Ravivar Ke Upay: रविवार को करें इन चीज़ों का दान, सूर्य देव होंगे प्रसन्न, मिलेगी हर काम में सफलता

Ravivar Ke Upay: रविवार के दिन भगवान सूर्यदेव की पूजा की जाती है। सूर्यदेव की पूजा करने से व्यक्ति को हर काम में सफलता मिलने लगती है।कुंडली में सूर्य की स्थिति अच्छी हो।

Anupma Raj
Report Anupma Raj
Published on: 20 Nov 2022 2:40 AM GMT
Lord Sun
X

Lord Sun (Image: Social Media)

Ravivar Ke Upay: रविवार के दिन भगवान सूर्यदेव की पूजा की जाती है। सूर्यदेव की पूजा करने से व्यक्ति को हर काम में सफलता मिलने लगती है। दरअसल कुंडली में सूर्य की स्थिति अच्छी हो तो जीवन में सुख- संपत्ति मिलती है। इसलिए रविवार के दिन कुछ खास चीजों के दान से सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं। तो आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में:

गुड़ और चावल का दान

नौकरी और कारोबार में अगर आप तरक्की चाहते हैं तो रविवार के दिन बहते हुए जल में गुड़ और चावल को मिश्रित करके जल में प्रवाहित करना चाहिए। ऐसा करने से भगवान सूर्य देव भक्त पर अपनी कृपा बरसाते हैं।

सूर्य संबंधित चीज़ों का दान

किसी भी काम में सफलता पाने के लिए आप सूर्य संबंधित चीज़ों का दान कर सकते हैं। इसलिए रविवार के दिन किसी जरूरतमंद को सूर्य से संबंधित चीजें जैसे गुड़, तांबा, लाल चंदन, गेहूं और मसूर की दाल का दान करना चाहिए क्योंकि ये उपाय धन हानि से बचने और स्वास्थ लाभ पाने के लिए भी किया जाता है।

तांबा दान

बता दें रविवार के दिन तांबे के टुकड़े को दो हिस्सों में बांट ले। अब एक हिस्से को अपनी इच्छा पूर्ति का संकल्म लेकर नदीं में प्रवाहित कर दें और दूसरा अपने पास रख लें। दरअसल ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से अच्छी नौकरी के पाने के रास्ते खुलते हैं।

लाल चंदन का तिलक

रविवार के दिन लाल चंदन का तिलक लगाने से सूर्य देव की कृपा होती है और बिगड़े काम बन जाते हैं। सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए रोजाना सूर्यदेव के बीज मंत्र ॐ हराम हरिम ह्रौं सह सूर्याय नमः का जाप करें। इसके अलावा रविवार के दिन सूर्य को अर्घ्य देते समय इस मंत्र का उच्चारण करें। बता दें इस मंत्र के जाप से तमाम तरह के रोग से मुक्ति और नकारात्मकता का नाश होता है। साथ ही भक्त की सभी मनोकामना पूरी होती है और हर काम में सफलता प्राप्त होता है। इसलिए इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।


Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story