×

Omicron Variant Se Bachne K Astrology Tips :ये मंत्र आपको बचाएंगे ओमिक्रॉन से, रोज करें जाप

Omicron Variant Se Bachne K Astrology TIPS :आज भी पूरी दुनिया इस बीमारी से लड़ रही हैं। इससे निजात पाने के लिए दवाएं बनाई जा रही है। करोड़ों लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। लेकिन अभी तक कोई पुख्ता स्त्रोत नहीं मिले हैं, जिससे इस बीमारी से बचा जाएं। अभी कई ऐसे लोगों को कोरोना होने की खबर आई है कि जिन्हें टीका लग चुका है। ऐसे में कहते हैं न कि दवाओं से ज्यादा असर दुआओं में होता है तो क्यों ना इस बीमारी से बचने के लिए भी ईश्वर की शरण में जाया जाएं।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 22 Dec 2021 2:12 PM IST (Updated on: 22 Dec 2021 2:19 PM IST)
Omicron Variant Se Bachne K Astrology TIPS
X

सांकेतिक तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)

Omicron Variant Se Bachne K Astrology TIPS ओमीक्रॉन वेरिएंट से बचने के ज्योतिष शास्त्र में मंत्र

साल 2019-20 से शुरू कोरोना ने 2 -3 साल के बीच मे ऐसा कहर बरपाया है कि करोड़ों जिंदगियां काल के गाल समा गई है। अब कोरोना का तीसरा फेज और वेरियंट आ गया है। जिसका पता दक्षिण अफ्रीका के ओमीक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के रूप में पता लगा है।

आज भी पूरी दुनिया इस बीमारी से लड़ रही हैं। इससे निजात पाने के लिए दवाएं बनाई जा रही है। करोड़ों लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। लेकिन अभी तक कोई पुख्ता स्त्रोत नहीं मिले हैं, जिससे इस बीमारी से बचा जाएं। अभी कई ऐसे लोगों को कोरोना होने की खबर आई है कि जिन्हें टीका लग चुका है। ऐसे में कहते हैं न कि दवाओं से ज्यादा असर दुआओं में होता है तो क्यों ना इस बीमारी से बचने के लिए भी ईश्वर की शरण में जाया जाएं। ज्योतिषि शास्त्र (Astrology) में शुरू से ही महामारियों से निदान के लिए मंत्रों व स्तुति को प्रमुखता दी गई है।

आज भी कोरोना हो या उस जैसी महामारी से छुटकारा पाने के लिए हम इलाज के साथ इन मंत्रों का जाप कर सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस ( Corona Virus ) जैसी जानलेवा बीमारी से पीड़ित है तो उसे या उसके निमित्त महामृत्युंजय मंत्र का जप करने से उसे कोरोना रोग से मुक्ति मिलती है। कोरोना या कहे ओमीक्रॉन से मुक्ति के लिए इन मंत्रों का जाप कर सकते है।

वैसे तो शिव भगवान का ध्यान मात्र से हर रोग बला दूर भागती है। लेकिन अगर हम शुद्ध और सही तरीके से बीजोक्त महामृत्युंजय मंत्र का जप रुद्राक्ष की माला से करें तो इस बीमारी का प्रकोप कम होता है। महामृत्युंजय जप के बाद 108 बार गाय के घी से हवन करने से को भी व्यक्ति जल्दी अच्छा हो जाता है।

।। ॐ ह्रौं जूं सः। ॐ भूर्भवः स्वः।

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्‌।

उर्वारुकमिव बन्धनांन्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्‌।

स्वः भुवः भूः ॐ । सः जूं ह्रौं ॐ ।

मंत्र जप में रखें ध्यान


कोरोना के दो फेज को आपने पार लिया है और अगले फेज ओमीक्रॉन वेरियंट से डर लग रहा है तो ईश्वर की शरण को ना भूलें। महामृत्युंजय मंत्र जप करते समय उच्चारण का ध्यान रखें। मंत्र जप जितनी संख्या में जप का संकल्प लिया है उतना ही निर्धारित समय में पूरा करें। मंत्र का उच्चारणमन में करें। जप के समय घी का दीपक एवं चंदन की धूप जलते रहना चाहिए। रुद्राक्ष की माला से ही तांत्रिक बीजोक्त महामृत्युंजय मंत्र का जप करें। जप करते समय अपना मुख पूर्व दिशा की तरफ रखें मिले जल से शिवजी का अभिषेक करें।ऐसा करने से किसी तरह की बीमारी चाहे वो कोरोना हो , रोगी को राहत मिलती है।

सांकेतिक तस्वीर ( सौ. से सोशल मीडिया)

दुर्गा सप्तशती के ये महामारी व कष्ट निवारक 6 मंत्र न भूले

ये मंत्र दुर्गा सप्तशती के सिद्धमंत्र है जो देवी मां को समर्पित किए जाते हैं। यानि मां दुर्गा को नमन करते हुए उनकी शरण में जा कर उनके सिद्ध मंत्रों का जाप करना भक्तों को इच्छित फल की प्राप्ति होती हैं। दुर्गा सप्तशती के ये सिद्ध-मंत्र अनेक समस्याओं से निदान दिलाते हैं। इन मंत्रों का कम से कम 11, 21, 51 अथवा 108 बार जाप करने से व्यक्ति की मनोकामना पूर्ण होती हैं और गंभीर से गंभीर बीमारी खत्म हो जाती है।

आपत्त्ति उद्धारक मंत्र: शरणागत दीनार्त परित्राण परायणे।

सर्वस्यार्तिहरे देवी नारायणि नमो स्तुते ॥

भयनिवारक मंत्र: सर्वस्वरु

पे सर्वेशे सर्वशक्तिमन्विते।

भये भ्यस्त्राहि नो देवी दुर्गे देवी नमो स्तुते ॥

पापनाशक मंत्र: हिनस्ति दैत्येजंसि स्वनेनापूर्य या जगत्।

सा घण्टा पातु नो देवी पापेभ्यो नः सुतानिव॥

रोगनाशक मंत्र: रोगानशेषानपहंसि तुष्टा रुष्टा तु कामान् सकलानभिष्टान्।

त्वामाश्रितानां न विपन्नराणां त्वामाश्रिता ह्माश्रयतां प्रयान्ति॥

महामारी नाशक मंत्र: जयन्ती मड्गला काली भद्रकाली कपालिनी।

दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमो स्तुते॥

शक्ति प्राप्ति के लिये मंत्र: सृष्टि स्तिथि विनाशानां शक्तिभूते सनातनि।

गुणाश्रेय गुणमये नारायणि नमो स्तुते॥

इसके अलावा कोरोना से बचने के लिए गायत्री मंत्र का जाप रोज करेंगे तो अच्छा रहेगा। साथ में साफ सफाई और बिना जरूरत के लोगों से संपर्क भी कम रखेंगे तो आप स्वस्थ्य रहेंगे और दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर इस महामारी को एक बार फिर मात देने में कामयाब हो जायेंगे तो फिर आज से ही भक्ति के साथ शक्ति पाने के लिए रोज इन मंत्रों का जापकर अपने आस पास पॉजिटिविटी लाएँगे तो कोई भी बीमारी आप तक नहीं पहुंच पायेंगी।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।




Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story