TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शिवरात्रि पर सिर्फ उपाय नहीं करें महाउपाय, हर कामना की होगी पूर्ति

suman
Published on: 4 March 2019 4:41 PM IST
शिवरात्रि पर सिर्फ उपाय नहीं करें महाउपाय, हर कामना की होगी पूर्ति
X

जयपुर: सालभर की शिवरात्रियों में महाशिवरात्रि का महत्व अधिक है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन महादेव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इसलिए माना जाता है इस दिन किए गए कुछ उपाय आने वाली परेशानियों को भी दूर करते हैं। शिव को प्रसन्न करने वाले महाउपाय के बारे में अमृतसर की अदिति शर्मा बता रही है जो बहुत ही छोटी सी उम्र से ज्योतिष व कर्मकांड से जुड़ी हुई है।इन उपायों में पहला है-

रुके धन की प्राप्तिः पंचामृत से शिव का अभिषेक करें, 5 चीजें अर्पण करें।ऊं पार्वतीपतये नम: का 108 बार जप करें।

संतान के लिए: पति-पत्नी दोनों गाय का घी अर्पण करें।फिर एकसाथ दोनो जलाभिषेक करें।11 बिल्वपत्र पर राम-राम लिखकर दूसरी तरफ से अर्पण करें।

जारी हुआ रेलवे ग्रुप ‘डी’ का रिजल्ट, यहां से करें चेक, ये है आगे की प्रक्रिया

विद्या के लिए: दूध मिश्रित जल एक धारा में चढ़ाएं। ऊं नम: शिवाय का जाप करें। 5मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

बीमारी के निदान: 4 मुखी बत्ती के साथ गाय के घी में दीपक जलाएं व चावल, दूध के साथ जलाभिषेक करें।

नौकरी के लिए: चांदी के लोटे से दूध अर्पण करें, सफेद फूल चढ़ाएं, व शाम को घी का दीपक जलाएं।

शादी के लिए: शाम को 5-6 पीले वस्त्र धारण करें व उतने ही बिल्वपत्र चढ़ाएं। व दीपक जलाएं।

दाम्पत्य सुख के लिए: प्रदोष काल में साफ कपड़े पहनकर चांदी के लोटे से कच्चा दूध चढ़ाएं। ऊं नम: शिवाय का जाप करें।सफेद गुलाब का फूल चढ़ाएं व गाय के घी के दीपक जलाएं।



\
suman

suman

Next Story