×

Vivah Muhurat: इस दिन से बजने लगेगी शहनाई, जानें 2020-21 में शादियों के मुहूर्त

शादी का मौसम आ गया है। हिंदू धर्म में चाहे शादी हो, सगाई या अन्य मांगलिक काम, सबके लिए शुभ महीना, तिथि, वार, नक्षत्र और शुभ दिन पर विचार किया जाता है। इन सबको देखने के बाद ही मुहूर्त निकाला जाता है।

Newstrack
Published on: 24 Nov 2020 11:02 AM IST
Vivah Muhurat: इस दिन से बजने लगेगी शहनाई, जानें 2020-21 में शादियों के मुहूर्त
X
Shubh Vivah Muhurat: इस दिन से बजने लगेगी शहनाई, जानें 2020-21 में शादियों के मुहूर्त

लखनऊ: शादी का मौसम आ गया है। हिंदू धर्म में चाहे शादी हो, सगाई या अन्य मांगलिक काम, सबके लिए शुभ महीना, तिथि, वार, नक्षत्र और शुभ दिन पर विचार किया जाता है। इन सबको देखने के बाद ही मुहूर्त निकाला जाता है। हालांकि इस बार कोरोना वायरस के चलते इस बार सरकारी नियमों के अनुसार इस महामारी में सीमित संख्या में मेहमानों को शादी में शामिल होने की अनुमति है।

ये भी पढ़ें: Tulsi Vivah 2020: जानें वृंदा से तुलसी बनने की अद्भुत कथा, महत्व और महाउपाय…

देवउठनी एकादशी के बाद शुरू होंगे शुभ मुहूर्त

भारतीय समाज में विवाह का बहुत ही ज्यादा महत्त्व होता है। विवाह के पारस्परिक संबंध से परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी बढ़ता है। 26 नवंबर यानी बृहस्पतिवार को देवउठनी एकादशी और तुसली विवाह का पर्व मनाया जाएगा । पौराणिक कथा के अनुसार देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से उठते हैं और इसी दिन से हिंदू धर्म में शुभ कार्यों की शुरुआत होती है। देवउठनी एकादशी बेहद शुभ मानी गई है। इस दिन तुलसी जी का विवाह भगवान विष्णु के शालिग्राम स्वरूप से होता है। इसके बाद हिन्दू धर्म के विवाह मुहूर्त आरंभ हो जाते हैं। तो चलिए जानते हैं इस साल शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त कब-कब हैं...

नवंबर 2020 से अप्रैल 2021 तक के विवाह के शुभ मुहूर्त

नवंबर 2020

27 नवंबर 2020- कार्तिक शुक्ल द्वादशी, अश्विनी नक्षत्र

29 नवंबर 2020- कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी, रोहिणी नक्षत्र

30 नवंबर 2020- कार्तिक पूर्णिमा, रोहिणी नक्षत्र

दिसंबर 2020

01 दिसंबर 2020- मार्गशीर्ष कृष्ण प्रतिपदा, रोहिणी नक्षत्र

07 दिसंबर 2020- मार्गशीर्ष कृष्ण सप्तमी, मघा नक्षत्र

09 दिसंबर 2020- मार्गशीर्ष कृष्ण नवमी, हस्त नक्षत्र

10 दिसंबर 2020- मार्गशीर्ष कृष्ण दशमी, चित्रा नक्षत्र

11 दिसंबर 2020- मार्गशीर्ष कृष्ण एकादशी, चित्रा नक्षत्र

ये भी पढ़ें: इस दिन है देवोत्थान एकादशी, ऐसे करें पूजा, इस दिन नहीं खानी चाहिए ये चीजें

जनवरी 2021

18 जनवरी 2021- पी एम से 07:14 ए एम, जनवरी 19

हिंदू कैलेंडर के अनुसार साल 2021 के फरवरी और मार्च महीने में विवाह के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है।

22 अप्रैल- नक्षत्र: मघा, तिथि: दशमी, एकादशी

24 अप्रैल- नक्षत्र: उत्तराफाल्गुनी, तिथि: द्वादशी

25 अप्रैल- नक्षत्र: हस्त, तिथि: त्रयोदशी, चतुर्दशी

26 अप्रैल- नक्षत्र:स्वाती, तिथि: पूर्णिमा

27 अप्रैल- नक्षत्र: स्वाती, तिथि:पूर्णिमा, प्रतिपदा

28 अप्रैल- नक्षत्र: अनुराधा, तिथि: द्वितीया, तृतीया

29 अप्रैल- नक्षत्र: अनुराधा, तिथि: तृतीया

30 अप्रैल- नक्षत्र: मूल, तिथि: चतुर्थी, पञ्चमी



Newstrack

Newstrack

Next Story