TRENDING TAGS :
Shubh Muhurat 2024: आने वाला साल 2024 में शुभ मुहुर्त के लिए बस इतने दिन है खास, जानिए कब कब कर पायेंगे मांगलिक काम
shubh-muhurat 2024: 16 दिसंबर से शुरू हो रहा खरमास इसके बाद जनवरी में करने मांगलिक काम जानिए 2024 में कितने शुभ मुहूर्त और कब कब है...
Shubh Muhurat 2024: खरमास 16 दिंसबर 2023 से लग रहे हैं, इस दिन धनु संक्रांति है। इसका समापन 15 जनवरी 2024 को मकर संक्रांति पर होगा। मकर संक्रांति पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं और खरमास समाप्त हो जाते हैं। जीवन में खुशहाली तभी आती है जब सूर्य मजबूत होते हैं, जीवन को खुशियों और उम्मीदों से भर सकता है। चतुर्मास में भगवान विष्णु के योह निद्रा में लीन होने की वजह से शुभ कार्यों पर रोक जाती है और खरमास में सूर्य देव की धीमी चाल मांगलिक कार्यों को रोक देती है। अब आप सोच रहे होंगे कि इस एक महीने की अवधि को खरमास क्यों कहा जाता है।
खरमास के दिनों में ग्रह प्रवेश, मुंडन, विवाह, जनेऊ संस्कार, नामकरण आदि जैसे मांगलिक कार्य संपन्न नहीं किए जाते हैं। बता दें इस दौरान सूर्य की कमजोरी की वजह से वातावरण में नकारात्मक हालात विकसित होते हैं, ऐसे में बीमारियाँ बढ़ती हैं, मन में चंचलता आती है
खरमास के बाद नए साल में नई शुरूआत
नए साल 2024 में सूर्य देव 15 जनवरी को धुन राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे, तो मकर संक्रांति पड़ेगी। सूर्य, जब धनु राशि से निकलकर 15 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करेगा, तब मकर संक्रांति मनाई जाएगी। इस दिन नदियों में पुण्य स्नान, दान की परंपरा निभाएंगे। इसके बाद ही शुभ संस्कारों की शुरुआत होगी।सूर्य जब मकर राशि में विराजमान होते हैं तो मकर संक्रांति के दिन से शुभ कार्य फिर से शुरू हो जाते है.
2024 में शुभ लग्न मुहूर्त
15 जनवरी 2024 के बाद शुभ काम की शुरूआत हो जाएगी, खासकर विवाह के लग्न मुहूर्त गुरु और शुक्र ग्रह की अच्छी स्थिति में होना जरूरी होता है, इनमें से एक भी ग्रह अस्त होने या खराब स्थिति में होने पर उस तिथि में विवाह का मुहूर्त नहीं बनता है, साल 2024 में 23 अप्रैल से 30 जून के बीच शुक्र ग्रह अस्त रहेंगे, जिसके कारण विवाह कार्य नहीं होगा। 15 मार्च से 16 अप्रैल के बीच मीन राशि की संक्रांति होने के कारण खरमास रहेगा, इस दौरान शादी-विवाह नहीं हो सकेगा। पंचांग के अनुसार सबसे ज्यादा लग्न मुहूर्त जनवरी में 9 फरवरी 2024 में 20 दिन पड़ रहा है।
जनवरी : 16, 17, 20, 21, 22, 27, 28, 30, 31
फरवरी : 4, 6, 7, 8, 12, 13, 17, 24, 25, 26, 29
मार्च : 1, 2, 3, 4,5, 6, 7, 10, 11, 12
अप्रैल : 18, 19, 20, 21, 22
जुलाई : 9, 11, 13, 14, 12, 15
नवंबर : 12, 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28, 29
दिसंबर : 4, 5, 9, 10, 14, 15