×

Shanivar Ke Upay In Hindi: इन बातों से खासकर शनिवार को रहें दूर, वरना हो जायेंगे शनिदेव के कोपभाजन, जानिए किस तरफ है इशारा

Shanivar Ke Upay In Hindi: शनिवार के दिन कुछ चीजों की मनाही होती है। इन चीजों को करने से शनिदेव नाराज हो जाते है, जानते हैं उपाय

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 2 Dec 2023 1:00 AM GMT (Updated on: 2 Dec 2023 1:01 AM GMT)
Shanivar Ke Upay In Hindi: इन बातों से खासकर शनिवार को रहें दूर, वरना हो जायेंगे शनिदेव के कोपभाजन, जानिए किस तरफ है इशारा
X
Shanivar ka Mantra

Shanivar Ke Upay In Hindi: सप्ताह के हर दिन किसी न किसी देवी-देवता का होता हैं। कई दिन ऐसे भी हैं, जिन्हें विभिन्न देवताओं या देवियों की पूजा के लिए खास माना गया है जानते है किस दिन कौन से देवी-देवताओं की पूजा होती है। सोमवार को भगवान शिव तो वहीं मंगलवार को हनुमान जी व देवी दुर्गा बुधवार को श्री गणेश, बृहस्पतिवार को श्री हरि विष्णु व माता सरस्वती, शुक्र को माता लक्ष्मी, संतोषी माता, शनिवार को शनिदेव, मां काली, हनुमान जी, बाबा भैरव और रविवार भगवान सूर्य के लिए हैं।

वैसे तो शनिवार को पीपल की पूजा परिक्रमा शनि मंदिर में दीपदान से शनिदेव की कृपा बरसती है, लेकिन क्या जानते हैं कभी कभी हम अपनी गलतियों की वजह से शनिदेव को नाराज कर देते है,

शनिदेव इन चीजों से नाराज हो जाते हैं

शनिवार के कारक देवता शनिदेव हैं।जबकि इस दिन हनुमान जी व बाबा भैरव की पूजा भी की जाती है। इस दिन के मुख्य कारक देव शनि होने के कारण शनि देव की पूजा का विशेष महत्व माना गया है। एक ओर जहां इस दिन कुछ विशेष तरीकों से शनिदेव को प्रसन्न किया जाता है, वहीं इस दिन के लिए कुछ खास कार्यों को वर्जित भी माना गया है। इन वर्जित पदार्थों के संबंध में मान्यता है कि यदि इस दिन पर इन चीजों से परहेज नहीं किया जाता है तो शनिदेव नाराज हो जाते हैं। जानते है वो कौन सी चीजें है:

शनिवार के दिन किसी भी प्रकार के लोहे के सामान को खरीदना वर्जित है इस लिए इसका एकदम ध्यान रखे ताकि आप गलतीं से भी शनिवार के दिन लोहा न खरीद ले। कुल मिलाकर इस दिन लोहे से जुड़ी कोई भी वस्तु न तो लाएं, न ही उसे खरीदें, यानि यदि कहीं से ये चीज मुफ्त में भी मिल रही हो तो भी न लें।या कोई दे रहा हो कुछ लोहे का सामान तो उस दिन न लेकर अगले दिन लेले,लेकिन शनिवार को लेने की भूल न करे।

माना जाता है कि शनिवार के दिन लोहे का सामान खरीदने से शनि नाराज हो जाते हैं। वहीं जिन लोगों पर शनि की साढ़े साती चल रही है, वह तो इससे दूर ही रहें, हां आप इस दिन लोहे का सामान दान जरूर कर सकते हैं।लोहे के अलावा,चमड़ा,काले तिल,काला कपड़ा,तेल,कोयला,झाडू व स्याही भी न खरीदे।

शनिवार को नमक लाने की भी गलतीं न करे,क्योंकि उस दिन नमक खरीदना भी मानाही है।। मान्यता के अनुसार शनिवार को नमक खरीदने से कंगाली आती है बल्कि उधार भी मत लीजिये।

इन बातों से लगता है शनि दोष

शनिवार के दिन बाल, दाड़ी और नाखुन काटने की भूल न करें। शनिवार के दिन अत्यंत जरूरी होन के बावजूद भी कोशिश करे की बाल और दाढ़ी काटने से बच सकें, साथ ही साथ नाखून भी काटने से बचें, क्योंकि शनिवार को काटने से शनि दोष लगता है।

न्याय के देवता शनि के दिन शुद्ध सात्विक भोजन सबसे श्रेष्ठ माना जाता है। जैसे सनातन धर्म मे तो मान लिया गया है की मंगलवार को मांस नही खाया जाता ठीक उसी प्रकार शनिवार वाले दिन भूलकर भी मांस मदिरा का उपयोग नहीं करना चाहिए। वहीं इस दिन काली उड़द की खिचड़ी को भोजन में लेने से शनिदेव बेहद खुश हो जाते हैं।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story