TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sawan 2024 Festival List: सावन में कौन-कौन से त्योहार आते हैं ?

Sawan Maah Ke Koun Koun Se Tyohar: सावन में कौन-कौन से त्योहार आते हैं 2024 :इस बार 22 जुलाई से सावन मास का शुभारंभ हो रहा है।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 19 July 2024 4:56 PM IST
Sawan 2024 Festival List: सावन में कौन-कौन से त्योहार आते हैं ?
X

Sawan 2024 Festival List: इस साल 2024 में जुलाई महीने में पड़ रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार सावन पांचवां मास है। इस माह का हर दृष्टि से बहुत महत्व है। इस माह में वर्षा ऋतु की शुरुआत होती है तो कई पर्व-त्योहार भी आते हैं जो जीवन में ऊर्जा का संचार करते है। जहां जुलाई में 24 तारीख से सावन मास की शुरूआत होने वाली है। वहीं21 जुलाई को आषाढ़ी पूर्णिमा के साथ इस मास का समापन भी होगा। जानते हैं सावन के महीने में कौन-कौन से व्रत त्योहार आएंगे

जुलाई अगस्त से हिंदू त्योहारों का सीजन शुरू हो जाता है जो होली के साथ थमता है। हिंदू पंचांग के अनुसार अगस्त माह में सावन और भाद्र मास पड़ेगा। जो पांचवां और छठा मास है। अंग्रेजी कलेंडर के अनुसार अगस्त माह 8 वां मास है। इस माह का हर दृष्टि से बहुत महत्व है। इस माह में वर्षा ऋतु चरम पर होती है हर तरफ हरियाली छाई रहती है तो कई पर्व-त्योहार भी आते हैं जो जीवन में ऊर्जा का संचार करते है। जानते हैं अगस्त में कब कौन सा त्योहार है....

जुलाई-अगस्त 2024 के त्योहार

22 जुलाई 2024, सोमवार - पहला सावन सोमवार व्रत

23 जुलाई 2024, मंगलवार - पहला मंगला गौरी व्रत

24 जुलाई 2024, बुधवार - गजानन संकष्टी चतुर्थी व्रत

27 जुलाई 2024, शनिवार - कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी

29 जुलाई 2024, सोमवार - दूसरा सावन सोमवार व्रत

30 जुलाई 2024, मंगलवार - दूसरा मंगला गौरी व्रत

31 जुलाई 2024, बुधवार - कामिका एकादशी

05 अगस्त 2024, सोमवार - तीसरा सावन सोमवार व्रत

06 अगस्त 2024, मंगलवार - तीसरा मंगला गौरी व्रत, मासिक दुर्गाष्टमी

08 अगस्त, 2024, गुरुवार - विनायक चतुर्थी

09 अगस्त 2024, शुक्रवार - नाग पंचमी

12 अगस्त 2024, सोमवार - चौथा सावन सोमवार व्रत

13 अगस्त 2024, मंगलवार - चौथा मंगला गौरी व्रत, मासिक दुर्गाष्टमी

16 अगस्त, 2024, शुक्रवार - पुत्रदा एकादशी

19 अगस्त 2024, सोमवार - रक्षा बंधन, पांचवां सावन सोमवार व्रत, सावन समाप्त,

नाग पंचमी- आज यानि 9 अगस्त को नागपंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है। नागों की पूजा से कुंडली दोष का निवारण होता है और भगवान शिव प्रसन्न होते हैं।

स्कन्द षष्ठी- 10 अगस्त 2024 बुधवार को स्कन्द षष्ठी है । इस व्रत में भगवान कार्तिकेय की पूजा होती है। जो भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र हैं।

तुलसीदास जयन्ती- 11 अगस्त 2024, गुरुवार को तुलसीदास जयंती है। सावन के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को तुलसी दास की जयंती मनाई जाती है।

रक्षा बन्धन- 19 अगस्त 2024 को रक्षा बंधन है। यह पर्व हर साल सावन की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने भाई के स्वस्थ जीवन की कामना करती है।

कजरी तीज- भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की तृतीया 22 अगस्त 2024को कजरी तीज मनाते हैं। इस व्रत में सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती है।

जन्माष्टमी- 26 अगस्त 2024 को कृष्ण जन्माष्टमी मनायी जाएगी। धर्मानुसार कृष्ण का जन्म का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था।

हरतालिका तीज- भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरितालिका तीज व्रत किया जाता है। यह व्रत सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं। इसमें भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा की जाती है। मान्यता है कि मां पार्वती को उनकी सखियों ने हर लिया था इसलिए इसे हरतालिका व्रत कहते हैं और मां पार्वती भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए घोर तपस्या की थी और हरितालिका तीज व्रत रखा था। इस साल 29 अगस्त 2024 को रखा जाएगा।

गणेश चतुर्थी- 31 अगस्त- प्रदोष व्रत है। इस दिन से 10 दिनों तक गणेश उत्सव देशभर में मनाया जाता है। महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी भव्य रूप से मनाया जाता है।

अगस्त में ग्रह बदलेंगे स्थिति

अगस्त में लोगों के जीवन में कई बदलाव आएंगे। जहां हर्षोल्लास का त्योहार आएँगे । वहीं इस माह कई ग्रह अपने स्थिति बदलेंगे इससे आपके कामकाज पर असर पड़ेगा। ज्योतिषीय गणना के अनुसार आने वाले दिनों में कौन-कौन से ग्रह राशि बदल रहे हैं, जानते हैं-

सूर्य इस माह कर्क राशि में रहेंगे।

सूर्य 16 अगस्त 2024, दिन शुक्रवार को गोचर करेंगे. ये गोचर उनका सिंह राशि में शाम 7 . 53 मिनट पर होगा। वहीं ग्रहों के राजकुमार यानी बुध 22 अगस्त 2024, दिन गुरुवार को कर्क राशि में सुबह 6 . 22 मिनट पर वक्री अवस्था में रहेंगे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story