×

Cancer 2024 Horoscope: कर्क राशि के लिए लाभदायक होगा नया साल, मिलेगी हर क्षेत्र में सफलता

Cancer 2024 Horoscope : 2023 जल्दी हम सभी को गुड बाय कह कर चला जाएगा और नया साल नई स्थितियां और परिस्थितियों के साथ हमारे जीवन में एंट्री ले लेगा। चलिए आज यह जानते हैं कि कर्क राशि के जातकों के लिए नया साल कैसा होने वाला है।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 14 Dec 2023 6:00 AM IST (Updated on: 14 Dec 2023 6:00 AM IST)
Cancer 2024 Horoscope
X

Cancer 2024 Horoscope

Cancer 2024 Horoscope : नया साल आने वाला है जो अपने साथ ढेर सारी उमंग और खुशियां लेकर आएगा। साल 2023 को अलविदा कहकर सभी खुशी के साथ 2024 का स्वागत करेंगे। जब साल खत्म होने को होता है और नया साल आने वाला रहता है तो हर कोई यही बोलता है कि अब सब कुछ अच्छा होगा और सारी परेशानियां खत्म हो जाएगी। ज्योतिष में भी आने वाले साल को लेकर कई तरह की गणना की जाती है और यह बताया जाता है कि समय किस व्यक्ति के लिए कैसा रहने वाला है। आने वाले साल में हर राशि के व्यक्ति के जीवन में कई तरह के बदलाव होंगे। ग्रह नक्षत्र की चाल के आधार पर इस बारे में पता लगाया जा सकता है कि आपका जीवन कैसा रहने वाला है। वैसे तो सभी राशियों के लिए कोई ना कोई परिवर्तन देखने को मिलेगा। लेकिन आज हम आपको कर्क राशि के लोगों के बारे में बताते हैं कि उनका साल 2024 कैसा गुजरने वाला है।

लव लाइफ

कर्क राशि के जातकों के प्रेम संबंधों की बात करें तो पारिवारिक रूप से स्थिति अच्छी बनी रहेगी। प्यार के मामले में साल अच्छा रहने वाला है और परिवार से मान सम्मान की प्राप्ति भी होगी। जीवनसाथी या फिर लव पार्टनर आपकी तारीफ करते हुए दिखाई देंगे। जो लोग वैवाहिक हैं उन्हें संतान प्राप्ति हो सकती है।

धन संपत्ति

धन संपत्ति के मामले में कर्क राशि के जातकों का साल 2024 अच्छा रहने वाला है। गुरु ग्रह के प्रभाव से साल की शुरुआत अच्छी होगी जो आपको नौकरी व्यापार में तरक्की दिलाएगा। अगर किसी बड़े अनुभवी से लेकर आगे बढ़ते हैं तो कैरियर तरक्की पर पहुंच सकता है। अप्रैल के महीने के बाद आए में वृद्धि शुरू हो जाएगी।

स्वाथ्य

2024 में कर्क राशि वालों के स्वास्थ्य की बात करें तो नए साल में स्वास्थ्य में थोड़ी गड़बड़ हो सकती है। दरअसल पूरे साल आपकी राशि में शनि की छाया रहने वाली है जिसका असर आपकी सेहत पर होगा और आप बार-बार बीमार पड़ सकते हैं। हालांकि यह स्वास्थ्य मामूली तौर पर बिगड़ेगा आपको कोई भी बड़ा नुकसान नहीं होगा या फिर कोई गंभीर बीमारी की चपेट में आप बिल्कुल भी नहीं आएंगे। अगर आप बीमारी से बचना चाहते हैं और साल अच्छा निकालना चाहते हैं तो आपको शनिदेव की पूजन अर्चन करनी चाहिए।

Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story