×

Ravan Origin and History: रावण के बारे में जानें पूरी कहानी, हैरान कर देगी आपको

Ravan Origin and Hishtory: रावण, रामायण का एक केंद्रीय प्रतिचरित्र है। जो राम के उज्ज्वल चरित्र को उभारने का काम करता है। किंचित मान्यतानुसार रावण में अनेक गुण भी थे।

Network
Newstrack Network
Published on: 27 Oct 2022 10:12 AM GMT
Know the full story about Ravana, you will be surprised
X

 रावण के बारे में जानें पूरी कहानी, हैरान कर देगी आपको: Photo- Social Media

Lucknow: रावण, रामायण (Ramayana) का एक केंद्रीय प्रतिचरित्र है। रावण (Ravan) लंका का राजा था। वह अपने दस सिरों के कारण भी जाना जाता था, जिसके कारण उसका नाम दशानन (दश = दस + आनन = मुख) भी था। किसी भी कृति के लिये नायक के साथ ही सशक्त खलनायक का होना अति आवश्यक है। रामकथा (Ram Katha) में रावण ऐसा पात्र है, जो राम के उज्ज्वल चरित्र को उभारने काम करता है। किंचित मान्यतानुसार रावण में अनेक गुण भी थे।

सारस्वत ब्राह्मण पुलस्त्य ऋषि का पौत्र और विश्रवा का पुत्र रावण एक परम शिव भक्त, उद्भट राजनीतिज्ञ, महापराक्रमी योद्धा, अत्यन्त बलशाली, शास्त्रों का प्रखर ज्ञाता, प्रकान्ड विद्वान पंडित एवं महाज्ञानी था। रावण के शासन काल में लंका का वैभव अपने चरम पर था इसलिये उसकी लंकानगरी को सोने की लंका अथवा सोने की नगरी भी कहा जाता है।

रावण का उदय

पद्मपुराण, श्रीमद्भागवत पुराण, कूर्मपुराण, रामायण, महाभारत, आनन्द रामायण, दशावतारचरित आदि ग्रंथों में रावण का उल्लेख हुआ है। रावण के उदय के विषय में भिन्न-भिन्न ग्रंथों में भिन्न-भिन्न प्रकार के उल्लेख मिलते हैं। वाल्मीकि द्वारा लिखित रामायण महाकाव्य की उम्र में, रावण लंकापुरी का सबसे शक्तिशाली राजा था। पद्मपुराण तथा श्रीमद्भागवत पुराण के अनुसार हिरण्याक्ष एवं हिरण्यकशिपु दूसरे जन्म में रावण और कुम्भकर्ण के रूप में पैदा हुए।

वाल्मीकि रामायण के अनुसार रावण पुलस्त्य मुनि का पौत्र था अर्थात् उनके पुत्र विश्वश्रवा का पुत्र था। विश्वश्रवा की वरवर्णिनी और कैकसी नामक दो पत्नियां थी। वरवर्णिनी के कुबेर को जन्म देने पर सौतिया डाहवश कैकसी ने कुबेला (अशुभ समय - कु-बेला) में गर्भ धारण किया। इसी कारण से उसके गर्भ से रावण तथा कुम्भकर्ण जैसे क्रूर स्वभाव वाले भयंकर राक्षस उत्पन्न हुए। तुलसीदास जी के रामचरितमानस में रावण का जन्म शाप के कारण हुआ था। वे नारद एवं प्रतापभानु की कथाओं को रावण के जन्म कारण बताते हैं।

Photo- Social Media

रावण के जन्म की कथा

रावण कौन था? देव और दैत्य आपस में सौतेले भाई हैं और निरंतर झगडते आ रहे हैं। महर्षि कश्यप की पत्नी अदिति से देव और दिति से दैत्य जन्म लिये। दिति की गलत शिक्षाओं का नतीजा और अदिति के पुत्रों से अपनी संतान को आगे बढ़ाने की होड़ में दैत्य गलत दिशा (डाइरेक्शन) में चले गये और देवताओं के कट्टर शत्रु बन गये। युगों तक लड़ते रहे, कभी दैत्य तो कभी देवताओं का पलड़ा भारी रहता था। दोनों देव और दानव तपस्या करते थे, दान पुण्य आदि श्रेष्ठ कर्म करते थे। कभी ब्रह्मा जी से तो कभी महादेव से वर प्राप्त करते थे और फिर एक ही काम एक दूसरे को नीचा दिखाना। निरंतर लडाई झगडे से देवता दुखी हो गये तब देवताओं ने ब्रह्मा जी से प्रार्थना की कि वो कुछ करें। ब्रह्मा जी ने देवताओं को सागर मंथन की बात कह और उससे अमृत प्राप्त होने की बात बतलाई जिसे देवता पी लें, तो वो दानवों के हाथ मृत्यु को प्राप्त नहीं होंगे और साथ में यह भी कहा कि सागर मंथन आसान नहीं है उसमें दानवों को भी शामिल करो और युक्ति पूर्वक अमृत को प्राप्त करो। दानवों को सम्मिलित करने के कारण हैं एक तो इतना बडा काम अकेले और गुप्त तरीके से कर नहीं सकोगे, क्योंकि दानवों को पता चल जाएगा दूसरा इसमें श्रम बहुत लगेगा। ब्रह्मा जी की बात पर तब युक्ति पूर्वक देवताओं ने दानवों को सागर मंथन मिलकर करने की बात के लिये राजी किया और दानवों को सागर से बहुत से रत्न निकलने की बात कही, लेकिन अमृत की बात नहीं बतलाई। दानव सहमत हो गये और फिर उन्होंने कहा भाई पहले ही इस बात को तय कर लो कि पहला रत्न निकला तो कौन लेगा, दूसरा किसका होगा, ताकि बाद में वाद विवाद न हो।

देवता थोडे घबराये कि, कहीं पहली बार में अमृत निकल गया और दानवों के हाथ लगा गया तो? लेकिन फिर भगवान को मन ही मन नमस्कार कर उन्होंने विश्वास किया कि भगवान उनका कल्याण अवश्य करेंगे और तय हो गया कि पहला रत्न निकलेगा वो दानवों को, दूसरा देवताओं को और फिर इसी प्रकार से क्रम चलता रहेगा। मंथन के लिये रस्सी का काम करने के लिये देवताओं ने सर्पों के राजा वासुकी से प्रार्थना की और उसे भी रत्नों में भाग देने की बात कही गई, वासुकी नहीं माना, उसने कहा कि रत्न लेकर वो क्या करेगा? फिर देवताओं ने अलग से उसे समझाया और अमृत में हिस्सा देने कि बात कही तब वो तैयार हुआ। सुमेरु पर्वत से प्रार्थना की गई उसको मथनी बनने के लिये मनाया गया।

सब तैयारी पूर्ण होने के बाद तय किये मापदंडों पर नियत दिन में सागर मंथन हुआ, लेकिन जैसे ही मदरांचल पर्वत को समुद्र में ऊतारा गया वो अपने भार के बल से सीधा सागर की गहराइयों में डूब गया और अपना घमंड प्रदर्शित किया, तब असुरों में बाणासुर इतना शक्तिशाली था, उसने मदरांचल पर्वत को अकेले ही अपनी एक हजार भुजाओं में उठा लिया और सागर से बाहर ले आया और मदरांचल का अभिमान नष्ट हो गया। देव और दानवों के पराक्रम से खुश हो और ब्रह्मा जी की प्रार्थना पर, भगवान श्री नारायण ने कच्छ्प अवतार लिया और पर्वत को अपनी पीठ पर रखा।

इसके बाद सागर मंथन शुरू हुआ सागर मंथन और देव दानवों का प्राक्रम देखने स्वयं ब्रह्मा, विष्णु, महेश, सप्त ऋषि, आदि अपने-अपने स्थान पर बैठ गए। सागर मंथन शुरु होने के बहुत दिनों के बाद सबसे पहले हलाहल विष निकला, जिसके जहर से देव दानव और तीनों लोकों के प्राणी, वनस्पति आदि मूर्छित होने लगे तब देवताओं ने भगवान से प्रार्थना की और श्री विष्णु ने कहा इससे रुद्र ही बचा सकते हैं।

तब भगवान रुद्र ने वो जहर पी लिया। लेकिन गले से नीचे नहीं उतरने दिया। हलाहल विष से उनका कंठ नीला हो गया और उसके बाद से ही वे देवाधिदेव महादेव कहलाए। गला नीला पड़ जाने के कारण नीलकंठ नाम से जाने और पूजे गये। पुन: मंथन शुरु हुआ, भगवान शंकर के मस्तक पर विष के प्रभाव से गर्मी होने लगी तब मंथन के समय ही चंद्रमा ने अपने एक अंश से सागर में प्रवेश किया और साथ में शीतलता लिये हुए बाल रूप में प्रकट हुआ और महादेव की सेवा में उपस्थित हुआ। भगवान शिव उसके इस भक्ति पर भाव पर बहुत खुश हुये और उसे हमेशा के लिये अपने मस्तक पर बाल चंद्र के रूप में शीतलता प्रदान करने के लिये सुशोभित कर दिया।

फिर रत्न रूप में कामधेनु गाय निकली और दानवों के भाग की थी, जिसे उन्होंने बिना गुण बिचारे सोचा कि गाय का हम क्या करंगे और उस गाय को सप्तऋषियों को दान में दे दिया। अब बारी थी देवताओं की लेकिन रत्न में प्रकट हुई महालक्ष्मी। देवताओं और दानवों ने उनकी स्तुति की और सागर ने अपने एक अंश से प्रकट होकर महालक्ष्मी जी को भगवान विष्णु को कन्यादान किया और वो श्री विष्णु के वाम भाग में विराजमान हो गई। फिर ऐरावत हाथी देवताओं के भाग में आया। इसके बाद कौस्तुभ मणि और अन्य रत्न निकले। जब दानवों के भाग में उच्चैश्रवा नामक घोड़ा आया जो वेद मंत्रों से भगवान की स्तुति करने लगा तब दानवों ने अभिमान पूर्वक देवताओं को दे दिया। बोले रख लो, वेद बोलने वाला तुम्हारे ही काम आएगा हमें इसकी जरुरत नहीं है। फिर मदिरा निकली वो दानवों के भाग की थी और वो उसे पा के और पी के वो बहुत प्रसन्न हो गये।

दानव मदिरा पान से बहुत आनंदित हो गये थे और जब नशा थोडा कम हुआ तो पुन: मंथन शुरू किया इसके बाद देवताओं की बारी थी और अमृत कलश के साथ भगवान के अंशावतार श्री धनवंतरि अवतरित हुए। लेकिन दानवों को लगा शायद इसमें भी मदिरा हो तो वो बलपूर्वक उस कलश को लेने की कोशिश करने लगे। बढ़ते झगड़े को निपटाने के लिये श्री नारायण ने पुन: समुद्र से ही मोहिनी रूप में अंशावतार लिया।

सभी देव और दानवों ने मोहिनी को रत्नरुपी देवी जानकर प्रणाम किया तब मोहिनी ने कहा कि, आप लोग झगड़ा क्यों कर रहे हैं? और जब कारण जाना तो कहा कि आप लोगों द्वारा ही तय नियमानुसार यह कलश तो वैसे देवताओं को मिलना चाहिये, लेकिन फिर भी यदि तुम चाहो तो मैं आप सभी में कलश के द्रव्य को बाँट कर आपका विवाद समाप्त कर देती हूँ। देवता समझ गये कि भगवान हैं। उनकी सहायता के लिये आए हैं। अत: सबने मोहिनी के मीठे वचनों को मान लिया। मोहिनी ने सभी को कहा कि वो पंक्ति में बैठ जाएं, तब देव दानवों को अलग पंक्ति में बैठाकर कलश के द्रव्य को जो अमृत था पर दानव उसे मदिरा समझ रहे थे।

मोहिनी ने कहा देवताओं की पंक्ति से आरम्भ करुंगी, क्योंकि आप लोग एक बार द्रव्य का पान कर ही चुके हो और यह कह कर देवताओं को बाँटना शुरु किया। दानवों में एक को नशा कुछ कम सा हो गया तो वो फिर से मदिरा पीने की चाहत में चुपके से देवताओं की पंक्ति में अंतिम स्थान पर बैठ गया और उसे भी अमृत मिल गया। सूर्य और चंन्द्रमा ने इस बात की शिकायत भगवान विष्णु से कर दी तब उन्होनें उस दानव पर छल करने का दंड देने के लिये चक्र से प्रहार कर दिया और उस दानव का सर कटते ही भगदड मच गई। लेकिन वो दानव अमृत पान के बाद भी जीवित रहा।

सभी दानव बोले क्या हुआ? क्यों हुआ? कैसे हो गया? श्री हरि का चक्र प्रहार दानवों को यह बतलाने के लिये था कि धोखे से इस दानव ने अनाधिकार पूर्वक द्रव्य पान किया था, जब मोहिनी बांट रही थी तो धैर्य रखना चाहिये था, तथा अमृत पान के बाद देवता अब दानवों से ज्यादा शक्तिशाली हो गये है। अत: अब दानव ईर्ष्या वश देवताओं से अकारण झगडा न करें। जिस दानव ने वेश बदलकर अमृत पान किया वो गलत था क्योंकि तय मापदंडो के आधार पर अमृत पर देवताओं का अधिकार था। उसके बाद भी मोहिनी अमृत सब को बांट ही तो रही थी पंक्ति में एक तरफ से। दानवों को अब पता चला कि कलश में मदिरा नहीं वल्कि अमृत है। तब कुछ दानव मोहिनी से कलश छीन लेने के प्रयास में आगे आये। मोहिनी बचा हुआ अमृत कलश देवराज इंद्र को दे कर चली गई और कहा तुम लोग ही आपस में निपटारा कर लो. ईधर उस दानव ने जिसने अमृत पी लिया था उसका सर राहु और धड़ केतु नाम से जीवित रहा और बाद में उसे छाया ग्रह के रूप में प्रतिष्ठित कर दिया गया।

अमृत प्राप्ति के बाद वर्षों तक देवताओं का पलड़ा भारी रहा और वो दानवों पर भारी पड गये। इस बीच देवताओं ने पुन: तपबल से शक्ति अर्जित की तब दानव परेशान हो गये और उन्होंने अपने गुरु से पूछा कि, गुरुवर हम कैसे देवताओं को हरा सकते हैं। तब उनके गुरु ने कहा देवता अमृत पान कर चुके हैं उन्हें हराना बहुत कठिन है, और एक ही उपाय है अगर श्रेष्ठ ब्राह्मण का तेजस्वी पुत्र आपकी सहायता करे तो देवताओं को हराया जा सकता है। उपाय जान कर दानवों ने सोचा ब्राह्मण पुत्र भला हमारा काम क्यों करेगा, उसके लिये हमारा साथ देना उसका अधर्म होगा और इस कार्य के लिये कोई भी तेजस्वी तो क्या पृथ्वी लोक का साधारण ब्राह्मण भी तैयार नहीं होगा। अगर हम बलपूर्वक कुछ करेंगे तो श्रेष्ठ और तेजस्वी ब्राह्मण हमारा ही विनाश कर डालेगा और कमजोर ब्राह्मण के पास हम गये तो, देवता भी हँसी करेंगे और हमारी कीर्ति को भी धब्बा लगेगा।

मंथन और चिंतन के दौर शुरू हुए दानवों के और वे सब एक निर्णय पर पहुँचे कि अगर हम अपनी कन्या का दान किसी श्रेष्ठ ब्राह्मण को दें तो, ब्राह्मण को अवश्य स्वीकार करना ही पडेगा क्योंकि ब्राह्मण श्रेष्ठ मर्यादा का पालन करने को बाध्य है। उसका पुत्र होगा, वो हमारा भांजा होगा और ब्राह्मण भी, उसे हम पालेंगे शिक्षा दिक्षा देंगे, हमारे अनुसार चलेगा और जब मर्जी देवताओं से भिड़ा देंगे। तब एक दानव बोला कन्या दान वाली बात ठीक है पर दान कैसे दोगे? ये रीति तो हम दानवों की है नहीं, ब्राह्मण कन्यादान कैसे और क्यों स्वीकार करेगा। देवताओं वाले रिवाज हम कर नहीं सकते, क्योंकि वो हमारे अनुकुल नहीं रहे हैं। अन्य दानवों ने कहा बात तो सही है और निर्णय को सोच समझ कर के लेने के लिये मीटींग को दूसरे दिन तक के लिये टाल दिया। रात को एक दानव अपने घर में बहुत परेशान और उधेड़बुन में था कि इस बात का हल कैसे दिया जाए। वो अपने परिवार में बैठा था उसकी पत्नी और पुत्री ने चिंता का कारण पूछा, तब उसने उनको बात बतलाई। उसकी पुत्री का नाम था केशिनी।

उसने कहा पिता जी दानव कन्या का विवाह श्रेष्ठ ब्राह्मण के साथ इसकी आप चिंता ना करें, मैं श्रेष्ठ ब्राह्मण विश्रवा को जानती हूँ जो आर्यावर्त प्रदेश के पास के जंगल में ही अपने शिष्यों के साथ आश्रम में रहते हैं। वे अपने शिष्यों को बहुत संयम और शांति के साथ अध्ययन कराते हैं, मैंने उनको देखा है। उनका ज्ञान भी बहुत श्रेष्ठ है, ऐसा मुझे लगता है क्योंकि मैं कई बार छुप छुप के उनको सुन चुकी हूँ। अगर पिताजी आपकी आज्ञा हो तो मैं उनके पास जाऊँगी और उनसे प्रार्थना करूँगी कि वो मुझे अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करें। मुझे पूर्ण विश्वास है वे मुझे अवश्य अपनाएंगे, मैं उनके स्वभाव से परिचित हूँ। पुत्री केशिनी की बात सुन, उसके माता पिता बहुत प्रसन्न हुए, पिता ने अपनी पुत्री को कहा कि पुत्री तूने इस दानव कुल की रक्षा और भलाई के लिये सोचा, तू भाग्यशाली और धन्य है, कल मैं सभी से इस बारे में चर्चा करुंगा और तब तुम्हें अपना निर्णय दूँगा ।

दूसरे दिन केशिनी के पिता ने अन्य सभी दानवों को अपनी पुत्री केशिनी द्वारा दिया गया सुझाव बतलाया और सभी बहुत खुश हुए केशिनी को आज्ञा दे दी गई। केशिनी अपने कार्य में सफल रही। शक्तिशाली दानव की पुत्री होने के बाद भी उसने नम्रता पूर्वक अपने माता पिता की चिंता दूर करने का प्रयास किया और ब्रह्मा जी के मानस पुत्र, महर्षि पुलस्त्य के पुत्र विश्रवा ने उन्हें अपनी पत्नी के रूप में आश्रम में स्वीकार कर लिया। एक अच्छी पत्नी के रूप में केशिनी अपने पति की कई वर्षों तक बहुत सेवा की और एक दिन उसके पति ऋषी विश्रवा ने प्रसन्न हो कर केशिनी से वर माँगने को कहा। केशिनी ने अद्भुत और तेजस्वी पुत्रों की माँ होने का वरदान माँगा, जो देवताओं को भी पराजित करने की ताकत रखता हों। केशिनी ने एक पुत्री, पत्नी और माँ के रूप मे अपनी मर्यादा का पालन करने में पूर्णरुप से सफल रही। अपने माता पिता की चिंता को दूर ही नहीं किया अपितु उसके बाद पति सेवा का तप भी किया समय आने पर उसने एक अद्भुत बालक को जन्म दिया जो दस सिर और बीस हाथों वाला अत्यंत तेजस्वी और बहुत सुंदर बालक था। केशिनी ने ऋषि से पूछा यह तो इतने हाथ और सर लेके पैदा हुआ है ऋषि ने कहा कि तुमने अद्भुत पुत्र की माँग की थी इसलिये अद्भुत अर्थात इस जैसा कोई और न हो, ठीक वैसा ही पुत्र हुआ है। उसके पिता ने ग्यारहवें दिन अद्भुत बालक का नामकरण संस्कार किया और नाम दिया रावण। रावण अपने पिता के आश्रम में बडा हुआ और बाद में उसके दो भाई कुम्भकर्ण तथा विभीषण और एक अत्यंत रुपवती बहन सूर्पनखा हुई। रावण जन्म का संयोग कुछ इस तरह से बना था।

शौनकादि ऋषियों का श्राप

पूर्वकाल की बात है वैकुंठ लोक में जय-विजय नामक दो द्वारपाल थे। एक बार उन्होंने शौनकादि बालक ऋषियों को वैकुंठ में जाने से रोक दिया था, उन्हें लगा कि बालकों को भला भगवान के पास क्या काम है। तब शौनकादि ऋषियों में से एक बालक ऋषि ने जय विजय को श्राप दे दिया कि तुम दोनों ने वैकुंठ लोक में मृत्युलोक जैसा नियम का पालन किया और स्वयं श्री हरि के द्वार पर सेवा में रहते हुये इतना ज्ञान भी नहीं है। अत: तुम मृत्युलोक को प्राप्त हो जाओगे। दूसरे बालक ऋषि ने कहा तुम्हें इस बात का भान भी नहीं कि श्री विष्णु लोक में यह परम्परा नहीं हो सकती। इसी बीच आवाज सुन कर स्वयं भगवान विष्णु उन शौनकादि ऋषियों को लेने आ गये। उन्होंने तथा जय-विजय ने ऋषियों से क्षमा माँगी। इस पर ऋषियों ने कहा कि श्राप वापस नहीं हो सकता, समय आने पर तुम्हें मृत्युलोक जाना ही होगा, पर जैसे स्वयं श्री हरि हमें लेने आये है वैसे ही वो तुम्हें भी वापस वैकुंठ लोक लाने के लिये मृत्युलोक में आयेंगे।

Photo- Social Media

नारद

दूसरा कारण यह था कि एक बार नारदजी को अपनी भक्ति पर अभिमान आ गया और वो हर लोक में जा जा के अपनी भक्ति और तपस्या का बखान करते थे। नारद ने अपने पिता ब्रह्मदेव को बतलाया तब उन्होंने कहा ने नारद अपनी भक्ति का बखान मत करना यह अच्छा नहीं है। नारद कैलाश में गये और वहाँ भोलेनाथ को बताया उन्होंने भी कहा नारद आप हर जगह इस बात को कह रहे हो अच्छा नहीं है। लेकिन नारद अभिमान में थे कि समस्त लोकों में उन जैसा कोई नारायण भक्त नहीं है। कैलाश से लौटते हुये नारद वैकुंठ की ओर चले तब नारद के अभिमान को नष्ट करने के लिये भगवान विष्णु ने एक माया नगरी का निर्माण किया। नारद जहाँ से निकले तब मार्ग में उन्हें एक सुंदर नगर दिखाई दिया। नारद ने सोचा मैं सभी लोकों और नगर में गया हूँ पर यह इस नगर में नहीं गया ।

अत: यहाँ जा के देखता हूँ कौन सा नगर है। नारद वहाँ पहुँचे, बहुत सुंदर नगर था। इंद्रलोक से भी सुंदर ।वहाँ के राजा ने नारदजी का सम्मान किया, महल में बैठाया और स्वयं सपरिवार नारद जी को नमस्कार किया। जलपान आदि के बाद कहा, महर्षि आप तो चिरिंजीवी, त्रिकालदर्शी महात्मा हैं। मेरी पुत्री का स्वयँवर दो दिनों के बाद रखा है वैसे तो मैंने समस्त तीनों लोकों में खुला आमंत्रण दिया है कि जिसे भी मेरी पुत्री चाहेगी उसी से विवाह किया जायेगा। परंतु यदि आप मुझे बता दें कि दामाद कैसा होगा तो मुझे आत्म संतोष हो जायेगा। नारद जी ने उनकी पुत्री के हस्तरेखा देख कर कहा कि आपकी पुत्री बहुत भाग्यशाली है, इसे चिरंजीवी, अजर अमर, सुंदर और शतोगुणी प्रधान वर मिलेगा। जिसकी कीर्ति समस्त लोकों में हो और नारद जी उस कन्या के रूप को देख कर मोहित हो गये। उन्हें अपने आप में भी वो सब गुण नजर आये जो उसकी हस्तरेखा बता रही थी। इसके बाद नारद जी ने बिदा ली और वैकुंठ लोक को अपनी भक्ति का बखान करने निकल पड़े।

रास्ते में विचार किया की मुझ मे सारे गुण हैं। लेकिन मैं संन्यासी हूँ। अब मुझे भी सप्तऋषियोँ की तरह अपनी ग्रहस्थी बसा लेनी चाहिये। विवाह के लिये अभी जिस कन्या को देखा वो उपयुक्त है। लेकिन एक कमी है वो है मेरा रूप पर उसकी चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि मैं भगवान का भक्त हूँ और अभी जा के भगवान विष्णु से उनका रूप माँग लूँगा। उन्हें अपने भक्त को देना ही पड़ेगा। नारद थोडे समय बाद वैकुंठ पहुँचे भगवान ने स्वागत किया। पूछा बहुत जल्दी में हो क्या बात है। नारद ने कहा भगवन ऐसे ही बहुत दिन हो गये आप से मिले हुये, भगवान भोलेनाथ से मिलकर आ रहा हूँ। अब आप से मिलने चला आया। अब वैसे भी मेरे पास समय है क्योंकि तपस्या और भक्ति मार्ग की उच्च अवस्था भी प्राप्त कर ली है, ज्ञानकाण्ड, कर्मकाण्ड और भक्ति में भी अब मैं चरम सीमा पर पहुँच चुका हूँ। माया को भी जीत चुका हूँ अब सोच रहा हूँ मैं भी ग्रहस्थी बन जाऊँ। रास्ते में एक कन्या को देख कर आ रहा हूँ।जो सभी गुणों से युक्त है, आपसे क्या कहूँ भगवन आप तो सर्वज्ञ हैं। मैं तो आपका सब से बडा भक्त भी हूँ। अत: आप मेरी सहायता कीजिये। भगवान ने मुस्कुराते हुये कहा नारद तुम गृहस्थ बनने की चाह में लगता है, कन्या के सुंदर रूप पर रोग ग्रस्त हो गये हो। अत: मैं अवश्य तुम्हारे इस रोग को दूर कर दूँगा। तुम चिंता मत करो। तुम मेरे सबसे बडे भक्त हो तो मुझे भी एक चिकित्सक की तरह से ही अपने भक्त के रोग को दूर करना होगा। नारद भगवान के इन वाक्यों को नहीं समझ पाये। बोले प्रभु मेरा रोग दूर करने का उपाय है। आप मुझे अपना ही रूप दे दीजिये। ताकि मैं सुंदरता में बिल्कुल आप जैसा ही दिखूँ ताकि वो कन्या मुझे वरण कर ले। भगवान ने कहा नारद मैं तुम्हारा चिकित्सक हूँ। इसलिये मैं रोग को ठीक करुंगा तुम चिंता मत करो। नारद ने कहा प्रभु मुझे आज्ञा दीजिये। अब मैं चलता हूँ। नारद जी खुश थे कि अब वो भी भगवान विष्णु जैसे ही हो गये हैं। स्वयंवर के दिन पहुँचे। वहाँ तीनों लोक से बहुत से लोग आये थे। राजा ने सभी को बैठने को आसन दिये। नारद जी ने अनुमान लगाया पिछली बार राजा ने मुझे महर्षि कह कर चरण धोये। पर, आज सिर्फ सामान्य तरीके से प्रणाम करके आसन दिया, इसका मतलब भगवान ने मुझे अपना रूप दे दिया। तभी तो ये राजा आज मुझे नहीं पहचान सका। स्वयंवर आरम्भ हुआ। कन्या अपने लिये वर का चयन करने के लिये एक तरफ से आगे बढी। नारद जी एक दो बार अपनी जगह से खडे हुये कन्या का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने के लिये। जैसे ही वो पास से निकली तो नारद जी अपनी गर्दन को आगे की तरफ झुका के खडे हो गये। लेकिन कन्या आगे बढ गई। एक अन्य दिव्य पुरुष के गले में जयमाला डाल दी। कन्या का विवाह उनसे सम्पन्न हुआ।

विवाह के बाद दो शिव गण जो वहाँ आये थे, वो नारद जी को देख कर बोले आप क्यों बार–बार ऊछल रहे थे। नारद को उनकी बात पर बहुत गुस्सा आया। बोले मूर्खो हँस क्यों रहे हो, जानते नहीं मैं कौन हूँ? वो बोले ये तो पता नहीं कौन हो पर देखने पर लगते एकदम बंदर हो। वो बंदर जो मृत्युलोक पर पाये जाते हैं। नारद ने अपना मुँह जल में देखा तो वानर का सा मुँह का नजर आया। शिव गण फिर बोले क्यों लग रहे हो ना मृत्युलोक के बंदर । पुन: जोर से हँसें तो नारद जी को और अधिक क्रोध आ गया। उन्हें श्राप दे दिया कि तुम दोनों शिव गण हो कैलाश में रहते हो और मेरा उपहास करते हो। नारद का उपहास करके कहते हो मृत्युलोक का बंदर। इसलिये तुम्हें श्राप देता हूँ। तुम मृत्युलोक में जाओगे और वो भी राक्षस कुल में और फिर बंदर ही तुमको पीटेंगे। इसके बाद नारद जी गुस्से से वैकुंठ लोक की ओर तेजी से बढ़े। उन्हें भगवान विष्णु पर बहुत गुस्सा आ रहा था। रास्ते में वही कन्या और वर भी विवाह के बाद जा रहे थे। जैसे ही नारद ने बारात क्रास करते हुये आगे निकले। वर ने पूछ लिया अरे नारद जी कहाँ को चले? इस प्रश्न से ही नारद को गुस्सा आ गया। थोडा रुक के बोले,"ओह तो आप हैं, अब मैंने पहचान लिया है आप को।" आप विष्णु भगवान हैं। इतना बडा खेल वो भी मेरे साथ मैंने आपको इस कन्या के बारे में बतलाया। जानकारी दी। आपने इस कन्या के रूप गुणों की चर्चा मुझ से ही सुनकर मुझे ही छला। खुद रूप बदल कर दूसरा विवाह इस कन्या से किया। इसके बाद नारद जी ने श्री हरि को भी श्राप दे दिया। जैसे मैं पत्नी के वियोग में हूँ वैसे ही आप को भी श्राप देता हूँ कि आप भी पत्नी के वियोग में दुखी रहेंगे। वो भी मृत्युलोक में क्योंकि असली वियोग तो क्या होता है वहीं पता चलेगा। आप पत्नी के वियोग में मेरी तरह ही भटकेंगें। भगवान ने कहा नारद आपने श्राप दिया इसे स्वीकार करता हूँ। फिर अपनी माया हटा दी । तब नारद ने देखा कुछ भी नहीं था ना वो नगर, न वो कन्या। नारद ने कहा यह क्या हुआ? भगवान ने कहा तुमने ही कहा था नारद की माया को जीत चुके हो। इसलिये तुम्हारी परीक्षा ले रहा था। नारद ने श्री हरि से क्षमा माँगी। भगवान विष्णु अदृश्य हो गये। इसी बीच वहाँ शिव गण भी आये। उन्होंने नारद जी से अपराध क्षमा करने को कहा। नारद ने कहा श्राप मिथ्या तो नहीं होगा। अत: राक्षस तो तुम होओगे ही। लेकिन इतना और कर देता हूँ कि तुम इतने पराक्रमी राक्षस होओगे कि स्वयं भगवान श्री हरि ही तुम्हारे उद्धार के लिये आएँगे।

प्रताप भानु का श्राप

इसके अतिरिक्त तीसरा योग था प्रतापभानु जो चक्रवर्ती राजा होने के लिये लालच में ब्राह्मणों के श्राप का शिकार हो जाता है। इन तीनों श्राप (जय-विजय, शिव गण और प्रतापभानु) से और इन सभी के अंश के रूप में प्रकट हुआ रावण। प्रतापभानु का राजसी गुण, शिव गणों का तामसी गुण और जय–विजय का भक्ति का गुण, इन तीनों व्यक्तियों के गुणों की प्रधानता लिये जन्म लिया रावण ने। बाल्यकाल में ही रावण ने चारों वेद पर अपनी कुशाग्र बुद्धी से पकड बना ली। उसे ज्योतिषि का इतना अच्छा ज्ञान था कि उसकी रावण संहिता आज भी ज्योतिषी में श्रेष्ठ मानी जाती है। युवावस्था में ही रावण तपस्या करने निकल गया। उसे पता था कि ब्रह्मा जी उसके परदादा हैं। इसलिये उसने पहले उनकी घोर तपस्या की । कई वर्षों की तपस्या से प्रसन्न होके ब्रह्मा जी ने उसे वरदान माँग़ने को कहा, "तब रावण ने अजर–अमर होने का वरदान माँगा।" ब्रह्मा जी ने कहा,"मैं अजर अमर होने का वरदान नहीं दे सकता हूँ । तुम ज्ञानी हो इसलिये समझने का प्रयास करो। मैं तुम्हें वो नहीं दे सकता हूँ । लेकिन बदले मैं अन्य शक्तियां देता हूँ।" रावण तपस्या से शक्ति प्राप्त करके आया। माता-पिता से मिला। वे बहुत प्रसन्न हुए। अब थोडा अभिमान मन में आ गया। एक दिन, दो चार साथियों को लेकर रावण अपनी युवावस्था में सहस्त्रबाहु अर्जुन के राज्य की सीमा में गया, वहाँ नर्मदा नदी के किनारे उसने देखा नदी की चौडाई बहुत होने के बाद भी उसमें जल बहुत कम था। रावण ने अपने साथियों से कहा ये नदी का जल इतना कम कैसे है ? पहले तो इसमें बहुत जल भरा हुआ करता था। तब साथियों ने थोडा आगे बढकर देखा एक बाँध नजर आया। जिसमें नदी का समस्त जल रोका गया था। बांध को बाणों से बनाया था। तब रावण के साथियों ने उसको बताया कि किसी ने अपनी अद्भुत धनुर्विद्या के प्रयोग द्वारा बाणों से बाँधकर जल को रोका है। वो सब आगे बढे उन्हें कुछ शस्त्रधारी सुरक्षा में लगे सैनिक दिखे। रावण ने पूछा कौन हो और ये बांध किसने बनाया है। उन लोगों ने कहा हमारे महराज सहस्त्रबाहु अर्जुन ने वो इस समय अपनी पत्नियों के साथ विहार करने (पिकनिक मनाने) आये हैं। रावण ने कहा अच्छा तो अब मेरा कौशल देखो और एक ही बाण से उसने बांध तोड दिया। सहस्त्रबाहु की पत्नियाँ जो स्नान करने के लिए गई थीं, बह गई। काफी प्रयास करने के बाद उन्हें निकाला गय। रावण ने बांध तोड़ा जब इस बात की सूचना सहस्त्रबाहु को उसके सैनिकों ने दी तब इस बात पर सहस्त्रबाहु और रावण का युद्ध हो गया। रावण हार गया। उसको बंदी बना कर जेल में डाल दिया गया। उसके साथी भाग गये। रावण के दादा जी मुनि पुलस्त्य को बताया गया। तब उन्होंने सहस्त्रबाहु अर्जुन के पास संदेश भेजा कि रावण युवक है। युवावस्था में गलती की सम्भावना हो जाती है। इसलिये उसे छोड़ दो। अर्जुन ने उसे छोड दिया। चेतावनी दी कि दुबारा इस तरह की गलती न हो। नहीं तो एक भी सर धड़ पर नहीं दिखाई देगा। रावण को बहुत ग्लानि महसूस हुई। उसने वर्षो तक पुन: ब्रह्मा जी के लिये तप किया। ब्रह्मदेव के प्रकट होने पर उसने फिर से अमर होने का वरदान माँगा। लेकिन इस बार भी उसे अमर होने का वरदान नहीं मिला। लेकिन और ज्यादा मायावी शक्ति प्राप्त हुईं। मायावी शक्तियां पा कर एक बार घूमते हुए वानरों के क्षेत्र में प्रवेश किया। शाम का समय था। वानरों का राजा बालि उस वक्त एक वृक्ष के नीचे संध्या जप कर रहा था। रावण उसे देख कर हँसा और फिर उसे छेडने लगा ऐ मर्कट, ऐ बंदर बोल उसका उपहास करने लगा। युद्ध करने के लिये उकसाने लगा। रावण को अपनी मायावी शक्ति पर घमंड आ गया था। उसने बालि से कहा,"अरे मर्कट मैंने सुना है तू बहुत शक्तिशाली है। आ जरा मुझसे युद्द कर के देख। तेरा अभिमान मैं कैसे ढीला करता हूँ।" लेकिन बालि ध्यान में था। इसलिये उसने इसकी बात को सुना ही नहीं। इसके बाद रावण ने उसको जोर से लात मारी। बोला पाखंडी मेरे ललकारने के बाद मेरे डर से ध्यान में बैठा है, सीधे-सीधे बोल कि मैं नहीं लड़ सकता। बालि क्रोध से ऊबल पडा उसने रावण को पटक-पटक कर इतनी मार मारी बस वो सिर्फ मरने से ही बचा। फिर उसे अपनी पूँछ में बाँध कर लपेट लिया, पुन: संध्या वंदन समाप्त करके उसने रावण के गर्व को चूर-चूर कर दिया। छ: महीने तक बालि ने उसे अपनी कैद में रखा। एक दिन उसे अपने बाँए हाथ से उसको अपनी काँख में दबाकर बालि जा रहा था। तभी उसके हाथ की पकड ढीली हो गयी और रावण भाग निकला। ऐसा भागा की दिखाई नहीं दिया।

अब रावण को पता चला कि उससे भी बलशाली लोग हैं। मुझे ही पितामह की वजह से अभिमान ज्यादा था। इसके बाद वो फिर से घोर तपस्या करने निकल पड़ा। फिर से उसने अमर होने का वरदान माँगा। ब्रह्मा जी ने कहा पुत्र मेरे अधिकार में वो वरदान नहीं है। इस बार उसने ब्रह्मा जी से प्रचंड शक्तियां और ब्रह्मास्त्र प्राप्त किया। एक दिन देवताओं से किसी बात पर नाराज हो गया । उसने स्वर्ग में अकेले ही चढाई कर दी। घोर युद्ध में उसने अकेले ही सभी देवताओं को परास्त कर डाला। इंद्र, यम, वरूण अन्य सभी दिकपाल और प्रजापतियों को बंधक बना लिया। अन्य सभी देवता स्वर्ग से भाग निकले, उसने स्वर्ग लोक पर अधिकार कर लिया। बाद में उसे देवताओं को लौटा दिया। लेकिन देवताओं का मान भंग हो गया वो चुपचाप हो गये। दानवों को पता चला कि उनका भांजा रावण अकेले ही स्वर्ग में सभी देवताओं को परास्त कर दिया। तीनों लोकों में इस बात का पता चला। इस बात से दानव बहुत खुश हो गये। उनकी वर्षो की मनोकामना पूर्ण हो गयी। दानवों ने रावण की जय जयकार की। रावण को अपना राजा बनने कि प्रार्थना की। रावण के तेज और उसके भव्य स्वरूप और नेतृत्व (डायनामिक लीडरशिप) से मय दानव ने प्रसन्न हो के अपनी अत्यंत सुंदर और मर्यादा का पालन करने वाली पुत्री मंदोदरी का विवाह रावण के साथ किया। रावण पत्नी रूप में मंदोदरी को पा के प्रसन्न हुआ। पतिव्रता नारियों में मंदोदरी का स्थान देवी अहिल्या के समकक्ष है।

रावण राजा के रूप में राक्षसों द्वारा प्रतिष्ठित हो गया। तो फिर उसने अपने लिये राजधानी का निर्माण करने की सोची, वो फिर से स्वर्ग गया। शायद राजधानी बनाने के लिये यह ठीक रहे। सभी देवता इंद्र, यम, वरुण उसे देख भाग लिये, वो खुश हुआ। लेकिन उसे स्वर्ग पसंद नहीं आया। वापसी में लौटते वक्त उसे समुद्र में त्रिकूट पर्वत पर सुंदर नगर नजर आया। वो सीधे उधर गया। वहाँ उसने देखा उसका ही सौतेला भाई कुबेर यक्षों के साथ रहता है। उसने कुबेर को उस नगर को यक्षों सहित खाली करने को कहा। कुबेर अपने पिताजी के पास गया। कहा पिताजी रावण जबरन लंका खाली करने को कह रहा है। तब उन्होंने कहा पुत्र रावण इस वक्त मानने वालों में नहीं। अत: तुम उसे वो स्थान दे दो। तुम उत्तर दिशा में सुरक्षित स्थान में चले जाओ ।वहाँ तुम्हें कोई तंग नही करेगा। अपने पिता के आदेशानुसार कुबेर ने हिमालय क्षेत्र में अल्कापुरी नाम से नगर का निर्माण मानसरोवर झील के पास कर लिया। यक्षों सहित लंका से धन दौलत के साथ चला गया।

इधर रावण ने त्रिकूटपर्वत पर लंका को बहुत सुंदर बनवाया। उसके ससुर मय नामक दानव ने जो मायावी विद्याओं में अत्यंत निपुण (मास्टर माइंड) था, उसने लंका को तीनों लोकों मे सबसे सुंदर नगर बना दिया। सोने की पन्नी (फोइल) से और हीरे जवाहारात, मणिया से लंका के सभी दिवारों व खंम्भों आदि को मढ़ दिया। जब इन की कमी महसूस हुई तो रावण, कुबेर से छीन कर ले आया। रावण ने सभी राक्षसों को लंका में रहने का निर्देश दिया। सभी को एक से एक सुंदर घर और महल दिये, फिर एक दिन कुबेर से पुष्पक विमान भी छीन लिया। राज्य स्थापना और सुंदर राजधानी बसा कर सभी असुरों को अच्छी तरह से सब सुख सुविधाएं उपलब्ध करा कर और उन्हें पूर्ण रूप से सुरक्षित कर रावण फिर से ब्रह्मदेव की तपस्या में लग गया। उसे देख बाद में उसके भाई कुम्भकर्ण और विभीषण भी उसके साथ तपस्या में आ गये। ब्रह्मा जी फिर रावण के पास आये। रावण ने कहा पितामह मुझे अमरता का वरदान चाहिये। ब्रह्मदेव ने कहा वो मेरे लिये देना सम्भव ही नहीं है। लेकिन रावण नहीं माना। ब्रह्मा जी चले गये। रावण पुन: तप में लगा रहा। वर्षों बाद घोर तपस्या से ब्रह्मा जी फिर रावण के पास आये। उसको समझाया कि, अजर–अमरता वाला वरदान मत माँगो। तुम ज्ञानी हो, संसार के नियम को फेरने की शक्ति मुझ में नहीं, मैं मर्यादा में ही काम कर सकने की शक्ति रखता हूँ। पुत्र तुम मेरी तपस्या बार–बार कर रहे हो। मुझे व्यवधान हो रहा है। इसलिये जितना हो सकता है मैं ऊतना तुम्हें आज दे देता हूँ। तुम्हारी नाभि में, मैं एक अमृत कुंड प्रदान करता हूँ। जब तक यह अमृत कुंड तुम्हारी नाभि में रहेगा। तब तक तुम्हारी मृत्यु नहीं होगी। अगर तुम इस पर भी संतुष्ट नहीं हो और अजर-अमर होना चाहते हो, तो बेहतर है तुम महादेव की शरण में जाओ। महादेव की मैं नहीं जानता वो अमर होने का वरदान देंगे या नहीं, किंतु मेरे वश में तो नहीं है। रावण ने फिर ब्रह्मा जी से पूछा कि पितामह यह अमृत कुंड नाभि में कब तक रहेगा? तब ब्रह्मा जी ने कहा अग्नि बाण के अतिरिक्त इस अमृत कुंड को कोई नहीं सुखा सकता है। रावण ने सोचा लगभग अमर होने जैसी बात है, क्योंकि अग्नि बाण का प्रयोग भगवान विष्णु के अतिरिक्त अन्य कोई नहीं कर सकता है। इसलिये उसने ब्रह्मा जी से कहा पितामह अब आप अजर अमर होने का वरदान तो नहीं दे रहे हैं। इसलिये मैं इसे स्वीकार कर लेता हूँ। पर आपको और भी कुछ देना होगा। ब्रह्मा जी ने कहा तुम अमर होने के अतिरिक्त अन्य जो माँगो मैं देने को तैयार हूँ ।

तब रावण ने वरदान ऐसे माँगा कि उसको देव, दनुज, नाग, यक्ष, किन्नर, गंधर्व कोई भी युद्द में न मार सके। ब्रह्मा जी ने तथास्तु कह दिया। इसी समय ब्रह्मा जी की दृष्टि एक अप्सरा पर पडी जो पास में जो छुपके से अपना कान लगा के सुन रही थी कि ब्रह्मदेव रावण को क्या वरदान दे रहे हैं। ब्रह्मा जी समझ गये कौन है। किसने भेजा है। वो अप्सरा घबराते हुए ब्रह्मा जी को प्रणाम करती है। लेकिन उसका इस तरह छुप कर देखना ब्रह्मा जी को अच्छा नहीं लगा। उन्होंने सिर्फ उस अप्सरा को इतना ही कहा "जब तुमने छुप के सुन ही लिया है। तो इतना और भी सुन लो कि जिस दिन किसी वानर का जोरदार मुक्का तुम्हारे इसी कान पर पड़ेगा। उस दिन समझ लेना रावण और राक्षसों का अंत आ गया।" ब्रह्मा जी चले गये। अप्सरा चुपके से भागने वाली थी कि रावण ने उसे पकड लिया । बोला कौन हो यहाँ क्या कर रही हो? उसने बताया कि यूँ ही ब्रह्मदेव क्या कह रहे है, वो देखने आई थी। रावण समझ गया कि देवताओं की चाल है। इसलिये उसने उस अप्सरा को कहा,"तुम्हें बहुत ज्यादा कान लगा के सुनने की आदत है। इसलिये अब मेरे साथ चल अब लंका के द्वार पर, वहाँ कोई घुसे तब कान लगा के सुनना और रखवाली करना। उसे लंकिनी नाम से मुख्य द्वार पर रखवाली के लिये रख दिया।"

रावण अब तपस्या जनित अपनी शक्ति की लगभग चरम सीमा पर पहुँच गया था। इसलिये अभिमान भी स्वाभाविक था। सभी राक्षस उसकी छत्र छाया में सुरक्षित थे। उनमें से कई राक्षस वो पहले देवताओं के भय से तपस्या नहीं कर पा रहे थे, वो तपस्या करने लगे। शक्ति प्राप्त करने के लिये और अन्य सभी राक्षस लंका में आनंद और एश्वर्य का भोग करने लगे।

एक दिन रावण अपने अभिमान और ऐश्वर्य के बल पर अकेले ही त्रिलोक में विजय के लिये निकला। सुतल लोक में गया। वहाँ सुतल लोक में राजा बलि राजमहल में थे। रावण बडे अभिमान और गरजना के साथ उनके द्वार पर गया । द्वार पाल को बोला," बलि को बोलो रावण युद्ध के लिये आया है।" द्वारपाल के भेष में कोई और नहीं वल्कि स्वयं नारायण थे। उन्होंने बलि को वरदान दिया था कि उसके द्वार पर पहरा वो देंगे। रावण ने जब द्वार पाल को जबरन धमकाकर बोला, तो द्वारपाल ने कहा "हे लंकापति रावण, महाराज बलि इस वक्त पूजा में हैं। पूजा की समाप्ति के बाद वो तुमसे अवश्य लडगें। चिंता मत करो।धैर्य रखो। वो भगवान भक्त हैं। इसलिये पहले वो उस काम को ही पूरा करेंगे। उसके बाद वो अपना यह सामने रखा कवच पहनने को यहाँ आएंगे। तब तुम्हारा संदेश उन्हें हम यहीं तुम्हारे सामने ही दे देंगे।" रावण अभिमान में चूर था। बोला "अच्छा इस कवच को पहनेगा वो मैं इसे अभी तोड देता हूँ।"

रावण आगे बढा। उस कवच को उठाने की कोशिश करने लगा। लेकिन वो इतना भारी था कि रावण को उठाने में पसीना आ गया। द्वारपाल ने कटाक्ष किया लंकापति रावण, हमारे महाराज बलि का कवच तक उठाने में आपके माथे पर पसीना निकल आया है। मुझे संदेह हो रहा है कि तुम महाराज बलि से कैसे लड पाओगे। कोई बात नहीं। कुछ ही समय की बात है और आप धैर्य रखें। रावण मन में डर गया। बाद आता हूँ कहकर भाग निकला। वापस नहीं आया। रावण ने सभी देवताओं, यक्ष, किन्नर, गंधर्व आदि को युद्ध में परास्त करके राक्षसों को अभय कर दिया। मानवों को वो पहले से ही सोचता था कि वो क्या लडगें बेचारे सीधे साधे लोग हैं। इसलिये पृथ्वी के अन्य भू भागों पर उसके राक्षस अपनी चला ही रहे थे। यद्यपि शक्तिशाली राज्यों, जिनमें अयोध्या, मिथिला, कौशल जैसे अन्य राजा थे, वो बहुत उच्च कोटी के प्रतापी और सक्षम राज्य थे। कभी सीमा विस्तार के लिये युद्ध नहीं करते थे। ये राजा सन्मार्गी और नारायण भक्त थे। उनकी प्रजा भी सुखी संपन्न और उच्च कोटि की थी।

महाराजा दशरथ तो इतने पराक्रमी थे कि देवराज इंद्र तक ने उनसे युद्ध में सहायता माँगी थी। राजा जनक इतने श्रेष्ठ राजा थे कि उन्हें प्रजा के, हित के कार्यो और संत सेवा में अपनी देह की सुध तक नहीं होती थी। एक से बढकर एक ऋषी, महर्षि, मुनि जिनमें परशुराम, विश्वामित्र, बामदेव जैसे लोग इन राजाओं के दरबार में आते थे। इसी वजह से इनके राज्य को टेडी आँख देखने का साहस तीनों लोकों में स्वत: ही कोई नहीं कर सका।

एक प्रश्न उठता है कि रावण, सहस्त्रबाहु अर्जुन से, फिर बालि से मार खाया, फिर सुतल लोक में बलि के डर से भाग गया। अयोध्या, मिथिला, कौशल, वानरों के प्रदेश आदि उसके अधीन नहीं थे, फिर रावण त्रिलोक विजेता कैसे मान लिया गया? रावण ने ब्रह्मा जी से नाभि कुंड में अमृत पाया । इससे उसकी मृत्यु सिर्फ भगवान नारायण के अतिरिक्त किसी और से नहीं हो सकती है। इस बात का उसको ज्ञान था, मन में ग्लानि थी कि अगर-अमर हो जाता तो कितना अच्छा रहता। क्योंकि उसका लक्ष्य वही था। उसके लिये वो प्रयत्नशील था। लेकिन सिर्फ अमर रहने से कोई बात नहीं बनती है । बल, कौशल और शस्त्र भी चाहिये उसके लिये उसने तपस्या से बहुत कुछ पाया भी। उस वक्त रावण जैसे कई अन्य तपस्वी भी थे, राजा बलि, वानर प्रदेश का राजा बालि, बाणासुर आदि। रावण ने ब्रह्मा जी से वरदान पाने के बाद सोचा अब वो अमरता का वरदान पाने के लिये महादेव को ही प्रसन्न कर के रहेगा और वरदान ले के रहेगा। रावण ने भगवान भोले नाथ की तपस्या आरम्भ कर दी, वर्षों तक तपस्या की, भोले नाथ प्रकट नहीं हुये, रावण ने सोचा भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न होने वाले महादेव हैं। मुझसे ही लगता है अप्रसन्न हैं। यह सोच कर उसने और कठोर तपस्या करना शुरु कर दिया। कभी निराहार रह कर तो कभी भगवान भोलेनाथ की सुदंर स्तोत्रों से वीणा वादन कर। लेकिन प्रभु प्रकट नहीं हुए। रावण ने सोचा उसका जीवन ही बेकार है। अगर वो महादेव को प्रसन्न न कर सका, महादेव जो शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं।

अपने भक्तों पर, और मैं ही उनको प्रसन्न न कर सका। यह सोच कर आत्मग्लानि से भर गया। एक दिन वो पूजा में जब पुष्प चढाने लगा तो पुष्प कम पड गये। तब उसने पूजा को पूर्ण करने के लिये एक-एक कर अपना मस्तक काट कर पुष्प की जगह चढाना शुरु कर दिया। यह सोच कर कि जो अपने जीवन में महादेव को प्रसन्न नहीं कर सका तो उस जीने वाले को धिक्कार है। आज पुष्प की जगह महादेव को मेरे शीश अर्पण हैं। दर्द से रावण बेसुध सा हो गया। लेकिन मुँह से हर हर महादेव कहना नहीं छोडा। अंतिम सिर से झुक कर महादेव को अंतिम प्रणाम कर जैसे ही खड्ग प्रहार किया अपनी गर्दन पर महादेव ने प्रकट हो उसका हाथ पकड लिया। बोले रावण मुझे बहुत प्रसन्नता हुई, तुमने मेरे लिये अपने प्राण संकट में डाल दिये, माँगो क्या चाहिये। रावण दर्द को सहता हुआ महादेव के चरणों में प्रणाम करता हुआ, अति विनम्र हो कर बोला "हे देवाधिदेव महादेव मुझे आपके दर्शन हो गये। आप मुझ से प्रसन्न हैं । मुझे अब और कुछ नहीं चाहिये। मैं माँगने की ईच्छा से ही तप कर रहा था। लेकिन आप के इस सुंदर स्वरूप को देखकर ही मैं धन्य हो गया। आप प्रसन्न हो गये । मुझे इस बात से पूर्ण संतोष है। प्रभु और मुझे कुछ नहीं चाहिये। आपने मुझे दर्शन दे दिये। मेरे लिये इससे बडा वरदान कुछ नहीं। अत: मुझे कुछ नहीं चाहिये।" महादेव ने कहा रावण मैं तो तुम्हारे संकल्प से ही वरदान देने के लिए आया हूँ। अत: ऐसे तो जा ही नहीं सकता हूँ। अत: तुम नि:संकोच होकर माँगो। तुम्हें जो चाहिये तुम माँग लो। रावण ने कहा "हे महादेव, हे देवाधिदेव, हे भक्तवत्सल यदि आप देना ही चाहते हैं, तो मुझे आपकी अटूट भक्ति दे दीजिये। मैं हमेशा आपके "नम: शिवाय" रुपी मंत्र का जप करता रहूँ। इसके अतिरिक्त मुझे कुछ भी नहीं चाहिये। महादेव उसकी बात सुन अत्यंत प्रसन्न हुये, जिसका लक्ष्य था अमरता प्राप्त करना। वो प्रभु भक्ति माँग रहा है। इससे बड़ा ज्ञानी और कौन हो सकता है। तब महादेव ने उसे अपनी भक्ति प्रदान की और वरदान दिया कि तुम्हारे शीश पुन:आ जाएंगे।

इसके अलावा जब भी कोई अंग कट जाएगा उस के स्थान पर पुन: नया अंग़ स्वत: ही उग आएगा। महादेव जानते थे कि रावण को बालि और अन्य लोगों से युद्ध में हार जाने की ग्लानि मन में है कि वो ऊतना शक्तिशाली नहीं है । इसलिये महादेव ने भक्ति के अतिरिक्त उसे बहुत अपार बल दे दिया और साथ में पाशुपत नामक अस्त्र दिया।

महादेव से बल पाकर जब वह जैसे ही अपने स्थान से उठा और वापस चलने के लिये कदम आगे रखा तो पृथ्वी डगमगा गई। पर रावण बहुत आनंदित हो गया । पुन: महादेव को मन में प्रणाम कर वो लौट के लंका में आ गया। महादेव का रावण प्रिय भक्त बन गया। लंका से प्रतिदिन पुष्पक विमान से कैलाश जाता था । वहाँ भगवान महादेव की पूजा और अराधना करता था। रावण ने तीनों लोकों को अपनी गति से चलाने वाले नौ ग्रहों को जब अपने अधीन कर लिया। दिगपालों से उसने अपने लंका के मार्गो मे जल छिड्काव के काम में लगा दिया। तब उसे एक तरह से त्रिलोक विजेता माना गया। क्योंकि त्रिलोक का संचालन करने वाले सभी देवता, नौ ग्रह उसके अधीन थे। अब उसे भी पराजित करने वाला त्रिलोक में कोई नहीं था। उसने तीनों लोकों में रहने वाले अधिकांश भागों को अपने अधीन कर लिया था।

एक बार नारद जी फिर से लंका आये, रावण ने उनकी बहुत अच्छी सेवा की। नारद जी ने रावण को कहा "सुना है महादेव से बल पाए हो । रावण ने कहा हाँ आपकी बात सही है। नारद ने कहा कितना बल पाए। रावण ने कहा यह तो नहीं पता परंतु अगर मैं चाहूँ तो पृथ्वी को हिला डुला सकता हूँ। नारद ने कहा तब तो आपको उस बल की परीक्षा भी लेनी चाहिये । क्योंकि व्यक्ति को अपने बल का पता तो होना ही चाहिये। रावण को नारद की बात ठीक लगी । सोच के बोला महर्षि अगर मैं महादेव को कैलाश पर्वत सहित ऊठा के लंका में ही ले आता हूँ तो यह कैसा रहेगा? इससे ही मुझे पता चला जायेगा कि मेरे अंदर कितना बल है।

नारद जी ने कहा आइडिया बुरा तो नहीं है और उसके बाद चले गये। एक दिन रावण भक्ति और शक्ति के बल पर कैलाश समेत महादेव को लंका में ले जाने का प्रयास किया। जैसे ही उसने कैलाश पर्वत को अपने हाथों में ऊठाया तो देवि सती फिसलने लगीं। वह जोर से बोलीं ठहरो-ठहरो ! उन्होंने महादेव से पूछा कि भगवन ये कैलाश क्यों हिल रहा है ? महादेव ने बताया रावण हमें लंका ले जाने की कोशिश में है। रावण ने जब महादेव समेत कैलाश पर्वत को अपने हाथों में ऊठाया तो उसे बहुत अभिमान भी आ गया कि अगर वो महादेव सहित कैलाश पर्वत को ऊठा सकता है तो अब उसके लिये कोई अन्य असम्भव भी नहीं । पर रावण जैसे ही एक कदम आगे रखा तो उसका बैलेंस डगमगाया ।

Photo- Social Media

लेकिन इसके बाद भी वो अपनी कोशिश में लगा रहा । इतने में देवी सती एक बार फिर फिसल गईं। उन्हें क्रोध आ गया । उन्होंने रावण को श्राप दे दिया कि "अरे अभिमानी रावण तू आज से राक्षसों में गिना जाएगा । क्योंकि तेरी प्रकृति राक्षसों की जैसी हो गई है और तू अभिमानी हो गया है। रावण ने देवी सती के शब्दों पर फिर भी ध्यान नहीं दिया। तब भगवान शिव ने अपना भार बढाना शुरू किया। उस भार से रावण ने कैलाश पर्वत को धीरे से उसी जगह पर रखना शुरु किया। भार से उसका एक हाथ दब गया। वह दर्द से चिल्लाया। उसके चिल्लाने की आवाज स्वर्ग तक सुनाई दी । वह कुछ देर तक मूर्छित हो गया। फिर होश आने पर उसने भगवान महादेव की सुंदर स्तुती की। "जटाटवीगलज्जलप्रवाहपावितस्थले गलेऽवलम्ब्य लम्बितां भुजङ्गतुङ्गमालिकाम्... भोलेनाथ ने स्तुति से प्रसन्न होकर उससे कहा कि रावण यद्यपि मैं नृत्य तभी करता हूँ।जब क्रोध में होता हूँ। इसलिये क्रोध में किये नृत्य को तांडव नृत्य नाम से संसार जानता है। किंतु आज तुमने अपनी इस सुंदर स्रोत से और सुंदर गायन से मेरा मन प्रसन्नता पूर्वक नृत्य करने को हो गया। रावण द्वारा रचित और गाया हुआ यह स्रोत शिव तांडव स्रोत कहलाया। क्योंकि भगवान शिव का नृत्य तांडव कहलाता है । परन्तु वह क्रोध मे होता है लेकिन इस स्रोत में भगवान प्रसन्नता पूर्वक नृत्य करते हैं।

इसके उपरांत भगवान शिव ने रावण को प्रसन्न होकर चंद्रहास नामक तलवार दी, जिसके हाथ में रहने पर उसे तीन लोक में कोई युद्ध में नहीं हरा सकता था। देवि सती के श्राप के बाद से ही रावण की गिनती राक्षसों में होने लगी। राक्षसों की संगति तो थी ही, इसलिये राक्षसी संगति में अभिमान, गलत कार्य और भी बढते चले गये। श्राप के पहले वो ब्राह्मण था। सात्विक तपस्या करता था। ब्रह्मदेव और महादेव की पूजा का जल लाने का कार्य भी देवताओं को दिया था। लेकिन बाद में वो सात्विक से तामसी प्रवृत्ति में पड गया। अभिमान और असुरों की संगति इन दो कारणों से रावण पतन को प्राप्त हुआ।

रावण से ज्यादा रावण के नाम का फायदा ऊठाया दूसरे राक्षसों ने, उसके नाम पर कर वसूली, सिद्ध, संतों मुनि जनों का अपमान होने लगा। राक्षसों ने देवताओं से अपना बैर निकालने के लिये, वो कभी गायों को (पृथ्वी समझ कर कि ब्रह्मा जी के पास गयी थी, इसका भेद पूछने के लिये) और ब्राह्मणों इसलिये कि, स्वर्ग में बहुत कम देवता ही रह गये हैं। शायद यह रूप बदल कर देवता ही ब्राह्मण हैं और संत बन के देवताओं की मदद कर रहे हैं। राक्षस जहाँ तहाँ सभी को त्रास देने और मारने लगे. जिससे पृथ्वी पर भार और बढ गया। लेकिन रावण ने इन सब पर ध्यान नहीं दिया।

(इस लेख के अंश सोशल मीडिया से साभार लिए गए हैं न्यूजट्रैक इन अंशों की पुष्टि नहीं करता है)

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story