TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

साप्ताहिक अंक राशिफल 30 सितंबर से 6 अक्टूबर 2024 :10 से 17 मूलांक के लिए जानिए साप्ताहिक अंक राशिफल. किसे मिलेगा पैसा और पहचान

Saptahik Ank Rashifal 30 September Se 6 October 2024 (साप्ताहिक अंक राशिफल 30 सितंबर से 6 अक्टूबर 2024 ) इस सप्ताह किस नंबर के लिए रहेगा लकी किसके लिए अनलकी, जानते हैं मूलांक के अनुसार साप्ताहिक अंक राशिफल...

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 28 Sep 2024 8:00 AM GMT (Updated on: 28 Sep 2024 8:00 AM GMT)
साप्ताहिक अंक राशिफल  30 सितंबर से 6 अक्टूबर 2024 :10 से 17 मूलांक के लिए जानिए साप्ताहिक अंक राशिफल. किसे मिलेगा पैसा और पहचान
X

Weekly Numerology Prediction 30 September Se 6 October 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।

Saptahik Ank Rashifal 30 September Se 6 October 2024 (साप्ताहिक अंक राशिफल 16 सितंबर से 22 सितंबर 2024 )

1 मूलांक (1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं। इस सप्ताह पुरानी परेशानियां जल्द ही दूर होने वाली हैं। वैवाहिक जीवन में कड़वाहट बढ़ेगा। इसलिए बेहतर होगा शांत रहें। प्रेम संबंध मुश्किल में हैं संभालें। सेहत के मामले में लापरवाही से परेशानी बढ़ेगी।दोस्त के साथ खुशनुमा पल बिताएंगे।

शुभ अंक-10

शुभ रंग- हल्दी पीला

साप्ताहिक उपाय 8 मूलांक अंक ज्योतिष- ‘ऊँ रामदूताय नम:’ मंत्र का जाप करें।

2 मूलांक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं इस सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। मन में क्रोध प्रबल रहेगा इसलिए प्रतिदिन कुछ समय ध्यान आदि लगाएं। इससे मन शांत होगा। परिवार की किसी समस्या को लेकर मन अशांत रहेगा। नौकरी और बिजनेस से जुड़े लोग कमाई के नए साधन तलाशेंगे। मानसिक और शारीरिक रूप से विचलित रहेंगे।

शुभ अंक-11

शुभ रंग- मेहरून

साप्ताहिक उपाय 8 मूलांक अंक ज्योतिष- सूर्यास्त के बाद हनुमानजी का पूजन करें.

3 मूलांक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं। यह सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा। इस दौरान आप प्रसन्न रहेंगे और सगे-संबंधियों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे।आप अपनी समस्याओं का समाधान निकालने में सफल होंगे। कंप्यूटर और प्रबंधन से जुड़े लोगों को कार्यक्षेत्र में सफलता हासिल होगी।

शुभ अंक -12

शुभ रंग – सिल्वर

साप्ताहिक उपाय 8 मूलांक अंक ज्योतिष-मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं

4 मूलांक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )

अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं। इस सप्ताह मेडिटेश से मानसिक शांति महसूस होगी। आर्थिक तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे। जातक की नौकरी व ऑफिस में सहयोगियों से परेशानी रहेगी। परिवार में जातक की बात को महत्व दिया जाएगा। बिजनेस में लाभ होगा। सेहत अच्छी रहेगी।

शुभ अंक -13

शुभ रंग- बैंगनी

साप्ताहिक उपाय 8 मूलांक अंक ज्योतिष- मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु और दक्षिणावर्ती शंख की पूजा करें.

5 मूलांक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं। इस सप्ताह संतान की ओर से कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। आर्थिक तरक्की योग बन रहे हैं। छात्रों को फोकस अपनी पढ़ाई पर ही करना है। सेहत पर ध्यान दें। घर में खुशियां दस्तक देंगी। अध्यात्म की ओर झुकाव होगा।

शुभ अंक-14

शुभ रंग -केसरिया

साप्ताहिक उपाय 8 मूलांक अंक ज्योतिष- पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करें और फिर घी का दीपक जलाएं.

6 मूलांक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। इस सप्ताह मानसिक रूप से परेशान रहेंगे। जातक के जीवन से आर्थिक संकट इस सप्ताह दूर नहीं होगा। पारिवारिक सहयोग से बड़ी समस्याओं से उबर जाएंगे। बिजनेस में बेहतरी की संभावनाएं बनने लगेगी। सेहत अच्छा रहेगा। रिश्तो दूरियां बढ़ेगी। विवाह में देरी होगी। नई नौकरी मिलने की संभावना है।

शुभ अंक-15

शुभ रंग- सफेद

साप्ताहिक उपाय 8 मूलांक अंक ज्योतिष- शिव चालीसा पढ़ें।

7 मूलांक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। इस सप्ताह मन में चल रही उथल-पुथल शांत होगी और भविष्य की किसी योजना पर ठोस निर्णय लेंगे। बिजनेस में तरक्की की संभावनाएं बन रही हैं। पारिवारिक स्थिति बेहतर रहेगी। सदस्यों में तालमेल रहेगा। सेहत भी सामान्य रहेगी, कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है।

शुभ अंक – 16

शुभ रंग- सी ग्रीन

साप्ताहिक उपाय 8 मूलांक अंक ज्योतिष-गंगाजल से चंद्रमा को अर्घ्य दें।

8 मूलांक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं इस सप्ताह परिवार के साथ सामंजस्य अच्छा रहेगा। किसी विशेष कार्य के पूरे हो जाने से मन में प्रसन्नता रहेगी। प्रोफेशनल्स के लिए अच्छा रहेगा। बिजनेस में उतार-चढ़ाव रहेगा। नौकरी में नई संभावनाएं बनेगी। सेहत ठीक रहेगी। यात्रा पर जाना पड़ सकता है।

शुभ अंक -17

शुभ रंग- गेहुआँ

साप्ताहिक उपाय 8 मूलांक अंक ज्योतिष- तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएं और 11 बार तुलसी की परिक्रमा करें.

9 मूलांक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं।इस सप्ताह भाई-बहनों से मतभेद हो सकता है, जिनकी मदद करना पड़ेगा। बिजनेस वाले जातक के लिए समय नई संभावनाओं वाला है। नौकरी में लोगों को अस्थिरता महसूस होगी। आर्थिक स्थिति थोड़ी गड़बड़ रहेगी, लेकिन जल्द ही संभल जाएगी। माइग्रेन और सिरदर्द से परेशान रहेंगे। सेहत को लेकर सतर्क रहें।

शुभ अंक- 18

शुभ रंग-गुलाबी

साप्ताहिक उपाय 8 मूलांक अंक ज्योतिष - उड़द की दाल का दान करें।

अंक ज्योतिष में मूलांक


अंक ज्योतिष में
मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...

मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।

भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।

नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।

बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Weekly Lucky Numbers ,30 September Se 6 October 2024 , Saptahik Ank Rashifal 30 September Se 6 October2024 ,साप्ताहिक अंक राशिफल 30 सितंबर से 6 अक्टूबर 2024 साप्ताहिक अंक ज्योतिष राशिफल, साप्ताहिक दिन कैसा रहेगा 30 September Se 6 October Ke Liye Bhagyashali Number,Mulank Rashifal, 3 मूलांक , 1 मूलांक , 2 मूलांक, 4 मूलांक , 5 मूलांक , 6 मूलांक, 7 मूलांक , 8 मूलांक , 9 Astrology Numerological Predictions, Weekly Numerological Predictions, September Weekly Numerological Predictions

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story