×

Naukri Me Promotion Ke Upay: प्रमोशन और सैलेरी में कभी नहीं आएगी बाधा, इनमें से कोई एक उपाय देगा तुरंत लाभ

Naukri Me Promotion Ke Upay: नौकरी में प्रमोशन के उपाय: हर व्यक्ति बिजनेस और नौकरी में नाम कमाना चाहता है, तरक्की और प्रमोशन चाहता है, लेकिन उसकी यह इच्छा पूरी नहीं हो पाती है...

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 3 July 2024 10:27 AM IST (Updated on: 3 July 2024 4:06 PM IST)
Naukri Me Promotion Ke Upay: प्रमोशन और सैलेरी में कभी नहीं आएगी बाधा, इनमें से कोई एक उपाय देगा तुरंत लाभ
X

Naukri Me Promotion Ke Upay: कुछ लोग नौकरी और प्रमोशन चाहते है और नई नौकरी की तलाश में हैं या फिर आप चाहते हैं कि आपको मनचाहा प्रमोशन मिले। इसके लिए कुछ सरल उपाय करके मनचाही सफलता पा सकते हैं। जानते है कुछ उपाय जिन्हें अपनाकर आप नई नौकरी और प्रमोशन पा सकते है...

नौकरी की बाधा दूर करने का उपाय

नौकरी में तरक़्क़ी पाने, नई नौकरी पाने, सैलरी में वृद्धि के लिए एवं मनपसंद स्थानातंरण के अलावा नौकरी में आ रही रुकावटों को दूर करने के लिए अन्य ज़रुरी उपाय

किसी ग़रीब को काले कंबल का दान करें।

पिसी हुई हल्दी को बहते पाने में डालें।

घर से निकलने से पूर्व पहले दाहिना पैर निकालें।

सोमवार को कनिष्ठिका अँगुली में चाँदी की अंगूठी में मोती धारण करें।

सुबह पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाएँ एवं पदोन्नति की कामना करें।

रविवार या मंगलवार के दिन मन में पदोन्नति की कामना करते हुए लाल कपड़े में जटा वाला नारियल बांधें और उसे पूर्व दिशा की ओर बहते हुए जल में प्रवाहित करें।

शुक्ल पक्ष में पड़ने वाले सोमवार के दिन सिद्ध योग में तीन गोमती चक्र को चाँदी के तार में बाँधकर अपने पास रखें।

नौकरी और प्रमोशन के सरल उपाय

यदि आपका काम नहीं बन रहा, मेहनत के अनुरुप प्रमोशन नहीं मिल रहा तो शनिवार के दिन शनि देव की पूरे विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से उन्हें नौकरी में शीघ्र पदोन्नति प्राप्त होगी।

इसके लिए प्रत्येक शनिवार को ब्रह्म मुहूर्त में उठें, इसके बाद सभी नित्य कर्मों से निवृत्त होकर स्नान करें। इसके बाद पूजा स्थल (घर, मंदिर) पर पूजन के लिए विशेष प्रबंध करें।अब पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करें।तिल, तेल और छाया पात्र का दान करें। धतूरे की जड़ धारण करें। सात मुखी रुद्राक्ष धारण करें। शनि मंत्र का जाप करें- “ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनिश्चराय नमः”

सूर्य कुंडली में सम्मान, सफलता, प्रगति एवं उच्च पदों को प्रदर्शित करता है इसलिए नौकरी में प्रमोशन की कामना करने वाले जातकों को रविवार के दिन सूर्य की आराधना करनी चाहिए। इससे उनके राजयोग का निर्माण होगा। इसके लिए सूर्योदय से पहले उठें और अपनी नग्न आँखों से उगते हुए सूरज का दर्शन करें। रोज़ाना सुबह-सुबह सूर्य को तांबे के पात्र से जल अर्पित करें। 12 मुखी रुद्राक्ष धारण करें। बेल मूल धारण करें

आदित्य हृदयम स्तोत्र का जाप करें। सूर्य यंत्र को विधि विधान से स्थापित करें। सूर्य बीज मंत्र का जाप करें- “ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः”। हनुमान जी की आराधना करें।यदि नौकरी-पेशा करने वाले जातकों को जॉब में प्रमोशन नहीं मिल रहा है अथवा उनकी तनख़्वाह में वृद्धि नहीं हो रही है तो उन्हें मंगलवार के दिन हनुमान जी की आराधना करना चाहिए।

मंगलवार को शुभ मुहूर्त में हनुमान जी का चित्र/प्रतिमा खरीदें।उस चित्र/प्रतिमा को घर लेकर आएँ। अब जिस दिशा में आप सिर रखकर सोते हैं ठीक उसके सामने वाली दीवार पर हनुमानजी का फोटो लगाएँ।प्रतिदिन उठने के तुरंत बाद बजरंग बली के दर्शन करें। मंगलवार अथवा शनिवार को हनुमान मंदिर में चमेली के तेल का दीपक जलाएँ। हनुमान चालीसा का जाप करें

मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में सिंदूर चढ़ाएँ। मंगलवार को बजरंग बाण का पाठ करें।यदि जातक विदेश में नौकरी पाना चाहते हैं तो हवा में उड़ते हुए हनुमान जी का चित्र अपने घर में ऐसे स्थान पर लगाएँ जहाँ आप उस चित्र को ज्यादा से ज्यादा देख सकें

सोमवार नौकरी में तरक्की पाने वाले जातकों को माँ काली की आराधना करनी चाहिए। नौकरी में पदोन्नति पाने का यह अचूक उपाय है।सोमवार के दिन श्वेत वस्त्र में काले चावल बांधें। फिर उन चावलों को माँ काली को अर्पित करें। शिव जी की पूजा करें। शास्त्रों के अनुसार शिव जी की आराधना करने से भक्तों को अखंड लक्ष्मी जी की भी प्राप्ति होती है इसलिए जो जातक अपनी नौकरी में पदोन्नति की कामना करते हैं उन्हें शिवजी की आराधना करनी चाहिए।प्रतिदिन शिवलिंग पर जल चढ़ाएँ। शिवलिंग को अक्षत अर्पित करें।शिवलिंग का कच्चे दूध से अभिषेक करें।शिवजी पर बेल पत्र चढ़ाएँ।भगवान विष्णु की पूजा करें।

सैलरी में बढ़ोतरी के लिए उपाय

भगवान विष्णु की आराधना करने से भक्तों की मन की मुराद पूरी होती है इसलिए नौकरी में प्रमोशन पाने के इच्छुक जातकों को भगवान विष्णु जी की आराधना करनी चाहिए।बृहस्पतिवार के दिन आप विष्णु भगवान की पूजा करें। गुरुवार के दिन केले के पेड़ को जल चढाएँ। गुरुवार के दिन किसी मंदिर में पीली वस्तुओं का दान करें। गाय की सेवा करें

गौ माता की सेवा करने से जातकों की मन की मुराद पूर्ण होती है। अतः नौकरी करने वाले को रोज़ाना गौ माता की सेवा करनी चाहिए। इससे आपकी जॉब में उन्नति होगी। आपका प्रमोशन अथवा सैलरी में वृद्धि होगी और नौकरी न मिलने से परेशान जातकों को नई नौकरी भी प्राप्त होगी।

नई नौकरी के इंटरव्यू के लिए उपाय

पीपल के 11 साबुत पत्ते लेकर उन पर लाल सिन्दूर से राम-राम लिखकर प्रत्येक पत्ते को माथे से लगाकर साइड रखते जाएं। जब सभी पत्तों पर राम-राम लिख जाये तो मौली माला बनाकर हनुमान जी से अपनी नौकरी की प्रार्थना करते हुए उन्हें ये माला पहना दें। ऐसा लगातार 7 शनिवार तक करें

नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाते समय एक नींबू में 4 लौंग गाढ़कर ॐ हं हनुमंते नमः मंत्र का 21 बार जाप करके नींबू को जेब या पर्स में रखकर जाएं और वापिस आकर ,किसी पीपल के पेड़ के नीचे रख दें

नोट: ये उपाय करने से पहले किसी योग्य ज्योतिषी से सलाह लें। यह सूचना कई किताबों से एकत्रित की गई है। इसको न्यूजट्रैक.कॉम प्रमाणित नहीं करता है।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story