×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सोते समय सिर किधर रखें और पैर किधर

raghvendra
Published on: 23 Jun 2018 1:41 PM IST
सोते समय सिर किधर रखें और पैर किधर
X

नींद लेना, सोना या शयन करना ये हमारे रोजमर्रा की दिनचर्या का महत्वपूर्ण अंग है। सुश्रुत संहिता के अनुसार हमेशा पूर्व व दक्षिण की तरफ सिर करके सोना चाहिए। उत्तर या पश्चिम की तरफ सिर करके नहीं सोना चाहिए।

  • पूर्व की तरफ सिर करके सोने से बुद्धि प्राप्त होती है।
  • पश्चिम की तरफ सिर करके सोने से मानसिक विकार होते हैं।
  • उत्तर की तरफ सिर करके सोने से हानि होती है तथा आयु क्षीण होती है।
  • दक्षिण की तरफ सिर करके सोने से आयु की वृद्धि होती है।
  • दिन में नहीं सोना चाहिए, दिन में सोने से रोग उत्पन्न होते हैं। सुश्रुत संहिता के अनुसार सभी ऋतुओं में दिन में सोना निषिद्ध है, परन्तु ग्रीष्म ऋतु में दिन में सोना निषिद्ध नहीं है।
  • सोने से पहले ललाट से तिलक और सिर से पुष्प का त्याग कर देना चाहिए।
  • बांस या पलाश की लकड़ी से बने पलंग पर नहीं सोना चाहिए एवं सिर को नीचे लटका कर नहीं सोना चाहिए।



\
raghvendra

raghvendra

राघवेंद्र प्रसाद मिश्र जो पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के बाद एक छोटे से संस्थान से अपने कॅरियर की शुरुआत की और बाद में रायपुर से प्रकाशित दैनिक हरिभूमि व भाष्कर जैसे अखबारों में काम करने का मौका मिला। राघवेंद्र को रिपोर्टिंग व एडिटिंग का 10 साल का अनुभव है। इस दौरान इनकी कई स्टोरी व लेख छोटे बड़े अखबार व पोर्टलों में छपी, जिसकी काफी चर्चा भी हुई।

Next Story