TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सावन में चमकेगी किस्मत: Sawan माह में चढ़ाएं ये चीजें, करें ये उपाय मिलेगा धन अपार

Sawan Me Chamkegi Kismat:सावन में शिवलिंग की पूजा बेहद पुण्यकारक माना गया है। शिवलिंग की पूजा प्राचीन काल में भी कई राजा, महाराजा और तपस्वी मनवांक्षित फल पाने के लिए की। अनाज से भी शिव प्रसन्न होते हैं।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 18 July 2022 6:30 AM IST (Updated on: 18 July 2022 7:36 AM IST)
Sawan Me Chamkegi Kismat
X

सांकेतिक तस्वीर, सौ. से सोशल मीडिया

Sawan Me Chamkegi Kismat

सावन में चमकेगी किस्मत

सावन में जब शिव (shiva) की भक्तिपूर्वक आराधना की जाती है तो भोलेनाथ भक्तों के कष्टों को क्षण मात्र में दूर कर देते हैं। इसलिए भगवान शिव को भोलेनाथ कहा जाता है। सावन में शिवलिंग की पूजा बेहद पुण्यकारक माना गया है। शिवलिंग की पूजा प्राचीन काल में भी कई राजा, महाराजा और तपस्वी मनवांक्षित फल पाने के लिए की। अनाज से भी शिव प्रसन्न होते हैं। इसलिए शिवलिंग ( shivaling) पर ये अनाज चढाने से खुलती है किस्मत( luck)

सावन में चढ़ाएं गेहूं : शिव की पूजा में गेहूं से बने व्यंजन चढ़ाने पर कुंटुब की वृद्धि होती है। साथ ही भक्तों को धन-धान्य से संबंधित समस्या जल्द ही खत्म हो जाती है।

सावन में चढ़ाएं मूंग : सावन में शिवलिंग पर मूंग चढाने और मूंग से शिव की पूजा करने पर हर सुख और ऐश्वर्य मिलता है। सावन के किसी भी सोमवार के दिन शिवलिंग पर मूंग अर्पण करने से व्यक्ति को जीवन में हर सुख-साधन प्राप्त होते हैं।

सावन में चढ़ाएं उड़द: सावन के दोनों में शिवलिंग पर उड़द चढ़ाने से हर ग्रहदोष का निवारण स्वतः हो जाता है। खासतौर पर शनि पीड़ा से जल्द ही मुक्ति मिल जाती है।

सावन में चढ़ाएं : सावन में शिवलिंग पर काले तिल अर्पण करना अत्यंत लाभकारी और भाग्यवर्धक माना गया है। तिलों से शिवजी पूजा और हवन में एक लाख आहुतियां करने से हर पाप का अंत हो जाता है। साथ ही मनुष्य समस्त पापों से मुक्ति पाता है।

सावन में चढ़ाएं चावल: शिवलिंग पर अर्पण करने से समस्त सांसारिक कष्टों से जल्द छुटकारा मिलता है। कच्चे चावल अर्पित करने पर कलह से मुक्ति और शांति मिलती है। इतना ही सावन में शिवलिंग पर कच्चे चावल (अक्षत) चढ़ाने से पति-पत्नी का विवाद जल्द ही ख़त्म होता है। साथ ही परिवार में अपार खुशियां बनी रहती है। इसके अलावा लम्बे समय से चली आ रही पारिवारिक विवाद का भी निपटारा जल्द ही हो जाता है।

सावन में चढ़ाएं चने की दाल: शास्त्रों के अनुसार सावन की सोमवारी को संध्या के समय शिवलिंग पर चने की दाल चढ़ाने से श्रेष्ठ जीवनसाथी प्राप्त होता है। भोलेनाथ की कृपा से परिवार में खुशियाँ बरसती है।

सांकेतिक तस्वीर, सौ. से सोशल मीडिया

सावन में इन उपायों से मिलेगा धन

  • सावन में किसी नदी या तालाब जाकर आटे की गोलियां मछलियों को खिलाएं। जब तक यह काम करें मन ही मन में भगवान शिव का ध्यान करते रहें। यह धन प्राप्ति का बहुत ही सरल उपाय है।
  • सावन में रोज नंदी (बैल) को हरा चारा खिलाएं। इससे जीवन में सुख-समृद्धि आएगी और मन प्रसन्न रहेगा।
  • सावन में रोज 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।
  • अगर आपके घर में किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो सावन में रोज सुबह घर में गोमूत्र का छिड़काव करें तथा गुग्गुल का धूप दें।
  • यदि आपके विवाह में अड़चन आ रही है तो सावन में रोज शिवलिंग पर केसर मिला हुआ दूध चढ़ाएं। इससे जल्दी ही आपके विवाह के योग बन सकते हैं।
  • सावन में गरीबों को भोजन कराएं, इससे आपके घर में कभी अन्न की कमी नहीं होगी तथा पितरों की आत्मा को शांति मिलेगी।
  • सावन में रोज सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निपट कर समीप स्थित किसी शिव मंदिर में जाएं और भगवान शिव का जल से अभिषेक करें और उन्हें काले तिल अर्पण करें। इसके बाद मंदिर में कुछ देर बैठकर मन ही मन में ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें। इससे मन को शांति मिलेगी।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story