×

साप्ताहिक राशिफल 4 - 10 जुलाई 2021 : अचानक धन प्राप्ति का बनेगा योग, ऑफिस राजनीति से बचें इन राशियों के लोग, पढ़ें Saptahik Rashifal

Saptahik Rashifal 4 - 10 July 2021: जुलाई के आने वाले सप्ताह में जातक पूरा सप्ताह योजना बनाएँगे और उसे पूरा करने में वक्त खर्च करेंगे। दांपत्य जीवन की चली आ रही परेशानी खत्म होने वाली है। इस सप्ताह सेहत को हल्के में ना लें। तले-भूने खानें से बचें।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 3 July 2021 5:16 PM IST (Updated on: 31 July 2021 10:21 PM IST)
साप्ताहिक राशिफल  4 - 10 जुलाई 2021 : अचानक धन प्राप्ति का बनेगा योग, ऑफिस राजनीति से बचें इन राशियों के लोग, पढ़ें Saptahik Rashifal
X

सांकेतिक तस्वीर, ( सौ. से सोशल मीडिया)

4 - 10 जुलाई 2021 साप्ताहिक राशिफल ( Saptahik Rashifal 4 - 10 July 2021)

हिंदू धर्म में पंचांग और ग्रह नक्षत्रों को मानने वाले लोग राशिफल के बारे में भी बहुत अधिक उत्सुक रहते हैं। उनको जानना होता है कि सप्ताह के 7 दिनों का राशिफल कैसा होगा। साप्ताहिक राशिफल सात दिनों के हर दिन का घटनाओं का फलित होता है। किस राशि को किस दिन कुछ खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए कौन सा दिन बेहद खास होने वाला है। साप्ताहिक राशिफल (Weekly Horoscope) ग्रह गोचर आधारित होता है। इसके आधार पर जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी होती है।

साप्ताहिक मेष राशिफल ( Aries Horoscope Weekly ) आने वाला जुलाई माह का दूसरा सप्ताह मेष राशि के जातक के लिए कैसा रहेगा। जानते हैं साप्ताहिक भविष्यवाणी के अनुसार मेष राशि के जातक के लिए सप्ताह मिला-जुला रहेगा। परिवार के साथ सात दिन का आनंद लेंगे। लेकिन सेहत और व्यवसाय सुस्त रहेंगे। सप्ताह मिला जुला परिणाम देकर जा रहा है।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) इस सप्ताह जातक को आर्थिक परेशानी नहीं रहेगी। व्यवसाय धीमी गति से चलेगा और लक्ष्य को पाने में सफल रहेंगे। ऑफिस राजनीति से रहे दूर तभी बनेगा काम।
  • सेहत ( Health) सेहत को लेकर पूरे सप्ताह परेशान रहेंगे, कुछ न कुछ लगा रहेगा। ध्यान से लाभ मिलेगा।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) प्रेम और निजी संबंधों को लेकर सप्ताह अनुकूल रहेगा। साथी के साथ खूबसूरत और रोमांटिक पल बिताएंगे। परिवार के साथ वक्त गुजारेंगे और कहीं घूमने जाएंगे।
  • उपाय ( Remedy) इस सप्ताह भगवान विष्णु की पूजा करें और लड्डू गोपाल को मक्खन मिश्री खिलाएं, काम बनेगा।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 3


साप्ताहिक वृष राशिफल (Taurus Horoscope Weekly) वृष राशिफल की साप्ताहिक गणना बताती है कि आने वाला सप्ताह आपके लिए बहुत लाभदायक है। इस सप्ताह पुरानी परेशानी और बीमारी से छुटकारा मिलेगा। पूरा सप्ताह योजना बनाएँगे और उसे पूरा करने में वक्त खर्च करेंगे। अगर टेलरिंग या संचार के काम से जुड़े है तो आपके लिए सप्ताह का हर दिन सुनहरा मौका लेकर आ रहा है।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) किसी बड़े योजना में निवेश की वजह से आर्थिक स्थिति गड़बड़ा जाएगी। जातक का मन काम में लगेगा, लेकिन आर्थिक हालात में सुधार नहीं होंगे। नौकरी में पदोन्नति और पुरस्कार की संभावना है।
  • सेहत ( Health) इस सप्ताह स्वास्थ्य सामान्य रहेगा , सेहत को लेकर उठा-पटक बनी रहेगी। लेकिन अंत भल तो सब भला का फंडा काम आएगा।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह रिश्तों में दूरियां बनेगी और पिता से संबंध खराब होंगे। जातक का दिल और दिमाग एक जगह स्थिर नहीं रहेगा। घर की जरूरतों पर पूरा ध्यान देंगे। प्रेम संबंध और वैवाहिक संबंधों के लिए दिन उत्तम रहेगा।
  • उपाय ( Remedy) इस सप्ताह मां दुर्गा की पूजा और घी का दीपक सुबह और शाम हर दिन जलाएं।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 5

साप्ताहिक मिथुन राशिफल ( Gemini Horoscope Weekly) इस राशि के जातक के लिए आने वाला सप्ताह सुनहरे सपने के समान है। हर काम पूरा होगा और लक्ष्य को पा लेंगे। घर में दोस्त यारों की मजलिस जमेगी और यात्रा भी करेंगे। व्यवसाय में दिन आपके अनुकूल रहेगा। सेहत का ख्याल रखें तो लाभ मिलेगा। बिना पढ़ाई के कुछ नहीं होने वाला तो पढ़ाई पर ध्यान दें।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) ग्रहों की स्थिति इस सप्ताह जातके वित्तिय स्थिति को अनुकूल बता रही है। जातक अगर नौकरी करते हैं तो काम का दबाव कम और मनोरंजन ज्यादा रहेगा।
  • सेहत ( Health) हार्ट और लीवर की समस्या से इस सप्ताह ग्रसित रहेंगे। सेहत को हल्के में ना लें। तले-भूने खानें से बचें। नशा से दूर रहें, वरना खुद की जान के दुश्मन बन जाएंगे।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) घर में मांगलिक आयोजन या शादी समारोह होगा। परिवार और भाई-बहनों से संबंध मधुर रहेंगे। दांपत्य जीवन की चली आ रही परेशानी खत्म होने वाली है। बाहर जाने से पहले साथी के दिल की बात भलीभांति जान लें।
  • उपाय ( Remedy) इस सप्ताह राहू को शांत करने के लिए नवग्रह कवच का पाठ करें लाभ मिलेगा।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 9

साप्ताहिक कर्क राशिफल (Cancer Horoscope Weekly) कर्क राशि के जातक के लिए आने वाला सप्ताह शुभ फल देने वाला है। जातक का बिजनेस इस सप्ताह लक्ष्य को पाने में सफल रहेगा। नौकरी में उन्नति के साथ आमदनी भी होगी। स्वास्थ्य और संबंध को लेकर सप्ताह सामान्य रहेगा। घर में मेहमान रौनक बढ़ाएंगे।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) इस सप्ताह कानूनी मामलों में राहत मिलेगा। एडवोकेट, पुलिस या शिक्षा से जुड़े लोगों के सामने चुनौती रहेगी।, निवेश और शेयर मार्केट मे ंनिवेश के लिए समय अच्छा है।
  • सेहत ( Health) सप्ताह की शुरुआत में सेहत अच्छा रहेगा। लेकिन सप्ताह के आखिरी में धीरे-धीरे तबियत खराब होने लगेगी।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) जातक का दिल रिलेशन में किसी पर आने वाला है। प्यार करेंगे लेकिन धोखा खाएँगे। दांपत्य जीवन सामान्य रहेगा। संतान के भविष्य को लेकर उचित मार्ग दर्शन करेंगे। किसी अपने के जाने गम सताएगा।
  • उपाय ( Remedy) इस सप्ताह एकादशी या प्रदोष में कोई एक व्रत करेंगे तो संतान सुख मिलेगा।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 2

साप्ताहिक सिंह राशिफल (Leo Horoscope Weekly) बदला मौसम इस राशि के जातक के लिए बहुत कुछ बदल कर जाने वाला है। यह सप्ताह जातक को रिश्तों काी अहमियत बताएगा।जातक का मन कुछ रचनात्मक करने को करेगा और उसमें पहचान भी मिलेगी।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा और नौकरी कर रहे को पदोन्नति। व्यापार से जुडे लोगों को आय के अतिरिक्त साधन बनेंगे। परोपकार से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा।
  • सेहत ( Health) सेहत को लेकर इस सप्ताह गंभीर रहे नहीं तो परेशान रहेंगे और आने वाला समय गंभीर परिणाम देगा। वक्त रहते जांच करवा लें और इलाज करवाकर स्वस्थ रहने की कोशिश जारी रखें।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) प्रेम में निराशा हाथ लगने वाला सप्ताह है लेकिन निराश न हो कुछ नया करेंगे तो आपके लिए अच्छा रहेगा। दिल टूटने का दर्द क्या होता है इस सप्ताह इसका अहसास होगा। वाणी पर नियंत्रण रखें और अपनी बातों से मां का दिल ना दुखायें
  • उपाय ( Remedy) इस सप्ताह घर में केला, बेल, मदार, हरसिंगार और और शमी का पौधा लगाएं।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 4

साप्ताहिक कन्या राशिफल (Weekly Virgo Horoscope ) आने वाले सप्ताह में इस राशि के जातक लेखन के क्षेत्र में नाम कमाएँगे और किया गया निवेश शुभ फलदायी रहेगा। जातक का मन प्रसन्न रहेगा। विवाद से दूर रहेंगे और छोटी बातों पर ध्यान न दें। धन लाभ के साथ साथी के साथ छोटी मोटी तकरार होगी। घर में जरूरी चीजों की खरीदारी करेंगे।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) जिस भी काम में हाथ डालेंगे वो पूरा हो जाएगा। लेकिन दूसरों पर कम अपने बाहुबल पर ज्यादा विश्वास करेंगे तो अच्छा रहेगा । आज जातक को राजनीति लाभ के आसार दिख रहे हैं। नौकरी में मन नहीं लगेगा।
  • सेहत ( Health) सेहत को लेकर परेशान रहेंगे। कंधा और पीठ दर्द की समस्या पूरे सप्ताह बनी रहेगी। घर बड़े-बुजुर्गों की सेहत पर खासकर ध्यान दें, वरना मुसीबत इंतजार कर रही है।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह जातक अपने रिश्ते के प्रति पूरी तरह से वफादार रहेंगे। साथी जातक की हर इच्छा पूरा करेंगे। बच्चों की जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाह करेंगे।
  • उपाय ( Remedy) इस सप्ताह गरीबों को भोजन करायें, जरूरत मंदों का दान दान दें। हरे रंग का प्रयोग करें।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 5

साप्ताहिक तुला राशिफल ( Weekly Libra Horoscope ) तुला राशिफल की गणना के अनुसार जानते हैं कि इस राशि के लिए जुलाई का यह सप्ताह कैसा रहेगा। प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को इस सप्ताह चाहकर भी दूर नहीं रख पाएँगे। सहयोगी पर दिल आने से जातक का मन नहीं लगेगा। काम और प्यार के बीच संतुलन बनाकर बैठे।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) इस सप्ताह जातक को व्यवसायिक गतिविधियों के लिए यात्रा करनी पड़ सकती है। विदेश में नौकरी के लिए जाना पड़ सकता है। सप्ताह आर्थिक हालात में सुधार करेंगे।
  • सेहत ( Health) इस सप्ताह सेहत ज्यादा खराब नहीं होगी। किसी खास की खराब तबियत की वजह परेशान रहेंगे।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह परिवार के साथ खुशनुमा पल बिताएंगे। प्रेम-संबंध के लिए जातक का दिल मचलेगा। पूरे सप्ताह विपरित लिंग के तरफ आकर्षित होते रहेंगे।
  • उपाय ( Remedy) गणेश भगवान को पूरे सप्ताह दूर्वा चढाएँ।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 8

साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope Weekly ) वृश्चिक राशिफल के लिए सप्ताह जातक भाग्य के बल पर सफलता अर्जित कराने वाला है। जातक को व्यवसायिक यात्रा से लाभ मिलेगा। मां के साथ वक्त बिताएंगे। लोन लेने के लिए समय उचित है। जातक के सपनों को पंख लगेंगे।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) कला के क्षेत्र में जातक करियर बनाएंगे और पैसा कमाएंगे। नौकरी के लिए प्रयासरत जातक को अच्छी नौकरी मिलेगी। इंटीरियर और बैंकिंग से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा।
  • सेहत ( Health) शुगर के मरीजों के लिए यह सप्ताह कष्टकारी रहेगा। बाहर ना जाएं।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह परिवार के सप्ताह वक्त बिताएंगे। मां के काम में बटाएंगे। जातक के शादी की बात चलेगी। रोमांटिक जीवन के अच्छे संकेत इस सप्ताह मिलेंगे।
  • उपाय ( Remedy) गुरुवार का व्रत करें और साई सचरित्र का पाठ करें।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 2

साप्ताहिक धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope Weekly) जातक को इस सप्ताह व्यवसायिक यात्रा से लाभ मिलेगा। जातक को कोई बड़ी परेशानी घेर सकती है।सेहत को लेकर सतर्क रहें। शिक्षा के क्षेत्र में आशातीत परिणाम मिलेंगे। इस सप्ताह जातक के जीवन में बदलाव के बड़े संकेत मिल रहे है। इंजीनियरिंग से जुड़े जातकों को लाभ मिलेगा।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) आत्मिविश्वास से भरपूर रहेंगे और व्यवसाय को विस्तार देंगें। इस सप्ताह दोस्त की मदद से काम मिलेगा। सोने के कारोबार से जुड़े लोगों का लाभ मिलेगा।

सेहत ( Health) इस सप्ताह सेहत सामान्य रहने वाला है। खानपान पर ध्यान दें और ज्यादा तैलीय मसाले ना खाए

प्यार- परिवार ( Love& Family) परिवार के साथ इस सप्ताह वक्त बिताएंगे। बच्चों के लिए खेल और मनोरंजन करेँ। बड़े-बुजुर्गों की सेवा करें। दिल में किसी के लिए प्यार जगेगा , लेकिन दिल की बात दिल में रहेगी।

उपाय ( Remedy) पूरे सप्ताह दिन के अनुसार कपड़ा पहनें, केवल काला रंग वर्जित रहेगा।

शुभ अंक (Lucky Number) 4

साप्ताहिक मकर राशिफल ( Capricorn Horoscope Weekly) आने वाला सप्ताह जातक में जोश भरकर जाने वाला है। यह सप्ताह जातक को भाग्य का साथ मिलेगा। लेकिन लेन-देन से बचें। सेहत में उतार-चढाव लगा रहेगा। काम में सहयोगियों पर विश्वास बनाएंगे तो अच्छा रहेगा।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) जातक को इस सप्ताह अप्रत्याशित धन मिलेगा। जातक को व्यवसाय में खासकर लकड़ी , ईंट और सीमेंट से जुड़े कारोबार में लाभ के आसार रहेंगे। नौकरी मिलेगी। विदेश जाने का योग बन रहा है।
  • सेहत ( Health) गुस्सा और वाणी पर नियंत्रण रखें अन्यथा काम बिगड़ेगा। बाहर ना जाए। सेहत पूरे सप्ताह सामान्य बनी रहेगी।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह जातक का परिवार में किसी से भी बात नहीं होने से दिल में कसक बनी रहेगी, लेकिन आत्मसम्मान के लिए जरूरी है दूरी। जातक के लिए पूरा सप्ताह प्रेम में साथी की तलाश में बीतेगा।
  • उपाय ( Remedy) इस सप्ताह से वैभव लक्ष्मी का व्रत करेंगे तो धन वृद्धि होगी।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 6

साप्ताहिक कुंभ राशिफल ( Aquarius Horoscope Weekly) कुंभ राशिफल की गणना के अनुसार इस राशि के जातक के लिए पूरा सप्ताह अच्छा रहेगा। आपका मूड पढाई में कम और घूमने में ज्यादा लगेगा। पार्टी और परिवार के साथ मनोरंजन मस्ती करेंगे। बच्चो का ख्याल रखें और सेहत पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देंगे तो अच्छा रहेगा। पैसे की लेन-देन से बचे।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) पैतृक व्यवसाय को आगे बढ़ाएंगे। और नौकरी में बदलाव के लिए पूरा सप्ताह अनुकूल बना रहेगा। खुद के काम से पैसा और नाम दोनों कमाएंगे।
  • सेहत ( Health) जातक को इस सप्ताह बदलता मौसम परेशान करेगा, सर्दी-जुकाम , सरदर्द से जातक परेशान रहेंगे।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) जातक का अधिकांश समय इस सप्ताह दोस्तों के साथ बीतेगा। घर से दूर रहने वाले जातक को परिवार की याद आएगी। दोस्त की बहन से इस राशि के जातक को प्यार होगा। समय आपके पक्ष में हैं।
  • उपाय ( Remedy) सूर्य नमस्कार और शिव मंत्र पूरे सप्ताह करें।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 1


साप्ताहिक मीन राशिफल (Pisces Horoscope Weekly ) साप्ताहिक राशिफल में मीन राशि के जातक सीधी सपाट बातें करेंगे। गोल-मोल बातों से बचेंगे तो अच्छा रहेग। नई नवेली दुल्हन को ससुराल में सामंजस्य बिठाने में समय लगेगा। जातक का काम और पैसा दोनों अच्छा मिलने का समय है।

  • धन-संपत्ति-करियर ( Money& Career) इस सप्ताह जातक नया व्यवसाय शुरू करने का मन बनाएँगे। इसमें सफलता मिलेगी। मनोरंजन से जुड़े जातकों अच्छा लाभ और नाम होगा। जातक के अभिनय और काम को पहचान मिलने का उचित समय है। सहयोगियों की राजनीति से दूर रहेंगे तो अच्छा रहेगा।
  • सेहत ( Health) सेहत अच्छा रहेगा और खुलकर जिए, लेकिन बाहर जाने से पहले 10 बार सोचे और समझें।
  • प्यार- परिवार ( Love& Family) इस सप्ताह जातक को संतान सुख मिलेगा। माता-पिता से अच्छा संबंध बनेगा और जिन जातकों की शादी नहीं हुई उनकी शादी होगी। प्रेम की बातें जातक को बकवास लगेगी। बेमेल के प्यार में फंसने की संभवना है।
  • उपाय ( Remedy) हनुमान चालीसा और सुंदर कांड मंगल और शनिवार को पढ़ें।
  • शुभ अंक (Lucky Number) 7



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story