TRENDING TAGS :
अबकी बार अक्षय तृतीया पर ऐसे करें खरीदारी व दान, राशि के हिसाब से यह है खास टिप्स
अक्षय तृतीया के दिन आप पर लक्ष्मी की कृपा बनी रहें, जानते हैं राशि के अनुसार इस दिन क्या करें कि जीवनभर खुशहाल रहें।
लखनऊ: 14 मई को वैशाख माह ( Vaishakh Month) की अक्षय तृतीया ( Akshay Tritya) तिथि है। इस दिन का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है। वैशाख की तृतीया तिथि को अक्षय (Akahay) पुण्य और धन (Money) दायक कहा जाता है। कहते हैं कि इस दिन व्यक्ति जो भी शुभ काम करता है उसका पुण्य कभी क्षय नहीं होता है। उसी तरह इस दिन जो व्यक्ति धन की देवी लक्ष्मी को खुश करता है, उसके घर में हमेशा देवी लक्ष्मी का वास रहता है।
इस बार अक्षय तृतीया के दिन घर में देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहे , इसके लिए शुभ मुहूर्त में सुबह 05 बजकर 35 मिनट से लेकर 12 बजकर 18 मिनट तक स्नान, दान और पूण्य करे तो धन की बरसात होगी और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी। इस बार कोरोना वायरस ( Coronavirus) महामारी के कारण पुराने सोने-चांदी के जेवर से घर में पूजा करें और मंत्रों से मां लक्ष्मी का ध्यान करें। राशि के अनुसार जानते हैं इस दिन क्या करें कि जीवनभर खुशहाली बनी रहे।
राशि के अनुसार जानिए क्या करें
मेष राशि इस राशि वाले लोगों को इस बार अक्षय तृतीया पर घर में कुछ मीठा बनाकर पूजा करना चाहिए हो सके तो इस दिन आप सोना या पीतल की खरीददारी करें या फिर ऑनलाइन टीवी, फ्रिज, मोबाइल फोन या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदते है तो शुभ रहेगा।
वृष राशि इस राशि वाले जातक घर में खार बनाएं। चांदी या स्टील या फिर भूमि, भवन या भूमि संबंधी निवेश कर सकते हैं।
मिथुन राशि इस राशि वाले लोगों को सोना, चांदी या पीतल धातु की खरीददारी करने की सलाह दी जाती है। इसके लिए दोपहिया वाहन, कार और अन्य मशीनरी खरीदने का शुभ समय है।
कर्क राशि इस वाले लोगों को चांदी खरीदना अच्छा रहेगा। इस समय शेयर, निवेश के लिए बढ़िया है।
सिंह राशि इस राशि वाले जातक के सोना या तांबा खरीदना चाहिए। लड्डू बनाकर मां लक्षमी को चढ़ाएं।
कन्या राशि इस राशि वाले जातक अक्षय तृतीया के दिन सोना, चांदी या पीतल खरीदना चाहिए। गरीबों को छाता या घड़ा दान करने से भाग्य चमकता है।
तुला राशि इस राशि वाले लोगों को इलेक्ट्रॉनिक्स या फर्नीचर की खरीदारी करनी चाहिए।ये दिन निवेश के लिए भी अच्छा है। जरूरतमंदों दवा भोजन का दान करने शुभकारी है।
वृश्चिक राशि इस राशि वाले जातकों को पीतल खरीदना चाहिए। मिठाई या खीर का भोग लगाना चाहिए।
धनु राशि इस राशि वाले लोगों को अक्षय तृतीया पर सोना, पीतल, फ्रिज या कूलर खरीदना चाहिए, छोटी कन्या को खीर खिलाने से समृद्धि बढती है।
मकर राशि इस राशि के जातक इस दिन चांदी या स्टील की खरीदें तो लाभ मिलेगा। वाहन, कार और अन्य मशीनरी भी शुभ परिणाम देगा।
कुंभ राशि इस राशि वाले जातक को सोना, चांदी, या वाहन खरीदना चाहिए।
मीन राशि इस राशि वाले लोगों को फर्नीचर व सजावटी सामान और पूजन सामग्री बर्तन खरीदने की सलाह दी जाती है। मालपुए का भोग मां लक्ष्मी को लगाएं।