×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Shivling Poojan Vidhi: जानिए शिवलिंग पर क्या चढ़ाने से क्या फल मिलता है ?

Shivling Poojan Vidhi: देवों के देव महादेव की आराधना के लिए सावन का महीना सबसे उपयुक्त माना गया है। महादेव को प्रसन्न करने के लिए उनके प्रतीक रूप शिवलिंग पर जल और बेलपत्र तो चढ़ाया ही जाता है लेकिन इसके अलावा भी बहुत कुछ अर्पित किया जाता है।

Newstrack
Published on: 14 July 2023 8:04 AM IST
Shivling Poojan Vidhi: जानिए शिवलिंग पर क्या चढ़ाने से क्या फल मिलता है ?
X
Shivling Poojan Vidhi in Hindi (Photo- Social Media)

Shivling Poojan Vidhi in Hindi: देवों के देव महादेव की आराधना के लिए सावन का महीना सबसे उपयुक्त माना गया है। महादेव को प्रसन्न करने के लिए उनके प्रतीक रूप शिवलिंग पर जल और बेलपत्र तो चढ़ाया ही जाता है लेकिन इसके अलावा भी बहुत कुछ अर्पित किया जाता है।

यहां हम आपको बताते हैं कि शिवलिंग पर क्या चढ़ाने से क्या फल मिलता है।

शिवलिंग पर दूध अर्पित करने से आरोग्य की प्राप्ति होती है।

शिवलिंग पर दही अर्पित करने से हमें जीवन में हर्ष और उल्लास की प्राप्ति होती है।

शिवलिंग पर शहद चडाने से रूप और सौंदर्य प्राप्त होता है , वाणी में मिठास रहती है, समाज में लोकप्रियता बढ़ती है।

शिवलिंग पर घी चढ़ाने से हमें तेज की प्राप्ति होती है।

शिवलिंग पर शकर चढ़ाने से सुख - समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।

शिवलिंग पर ईत्र चढ़ाने से धर्म की प्राप्ति होती हैं।

शिवलिंग पर सुगंधित तेल चढ़ाने से धन धान्य की वृद्धि होती है, जीवन में सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है।

शिवलिंग पर चंदन चढ़ाने से समाज में यश और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।

शिवलिंग पर केशर अर्पित करने से दाम्पत्य जीवन सुखमय होता है, विवाह में आने वाली समस्त अड़चने दूर होती है, मनचाहा जीवन साथी प्राप्त होता है विवाह के योग शीघ्र बनते है ।

शिवलिंग पर भांग चढ़ाने से हमारे समस्त पाप समस्त बुराइयां दूर होती हैं।

शिवलिंग पर आँवला अथवा आँवले का ऱस चढ़ाने से दीर्घ आयु प्राप्त होती है ।

शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने से समस्त पारिवारिक सुखो की प्राप्ति होती है , परिवार के सदस्यों के मध्य में प्रेम बना रहता है।

शिवलिंग पर गेहूं चढ़ाने से वंश वृद्धि होती है, योग्य संतान की प्राप्ति होती है, संतान आज्ञाकारी होती है।

शिवलिंग पर चावल चढ़ाने से धन और सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।

शिवलिंग पर तिल चढ़ाने से पापों समस्त रोगो का नाश होता है।

शिवलिंग पर जौ अर्पित करने से सांसारिक सुखो की प्राप्ति होती है।

भगवान भोलेनाथ की बेलपत्र से पूजा करने से सभी संकट दूर होते है।

भगवान भोलेनाथ की दूर्वा से पूजन करने दीर्घ आयु की प्राप्ति होती है।

भगवान भोलेनाथ की हारसिंगार के फूलों से पूजन करने पर जीवन में सुख-संपत्ति और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।

भगवान भोलेनाथ पर चमेली के फूल चढ़ाने से सुख समृद्धि प्राप्त होती है।

भगवान भोलेनाथ की धतूरे से पूजन करने पर भगवान शंकर सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं, जो कुल का नाम रोशन करता है।

भगवान भोलेनाथ की आंकड़े के फूल से पूजन, श्रंगार करने से जीवन के सभी सुख मिलते है, पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है।

भगवान भोलेनाथ की अलसी के फूलों से पूजन करने से मनुष्य सभी देवताओं का प्रिय हो जाता है।

भगवान भोलेनाथ की बेला के फूल से पूजन करने पर मनचाहा, सुंदर जीवनसाथी मिलता है।

भगवान भोलेनाथ की जूही के फूल से पूजन करने से घर कारोबार में धन धान्य की कोई भी कमी नहीं होती है।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story