×

Aatma Darshan: आत्म दर्शन

Aatma Darshan: जो गुण और धर्म से रहित है, उनका जीवन निष्फल है अर्थात मृतक समान है।

Network
Newstrack Network
Published on: 29 July 2024 8:27 PM IST
( Social- Media- Photo)
X
( Social- Media- Photo)

स जीवति गुणा यस्य

धर्मो यस्य जीवति

गुणधर्म विहीनो यो

निष्फलं तस्य जीवितम् ॥

भावार्थ-जो गुणवान है, धार्मिक है, जिसकी धर्म मे अटूट आस्था है, वही जीवन जीते हैं अथवा जीवित हैं। जो गुण और धर्म से रहित है, उनका जीवन निष्फल है अर्थात मृतक समान है।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story