TRENDING TAGS :
Morning Mantra For Success :सुबह-सुबह हर रोज इन अद्भुत मंत्रों का करें जाप, इनके प्रभाव से बदलेगी किस्मत, बढ़ेगी समृद्धि
Powerful Mantras for Miracles in Hindi मंत्र जो बदलेंगे भाग्य-:रोज सुबह इन मंत्रों का जाप करने से बदलती है किस्मत है जानते है...
Success Morning Mantra मंत्र जो बदलेंगे भाग्य- जीवन के हर मोड़ पर हम कुछ न कुछ बातों को लेकर नेगेटिव हो जाते है और फिर पाजिटिविटी खोजते है। जो हमे हमारी मंजिल तक पहुंचने में मदद करते है। इसके लिए हम रोज कई उपाय करते है, धार्मिक स्थलों के चक्कर लगाते है, व्रत उपावस मंत्र जाप न जाने कितने क्रम करते है। मंत्रों का जाप इनमे सबसे शक्तिशाली है, जो आदिकाल से चलता आ रहा है। जो जीवनशैली को भी सकारात्मक दिशा में बदल सकते हैं। आज कुछ ऐसे ही मंत्रों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका प्रयोग कर आप जल्द से जल्द अपना भाग्य बदल सकते है।
सुबह-सुबह चमत्कारी मंत्र जाप
हर रोज सुबह उठकर इन मंत्रों का जाप करने से भी जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है जिसे सुबह उठते ही पढ़ने से दिन तो अच्छा गुजरता है किस्मत भी चमकाती है। ये मंत्र…
मंगलम् भगवान विष्णु, मंगलम् गरुड़ध्वज।
मंगलम् पुण्डरीकांक्षम्, मंगलकाय तनो हरि।।इसका जाप रोज 1 माला करें इससे समृदधि बढ़ती है।
श्री आदित्य सूर्य मंत्र- ।। ॐ सूर्याय नमः ।। का जप करने से उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु, वीर्य एवं ओज की प्राप्ति शीघ्र होने लगती हैं । व्यक्ति के शरीर एवं आंखे से संबधित सारे रोग दूर हो जाते हैं । बड़े से बड़ा शत्रु भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते ।
।। ॐ श्री हनुमते नमः ।। का नियमित जप करने से व्यक्ति को हर क्षेत्र में विजय और बल की प्राप्ति होने लगती हैं ।
।। हरि ॐ ।। का दिन में जितनी अधिक बार उच्चारण किया जाये तो इसके प्रभाव से वाणी शुद्ध होने के साथ व्यक्ति की पाँचों ज्ञानेन्द्रियां एवं मूलाधार चक्र का शोधन, जागरण शुरू होकर अनेकों रोगों के कीटाणु भी नष्ट हो जाते है ।
।। हे राम ।। रमन्ते योगीनः यस्मिन् स रामः । अर्थात- जिसमें योगी पुरूष रमण करते हैं वह राम ही हैं । रोम रोम में जो चैतन्य आत्मा है वह राम ही हैं । दिन में जितना अधिक हे राम नाम का जप या उच्चारण किया जाये तो व्यक्ति की सारी मनोकामना पूरी हो जाती हैं ।
।। ॐ श्री महालक्ष्म्यै नमः ।। इस मंत्र हर रोज 108 बार या उससे अधिक बार जप करने से भरपूर धन की प्राप्ति होने का साथ जीवन की सारी निर्धनता हमेशा के लिए दूर हो जाती हैं ।
करारविन्देन पदारविन्दं, मुखारविन्दे विनिवेशयन्तम्।
वटय पत्रस्य पुटेशयानं, बालं मुकुन्दं मनसा स्मरामि।।
सीताराम चरण कमलेभ्योनम: राधा-कृष्ण-चरण कमलेभ्योनम:।
राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमै: सहस्त्रनाम तत्तुल्यं श्री रामनाम वरानने।
इन मंत्रों का जाप करने का तरीका
हर दिन सुबह ए एक शांत जगह पर आरामदायक होकर बैठें, जैसे सुखासन या पद्मासन। अपने मन को शांत करने के लिए अपनी आंखें बंद करें और गहरी सांसें लें। और इन मंत्रों का जाप करें। मंत्र पढ़ते समय मन में अपने लक्ष्य और आकांक्षाओं की कल्पना करें।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें