×

Shiv Bhajan 2024: हे महादेव! तुम ध्यान धरो इस भजन से करे, भगवान शंकर को प्रसन्न

Shiv Bhajan 2024: हे शंभू नाथ कैलाश पति, मेरी विनती पर ध्यान धरो, विश्व बनाने को बेहतर, मेरे भारत का उत्थान करो

Shalini singh
Published on: 10 March 2024 4:10 PM IST
Shiv Bhajan 2024
X

Shiv Bhajan 2024

हे शंभू नाथ कैलाश पति, मेरी विनती पर ध्यान धरो।

विश्व बनाने को बेहतर, मेरे भारत का उत्थान करो।।

आदि अनंत तुम्ही सब हो, तुम सत्य शिव अंतर्यामी।

ज्ञान तुम्ही विज्ञान तुम्ही, तुम काल जयी सबके स्वामी॥

मेरा पल पल मेरा क्षण क्षण मेरी हर स्वांस तुम्हारी है।

शोषित वंचित पीड़ित मन को,बस एक आस तुम्हारी है॥

भेद विभेद नही कोई अब, जो भी है रूप तुम्हारा है।

अपना तन मन धन जीवन अब, तेरे चरणों में वारा है॥

डम डम डमरू बाजे फिर, डम डम डम का नाद उठे।

हर हर हर हर महादेव, हर हर महादेव का गान उठे॥

अगड़े पिछड़े का तमस मिटा, ऐक्य भाव संचार करो।

विश्व बनाने को बेहतर, मेरे भारत का उत्थान करो।।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story