबे लोटे से दल चढ़ाएं।
2 अंक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज आपका दिमाग बहुत सक्रिय रहेगा। सभी परिस्थितियों में सही निर्णय ले पाएंगे। मन एवं शरीर में स्फूर्ति बनी रहेगी। आत्मविश्वास बना रहेगा, परंतु अति आत्मविश्वास से बचें। वाणी पर नियंत्रण बनाए रखें नहीं तो नुकसान हो सकता है।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज सूर्य मंत्र का जाप पूरे
3 अंक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।आज परिवार में कोई शुभ कार्य संपन्न हो सकता है। जीवनसाथी से सामंजस्य बनाकर रखें। एक-दूसरे का सम्मान करें, नहीं तो विवाद होने की संभावना है। व्यवसाय साझेदारी में भी सामंजस्य बनाकर रखें नहीं तो एक-दूसरे से मतभेद हो सकते हैं।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज पूजा पाठ करें।
4 अंक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )
अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं।आज का दिन मन में तनाव बना रहेगा। किसी बात को लेकर मन में चिड़चिड़ाहट रहेगी। अधिक क्रोध ना करें। किसी से विवाद हो सकता है। घर में माता का आशीर्वाद लें एवं उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें। किसी गुप्त शत्रु के द्वारा कोई विपरीत परिस्थिति निर्मित हो सकती है। जीवनसाथी से सामंजस्य बनाकर रखें
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज हनुमानजी की पूजा करें
5 अंक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं। आज का दिन संतान को लेकर कुछ चिंता रह सकती है। संतान के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जीवनसाथी के द्वारा भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। व्यवसाय में सफलता प्राप्त होगी एवं नई नीतियों का निर्माण कर सकेंगे। धन की स्थिति मजबूत बनेगी। कोई महत्वपूर्ण यात्रा हो सकती है, उससे लाभ प्राप्त होगा।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज सूर्य को जल चढ़ाएं और 108 बार सूर्यमंत्र का जाप करें।
6 अंक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। आज का दिन धन की स्थिति सामान्य रहेगी। बड़े भाई-बहनों से व्यवहार में सामंजस्य रखें विवाद हो सकता है। परिवार में किसी कार्य पर धन खर्च हो सकता है। धन को लेकर चिंता बनी रहेगी। माता के स्वास्थ्य पर धन खर्च हो सकता है। माता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज मां लक्ष्मी की पूजा करें
7 अंक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आजपनी वाकपटुता से आप अपने कार्यों को सिद्ध कर सकेंगे। धन की स्थिति मजबूत होगी एवं रुका हुआ धन पुनः मिलने के योग हैं। जीवनसाथी का पूर्ण प्रभाव आपके ऊपर रहेगा एवं आज के दिन एक-दूसरे का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। स्थायी संपत्ति के योग बनते हैं।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज रामायण मनका का पाठ करें
8 अंक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं आज जीवनसाथी से सामंजस्य बनाकर रखें विवाद हो सकता है। कार्य क्षेत्र में विशेष ध्यान दें। कोई गुप्त शत्रु आपको नुकसान पहुंचा सकता है। कानून संबंधी मामलों में कठिनाई आ सकती है। किसी विशेष कार्य के लिए यात्रा का योग बन सकता है। वाहन चलाने में सावधानी रखें दुर्घटना का योग बन सकता है।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज सूर्य की आराधना करें।
9 अंक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं।आज जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, परंतु संतान पक्ष को लेकर के जीवनसाथी के विचारों में सामंजस्य बनाए रखें। संतान को लेकर जीवनसाथी से किसी प्रकार का विवाद भी हो सकता है। धन संबंधी कार्य पूर्ण होंगे। रुका हुआ धन मिलने की संभावना है।
अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज किसी से पैसा उधा र मिल सकता है...
अंक ज्योतिष में मूलांक
अंक ज्योतिष में मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...
मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।
भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।
नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।
बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।