TRENDING TAGS :
Swapna Shastra:सपने में छिपकली देखना शुभ है या अशुभ संकेत, जानिए क्या कहता है स्वप्न शास्त्र
Chipkali Ka Sapna: हर दिन आने वाले सपनों में एक सपना छिपकली का सपना । जो कई रहस्यों से पर्दा उठाता है जानते हैं... क्या कहता है सपने में छिपकली का आना...
Sapne me Chipkali Dekhna in Hindi: सपने में छिपकली देखने का मतलब: सपने आने वाले भविष्य की घटनाओं की ओर संकेत है।हर सपने से भविष्य में घटने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के संकेत जुड़े होते हैं। सपने में हम कई तरह की चीजें देखते हैं, लेकिन आज आपको बताएंगे, छिपकली से जुड़े सपनों के शुभ-अशुभ संकेत और रहस्य के बारे में। जानते हैं, क्या छिपकली के सपने देखना शुभ होता है या अशुभ और इसका जीवन में क्या प्रभाव पड़ता है।
गूगल पर इस सपने के अर्थ के बारे में खूब सर्च किया जाता है। कुछ लोग सपने में छिपकली दिखना शुभ मानते हैं तो कुछ अशुभ मानते हैं। स्वप्न शास्त्र की मानें तो इस सपने का अर्थ शुभ भी हो सकता है और अशुभ भी। दरअसल सपने का शुभ-अशुभ होना इस बात पर निर्भर करता है कि छिपकली आपको किस तरह से दिखाई दी है। यहां आप जानेंगे छिपकली से जुड़े सपनों (Chipkali Ka Sapna) क्यों आते हैं और इनका क्या मतलब है।अगर सपने में आप छिपकली को मारते हुए देखते हैं तो ये शुभ सपना है। स्वप्न शास्त्र अनुसार ऐसे सपने को देखने का मतलब है कि आपकी परेशानियां जल्द दूर होने वाली हैं।
सपने में छिपकली का संकेत
अगर सपने में छिपकली आप से डर रही है और आपको देखकर भाग रही है तो ये बेहद शुभ संकेत है। सपने में छिपकली को भागते हुए देखने का मतलब है कि आपके ऊपर आने वाली विपत्ति जल्द ही समाप्त होने वाली है।
अगर सपने में आप देखते हैं कि आपके घर में छिपकली प्रवेश कर रही है तो ये अशुभ संकेत है। इस सपने का मतलब है कि आने वाले समय में आपके घर में कोई बड़ी मुसीबत आ सकती है।
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर आप सपने में छिपकली को भोजन करते यानी कीड़े-मकोड़े खाते हुए या उसपर छपटते हुए देखते हैं तो यह सपना बहुत ही अशुभ माना जाता है। ऐसे सपने का यह अर्थ है कि, भविष्य में आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है।
सपने में अगर आप खुदको छिपकली को मारते हुए देखते हैं तो, यह सपना बहुत शुभ होता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में छिपकली को मारने का मतलब है कि आपके जीवन में चल रही परेशानियों का जल्द ही अंत होने वाला है।
छिपकली से जुड़े सपने में कई बार हम छिपकली के बच्चे को भी देखते हैं। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में छिपकली का बच्चा देखना भी अशुभ होता है।इसका अर्थ है कि, आप जो भी काम करेंगे उसे पूरा होने में बहुत ही बाधाओं का आपको सामना करना पड़ सकता है।
वहीं सपने में आप अगर खुद को छिपकली से डरते हुए, छिपकली को भगाते हुए या छिपकली को मारते हुए देखते हैं तो ऐसा सपना शुभ माना जाता है।स्वप्न शास्त्र के अनुसार, इस तरह के सपने का अर्थ होता है कि, आप अपने जीवन में चल रही समस्याओं से छुटकारा पाने में कामयाब होंगे।
सपने में आपने देखा कि छिपकली आपसे डरकर भाग रही है तो यह एक बेहद ही शुभ संकेत है। क्योंकि इस सपने का मतलब है कि आपको नौकरी में तरक्की मिलने वाली है या फिर आपका बिजनेस सफलता की ओर बढ़ने वाला है।
यदि कोई गर्भवती महिला सपने में छिपकली को देखती है तो इसका मतलब है कि उसका होने वाला बच्चा स्वस्थ्य नहीं है।
अगर आप सपने में छिपकली पकड़ रहे हैं तो यह एक अच्छा संकेत है। इसका मतलब है कि आप किसी बात से डरे हुए हैं लेकिन इस डर पर काबू पा सकते हैं।