TRENDING TAGS :
Som Pradosh Vrat 2021: प्रदोष व्रत के दिन बन रहा खास योग, यहां जानिए सही तारीख और शुभ मुहूर्त
Som Pradosh Vrat 2021: प्रदोष के दिन उपवास के साथ भगवान शिव की सपरिवार पूजा की जाती है और सुख-समृद्धि की कामना की जाती है।
Som Pradosh Vrat 2021: प्रदोष व्रत इस बार 24 मई सोमवार के दिन है। इस दिन पड़ने वाले प्रदोष को सोम प्रदोष कहते हैं। एकादशी की तरह ही साल में 24 प्रदोष भी होते हैं। हर माह में पहला प्रदोष शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी और दूसरा प्रदोष कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है।
प्रदोष के दिन भगवान शिव की सपरिवार पूजा की जाती है और सुख-समृद्धि की कामना की जाती है। इससे शिव भगवान की कृपा बरसती रहती है।
शुभ मुहूर्त
संतान प्राप्ति और दीर्घायु संतान की कामना से किए जाने वाले सोम प्रदोष व्रत का शुभ मुहूर्त है...
प्रदोष की पूरी तिथि 24 मई के दिन सुबह 03.35 am से लेकर 25 मई की सुबह 04.17 am तक है।
अभिजित मुहूर्त बाद सुबह 11.18 मिनट से दोपहर 12.12 मिनट तक
प्रदोष काल शाम 07 .09pm से 09.15 pm तक
अमृत काल प्रदोष की पूजा में 11.18 pm से 12.45 am के बीच अगर शिव भगवान की पूजा की जाए तो परिणाम शुभ होते हैं।
रवि योग में किया गया प्रदोष का व्रत सर्वसिद्धि देता है। इस दिन सुबह 09.49 am से दूसरे दिन 25 मई की सुबह 04 .59 मिनट तक यह योग रहेगा।