×

Shattila Ekadashi 2024:षटतिला एकादशी का शुभ मुहूर्त और योग कब रहेगा, जानिए इससे जुड़े नियम

Shattila Ekadashi 2024: षटतिला एकादशी का व्रत कब है, जानिए इस दिन के नियम और शुभ मुहूर्त...

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 2 Feb 2024 5:00 PM IST (Updated on: 2 Feb 2024 5:00 PM IST)
Shattila Ekadashi 2024:षटतिला एकादशी का शुभ मुहूर्त और योग कब रहेगा, जानिए इससे जुड़े नियम
X

Shattila Ekadashi 2024: माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को षटतिला एकादशी कहा जाता है। षटतिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। भगवान विष्णु को तिल का भोग लगाया जाता है। षटतिला एकादशी व्रत में तिल का छह प्रकार से प्रयोग करना अत्यंत फलदायी माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, षटतिला एकादशी के दिन तिल का दान करने से स्वर्ग की प्राप्ति होती है और जो जितना अधिक तिल का दान करता है, उसे उतने ही हजार वर्षों तक स्वर्ग में स्थान मिलता है। षटतिला एकादशी व्रत 06 फरवरी को है। इस दिन भगवान विष्णु की पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा में तिल का प्रयोग करना जरूरी होता है। षटतिला एकादशी व्रत रखने के कुछ नियम हैं, जानते हैं

षटतिला एकादशी व्रत का शुभ मुहूर्त

6 फरवरी 2024, माघ माह, कृष्ण पक्ष एकादशी

षटतिला एकादशी आरंभ - 5 फरवरी 2024 को शाम 05.24 मिनट पर शुरू होगी

षटतिला एकादशी समाप्त - 06 फरवरी 2024 को शाम 04.07 मिनट पर समाप्त होगी

पूजा का मुहूर्त - सुबह 09.51 - दोपहर 01.57

अभिजीत मुहूर्त - 12:18 PM – 01:02 PM

अमृत काल - 12:25 AM – 01:56 AM

ब्रह्म मुहूर्त –05:32 AM – 06:20 AM

विजय मुहूर्त- 02:07 PM से 02:53 PM

गोधूलि बेला- 05:21 PM से 05:45 PM

अमृत सिध्दि योग – 06:45 AM से 05:23 PM

सर्वार्थ सिद्धि योग-06:45 AM से 05:23 PM

षटतिला एकादशी 2024 पारण समय- षटतिला एकादशी का व्रत पारण 7 फरवरी 2024 को सुबह 07.06 मिनट से सुबह 09.18 मिनट तक किया जाएगा।पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय - दोपहर 02.02

षटतिला एकादशी व्रत के नियम

षटतिला एकादशी के व्रत से एक दिन पहले मांसाहारी और तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए। एकादशी का व्रत रखने वाले व्यक्ति को बैंगन और चावल नहीं खाना चाहिए। षटतिला एकादशी का व्रत करने वाले व्यक्ति को व्रत के दिन तिल का उबटन लगाना चाहिए और जल में तिल डालकर स्नान भी करना चाहिए। षटतिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा में तिल का प्रयोग करें। उन्हें तिल का भोग लगाएं। व्रत करने वालों को तिल से बनी चीजें और तिल मिले पानी का सेवन करना चाहिए। षटतिला एकादशी के दिन तिल का हवन करने और तिल का दान करने की परंपरा है। एकादशी व्रत के दिन पूजा करते समय षटतिला एकादशी व्रत कथा सुनें। व्रत को सुनने से उसके महत्व का पता चलता है और व्रत का पुण्य मिलता है।

माघ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि षटतिला एकादशी के नाम से जान जाती है। इस दिन भगवान ​विष्णु और श्रीकृष्ण की आराधना विधिपूर्वक की जाती है। पूजा के समय काले तिल के प्रयोग का विशेष महत्व होता है। षटतिला एकादशी के दिन काले तिल का प्रयोग करने से सभी पापों का नाश होता है। इस दिन पूजा में काली गाय का भी महत्व होता है। काले​ तिल से विष्णु की पूजा करने का व्रत षटतिला एकादशी है। षटतिला एकादशी के दिन तिल का उबटन, तिल वाले पानी से स्नान, तिल से हवन, भोजन में तिल का प्रयोग, तिल वाले जल का पान और तिल का दान करने का विधान है।

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story