TRENDING TAGS :
Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन के दिन ये उपाय करने से धन-दौलत में वृद्धि के साथ बढ़ेगा मान-सम्मान
Raksha Bandhan 2022: पौराणिक कल से ही इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उसके स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना करती है। वहीं भाई अपनी बहनों को उपहार देने के साथ आजीवन उसकी रक्षा करने का वचन भी देते हैं।
Raksha Bandhan Upay 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार सावन मॉस की पूर्णिमा तिथि के दिन ही रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार मनाया जाता है। इस साल रक्षाबंधन 12 अगस्त 2022 को मनाया जा रहा है। बता दें कि सदियों से रक्षाबंधन का त्योहार भाई और बहन के अटूट प्रेम और पवित्र रिश्ते का प्रतीक माना जाता रहा है।
पौराणिक कल से ही इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उसके स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना करती है। वहीं भाई अपनी बहनों को उपहार देने के साथ आजीवन उसकी रक्षा करने का वचन भी देते हैं।
लेकिन इसके अलावा भी मान्यताओं के अनुसार रक्षाबंधन का दिन कई अन्य मायनों में भी खास होता है। जी हां, दरअसल रक्षाबंधन का पर्व सावन पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है। गौरतलब है कि हिंदू धर्म में सावन माह में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि का विशेष धार्मिक महत्व माना गया है।
हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इस दिन कुछ उपायों को करने से मां लक्ष्मी की असीम कृपा की प्राप्ति होने के साथ कई समस्याएं भी दूर होती है। धार्मिक धारणाओं के फलस्वरूप राखी के दिन किये गए ये ख़ास उपाय को करने से व्यक्ति के जीवन में धन-संपत्ति, मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होती है। इसलिए अगर आप भी चाहते हैं लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना तो रक्षाबंधन के दिन ये छोटा सा काम जरूर करें।
सुख -समृद्धि और धन प्राप्ति हेतु रक्षाबंधन पर करें ये उपाय
- अगर किसी व्यक्ति का कोई कार्य लंबे समय से रुका हुआ है या बार-बार उस काम के पूरा होने में रुकावटें पैदा हो रही है तो इसके लिए आप सावन पूर्णिमा के दिन भगवान गणेश की मूर्ति या तस्वीर के सामने लौंग और सुपारी रखकर पूजा करें। इतना ही नहीं जब भी किसी विशेष कार्य हेतु बाहर जाएं तो इस लौंग और सुपारी को अपने पास अवश्य रख लें। ऐसा करने से आपके कार्य में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न नहीं होती और वह काम हर परिस्थिति में सफल हो जाता है।
- एक लाल रंग के मिट्टी के घड़े में क्षाबंधन के दिन एक नारियल रख दें। इसके बाद नारियल समेत घड़े को किसी लाल कपड़े से ढ़ककर अच्छी तरह से बांधकर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन धन का आगमन होने के साथ उसकी आर्थिक समस्याये दूर हो जाती हैं।
- अगर कोई व्यक्ति आपका पैसा लंबे समय वापस नहीं दे रहा है तो इसके लिए रक्षाबंधन के दिन आप एक कपूर जलाकर उससे काजल बना लें। फिर इस काजल से एक कागज पर उस व्यक्ति का नाम लिखे जिसने आपसे पैसा उधार लिए थे या जो आपके पैसे लौटा नहीं रहा है। फिर इस कागज को एक पत्थर से दबाकर रख दें। मान्यताओं के मुताबिक़ ऐसा करने से आपका पैसा आपको शीघ्र वापस मिल जाएगा।
- रक्षाबंधन के दिन माता लक्ष्मी की पूजा अवश्य करनी चाहिए। इस दिन पूजा में पंचमेवा मिलाकर खीर बनाकर इसे देवी लक्ष्मी को भोग लगाएं। यही प्रसाद बच्चों में बांट दें। बता दें कि ऐसा पूरी श्रद्धा से करने से आपको नौकरी-व्यापार में तरक्की मिलती है।
- यदि किसी की कुंडली में चंद्र दोष है तो रक्षाबंधन यानी सावन पूर्णिमा के दिन 'ॐ सोमेश्वराय नम:' मंत्र का जप कर दूध का दान करने से कुंडली में स्थित चंद्र दोष दूर होता है।
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक़ सावन पूर्णिमा के दिन इन उपायों को करने से निश्चित रूप से लाभ मिलता है।