TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Numerology Horoscope Tomorrow 21 November 2024:अंक ज्योतिष राशिफल में छिपा है आपका भविष्य, जानिए कल का अंक ज्योतिष राशिफल

Numerology Horoscope Tomorrow 21 November 2024: 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए.कल का अंक ज्योतिष राशिफल, आज का अंक ज्योतिष राशिफल

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 20 Nov 2024 12:45 PM IST (Updated on: 20 Nov 2024 12:46 PM IST)
Numerology Horoscope Tomorrow 21 November 2024:अंक ज्योतिष राशिफल में छिपा है आपका भविष्य, जानिए  कल का अंक ज्योतिष राशिफल
X

Daily Numerology21 November 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।

Numerology horoscope Today 21 November 2024 (कल का अंक ज्योतिष 21 नवंबर 2024 )

1 मूलांक (1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं।जातक आज संतान से जुड़ी कोई खुशखबरी आज मिल सकती है। किसी कारण रिश्तेदारों से दूरियां बढ़ सकती हैं। परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं। स्थिति आपके पक्ष में रहेगी। नौकरी में आपके द्वारा किए गए प्रयासों की सभी तारीफ करेंगे। सेहत को लेकर सावधान रहें।

शुभ अंक- 9

शुभ रंग- लाल

आज का 1 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज दूध से बनी चॉकलेट गिफ्ट में दें इससे प्रेम सम्बन्ध मजबूत होंगे।

2 मूलांक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज अपने करियर को लेकर गंभीर रहेंगे। काम टालने की आदत परेशानी का कारण बनेगी। पैतृक संपत्ति को लेकर भाइयों में विवाद हो सकता है। हालांकि स्थिति जल्दी ही सामान्य हो जाएगी। संतान के कारण अपमान की स्थिति बन सकती है। सेहत ठीक रहेगी।

शुभ अंक-3

शुभ रंग-सफेद

आज का 2 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज हरे रंग का रुमाल रखें आर्थिक स्थिति सुधरेगी।

3
मूलांक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।आज का दिन आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की जरूरत है। जल्दबाजी में बनते काम बिगड़ सकते हैं। किसी पर अंधा भरोसा न करें। भागदौड़ की स्थिति बन सकती है। लव लाइफ के लिए दिन अच्छा है। पारिवारिक विवाद सुलझ जाएंगे। अटके कामों को गति मिलेगी।

शुभ अंक -2

शुभ रंग –पीला

आज का 3 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज ॐ कें केतवे नमः मंत्र का 11 बार उच्चारण करने से नौकरी व बिज़नेस में उन्नति होगी।

4 मूलांक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )

अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं। आज छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने से बात बिगड़ सकती है। अपने इस अवगुण को सुधारें। बिजनेस के लिए दिन अच्छा है। काम में आ रही रुकावटें दूर होंगी। लव लाइफ पहले से ठीक रहेगी। आध्यात्म की ओर रुझान बढ़ेगा। समाज में मान-सम्मान मिलेगा।

शुभ अंक -4

शुभ रंग- नीला

आज का 4मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज केले की जड़ को अपने पास रखने से पारिवारिक जीवन अच्छा चलता है।

5 मूलांक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं। आज बच्चों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। बिजनेस पर ध्यान दें, कर्मचारियों पर नजर रखें। दोस्तों से चर्चा करने पर परेशानी दूर होगी। घर में उचित व्यवस्था और सामंजस्य बना रहेगा। प्रकृति के करीब जाने का मौका मिलेगा। क्रिएटिव कामों में रुचि जागेगी।

शुभ अंक-7

शुभ रंग -हरा

आज का अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज के दिन नीले जूतों का प्रयोग करने से प्रेम सम्बन्ध प्रगाढ़ होंगे।

6 मूलांक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। जातक आज किसी की बातों में आकर कोई फैसला न लें। युवा वर्ग गैरकानूनी कामों से बचे। करियर को लेकर उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है। इन्वेस्टमेंट से जुड़े कामों में अनुभवी लोगों की सलाह ले सकते हैं। विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए मैरिज प्रपोजल आ सकते हैं।

शुभ अंक-1

शुभ रंग- लाल

आज का 6 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज कांच की बोतल में जल भरकर विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें फिर उसे ग्रहण करें काम बनेगा।

7 मूलांक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज आपके अपने ईगो पर नियंत्रण रखना होगा, तभी रिश्तों को संभाल पाएंगे। सही समय पर सही निर्णय ले पाएंगे। घर के बड़ों के सम्मान पर भी ध्यान दें। अपनी कार्यशैली से आप सबका दिल जीत लेंगे। भागदौड़ के कारण आपको थकान महसूस होगी।

शुभ अंक – 5

शुभ रंग- केसरिया

आज का 7 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज चाँदी का कड़ा धारण करना आर्थिक स्थिति को बेहतर करेगा।

8 मूलांक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं ,आज जातक क्रोध के कारण बनती हुई बात बिगड़ सकती है। अति आत्मविश्वास परेशानी का कारण बनेगा। बिजनेस में सफलता मिलेगी। किसी को पैसा उधार देने से बचें, नहीं तो पैसा अटका सकता है। काम को योजनाबद्ध तरीके से करेंगे तो सफलता निश्चित है।

शुभ अंक -6

शुभ रंग- नीला

आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज काले घोड़े की नाल से बना छल्ला पहनने से स्वास्थ्य बेहतर होगा।

9 मूलांक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं। आज अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। अपनों के साथ संयम से व्यवहार करें। पुराना रोग उभर सकता है। बनते कामों में बाधा संभव है। गुस्से पर काबू रखें। धन तथा कीर्ति की हानि हो सकती है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। व्यवसाय ठीक चलेगा। विवेक का प्रयोग करें।

शुभ अंक- 9

शुभ रंग-लाल

आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज गेहूँ, बाजरा, गुड़ मिलाकर लाल गाय को खिलाएं प्रेम संंबंध में ख़ुशियों की बौछार होगी।

अंक ज्योतिष में मूलांक


अंक ज्योतिष में
मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...

मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।

भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।

नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।

बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story