×

Ravivar Ke Upay: धन, यश और सम्मान के लिए करें रविवार को ये छोटे-बड़े उपाय,जीवन रहेगा खुशहाल

Ravivar Ke Upay: सूर्य देव को रविवार का दिन प्रिय है। जिनकी कुंडली में भी सूर्य कमजोर है, मान-सम्मान की कमी है, वो अपने जीवन में सफलता के लिए रविवार को कुछ काम करे तो सूर्य की कृपा बरसती है...

Suman Mishra। Astrologer
Published on: 17 Jun 2023 4:05 PM IST
Ravivar Ke Upay: धन, यश और सम्मान के लिए करें रविवार को ये छोटे-बड़े उपाय,जीवन रहेगा खुशहाल
X
Ravivar Ke Upay (सौ. से सोशल मीडिया)

Ravivar Ke Upay: रविवार के दिन को सूर्य देव का दिन माना जाता है। इसलिए इस दिन आप कुछ ख़ास उपायों को कर धन से जुड़ी समस्याओं से निजात पा सकते हैं। आइये जानते हैं कौन से हैं वो उपाय जिन्हें रविवार के दिन करने से आपको लाभ मिल सकता है।

रविवार को ऐसे बढाये सुख-समृद्धि

रविवार के दिन सुबह जल्दी उठकर उगते हुए सूरज को अर्घ देने से भी आपकी पैसों की समस्या दूर हो सकती है।

रविवार के दिन व्यापार या पैसों से जुड़े किसी काम के लिए घर से बाहर जा रहे हैं, तो पहले गौ माता की पूजा करें और उन्हें चारा खिलाएं।

पैसों की दिक्कतों से छुटकारा पाने के लिए इस दिन यदि एक तांबे के पात्र में जल भरकर और उसमें कुमकुम मिलाकर बरगद के पेड़ को चढ़ाया जाए तो इससे आपको लाभ मिल सकता है।

धन धान्य में वृद्धि के लिए रविवार की रात को अपने सिरहाने में एक ग्लास दूध रख दें और उसे अगले दिन यानि सोमवार को सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद किसी बबूल के पेड़ में प्रवाहित कर दें।

इस दिन आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करना और विभिन्न सूर्य मंत्रों का जाप करना आपके लिए फलदायी साबित हो सकता है।

एक पीले चमकीले रंग के कपड़ें में शुद्ध कस्तूरी को लपेट कर तिजोरी में रखने से भी पैसों से जुड़ी समस्या दूर हो सकती है।

इस दिन किसी आवश्यक काम के लिए घर से बाहर जाते समय माथे पर चंदन का तिलक लगाना भी फायदेमंद साबित हो सकता है।

रविवार के दिन गरीबों को लाल रंग की चीजें दान कर भी आप धन से जुड़ी समस्या से निजात पा सकते हैं।

रविवार को “ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करते हुए तुलसी के पौधे की ग्यारह परिक्रमा करें और जल चढ़ाएं। माना जाता है कि इस उपाय को करने से लक्ष्मी माता का आशीर्वाद मिलता है और धन की समस्या दूर होती है।

इस दिन गरीबों को तांबे के बर्तन या शुद्ध गया का घी दान करने से भी लाभ मिल सकता है।

इसके अलावा लौंग मिर्च भी रविवार को दूर करेंगे परेशानी

  • लौंग और काली मिर्च हर घर और किचन में होता होगा। ये दोनों जितना देखने में छोटे, उतना ही बड़ा इनका काम होता है। लौंग जितना हेल्थ के लिए फायदेमंद हैं उतनी ही भाग्य के लिए भी। हर व्यक्ति के जीवन में कुछ न कुछ परेशानी और समस्या होती है। इसमें भी नजर, टोक आदि ऐसी परेशानी हैं जिनका कुछ पता ही नहीं लग पाता और अपनी पूरी क्षमता से कार्य करने के बावजूद सफल नहीं हो पाते।
  • इसके अलावा घर-परिवार में बाधा उत्पन्न होती रहती हैं, जिनसे भयंकर नुकसान हो सकते हैं। ज्योतिष में कुछ ऐसे उपाए बताए गए हैं, जिन्हें करने से जातक की सारी परेशानी ही खत्म हो जाती हैं। ऐसी समस्याओं से बचाव के लिए लौंग और काली मिर्च एक बेहतरीन उपाय है।
  • कोई कार्य पूर्ण करना हो तो एक काली मिर्च लें और घर के मेन गेट पर रख दें। घर से बाहर जाते वक्त उस एक काली मिर्च पर पैर रखकर बाहर निकलें, लेकिन संबंधित कार्य पूर्ण करने से पहले घर वापस वापस न आएं, जो मनोकामना है पूर्ण हो जाएगी।
  • आपके मन में अगर बुरे ख्याल आ रहे हों तो लोटे पर पानी भर लें और अपने सिर पर से उतारकर पानी सड़क पर फेंक दें। इससे तुरंत आराम आ जाएगा और अपने घर व मन में शांति ला सकते हैं।
  • लड्डू या कोई और मिठाई में लोँग को पीसकर उसमें डाल दें तो त्योहार के दिन बुरी नजर और बाधा से बच जाएंगे। इससे अचानक आने वाली आपरत्ति भी टल जाएगी, घर में सुख-शांति रहेगी।
  • घर में शांति के लिए प्रत्येक दिन सुबह पूजा करते वक्त आरती में दीपक में दो लौंग या कपूर में दो फूल वाली लौंग डालकर आरती करें।
  • आर्थिक परेशानी दूर करने के लिए काली मिर्च के पांच दाने लें और अपने सिर पर से सात बार घुमाए। इसके बाद किसी चौराह पर ले जाकर चारों दिशाओं में एक-एक दाना फेंक दें और पांचवें दाने को अपने सिर के ऊपर की ओर फेंक दें और वहां से चले आवें। इस बीच विशेष ध्यान रखा जाए कि पीछे मुड़कर नहीं देखना है।
  • पूरी क्षमता से कार्य करने के बावजूद अगर सफल नहीं हो पा रहे हैं तो एक नींबू में चार लौंग लगा दें और ऊं श्री हनुमत नम: का 21 बार जाप करें। इसके बाद उस नींबू को अपने कार्य स्थल पर ले जाएं। ऐसा करने कार्य और संबंधित इच्छा पूरी होगी।
  • मन अगर अशांत रहता है तो कपूर और एक फूल वाली लौंग को जलाकर घर में रख लें। इससे आपका मन शांत हो जाएगा और आपको असीम प्रसन्नता होगी।



Suman Mishra। Astrologer

Suman Mishra। Astrologer

Next Story