×

यह उपाय खत्म करेगा नकारात्मक ऊर्जा

raghvendra
Published on: 7 July 2018 2:09 PM IST
यह उपाय खत्म करेगा नकारात्मक ऊर्जा
X

क्या आपको अपने घर में किसी और के होने का अहसास होता है? आप अकेले हों तब भी क्या आपको ऐसा लगता है कि आपके घर में आपके अलावा भी अन्य कोई है? इस प्रकार के अनुभवों को नकारात्मक ऊर्जा के अनुभव कहा जाता है। यदि आपको भी कुछ ऐसे ही अहसास होते हैं तो ध्यान रखें कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा है। इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन नकारात्मक ऊर्जा आपके जीवन में समस्याओं को बढ़ाती है। अत: यदि आप इसको किसी उपाय की मदद से खत्म कर देते हैं तो आपके जीवन में स्वत: ही सुख समृद्धि आने लगती है। जानते हैं एक ऐसा उपाय जो आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा को एक बार में ही खत्म कर डालता है।

इस उपाय को करने से पहले आप नकारात्मक ऊर्जा तथा उसके केंद्र के बारे में सही से पता लगाएं ताकी आपका उपाय सटीक स्थान पर सही से कार्य कर सके। इसके लिए आप एक पारदर्शी कांच का गिलास लीजिये तथा इस गिलास के एक तिहाई हिस्से को आप सेंधा नमक से भर दें। इसके बाद गिलास के बाकी बचे हुए स्थान को पानी तथा सिरके की बराबर मात्रा से भर दें। इसके बाद आप इस गिलास को उस स्थान पर रख दीजिये। जहां आपको सबसे अधिक नकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होता है।

ध्यान रहे कि यह गिलास 24 घंटे तक उस स्थान पर रखा रहना चाहिए और इस दौरान इस गिलास को कोई हाथ न लगाएं। 24 घंटे बाद आप गिलास को देखें की उसका पानी साफ है या उसमे बुलबुले हैं। यदि बुलबुले नहीं हैं तो इसका मतलब है कि आपके घर में किसी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा नहीं है। यदि गिलास के पानी का रंग बदल गया है या पानी में बुलबुले आ गए हैं तो इसका मतलब है कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा है। ऐसे में आप गिलास के इस पानी को टॉयलेट में गिरा कर फ्लश कर दीजिये। इस उपाय के करने से आपके घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा एक बार में ही खत्म हो जाती है।



raghvendra

raghvendra

राघवेंद्र प्रसाद मिश्र जो पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के बाद एक छोटे से संस्थान से अपने कॅरियर की शुरुआत की और बाद में रायपुर से प्रकाशित दैनिक हरिभूमि व भाष्कर जैसे अखबारों में काम करने का मौका मिला। राघवेंद्र को रिपोर्टिंग व एडिटिंग का 10 साल का अनुभव है। इस दौरान इनकी कई स्टोरी व लेख छोटे बड़े अखबार व पोर्टलों में छपी, जिसकी काफी चर्चा भी हुई।

Next Story