×

Newstrack ki Bhavishaywani Hui Sach : योगी को लेकर 2021 में ज्योतिषविर्दों ने की थी भविष्यवाणी, आज हुई सच

Newstrack ki Bhavishaywani Hui Sach :मार्च 2022 को चुनाव परिणाम आने के बाद इस बात पर मुहर लग गई कि यूपी की सत्ता एक बार फिर योगी के हाथ में होगी और वो सीएम बनेंगे। लेकिन न्यूजट्रैक डॉट कॉम( newstrack. com )पर 5 जून 2021 को योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर उनके दोबारा सीएम बनने की भविष्यवाणी कर दी गई थी वो भी सत्य हुई।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 25 March 2022 2:40 PM IST (Updated on: 25 March 2022 2:40 PM IST)
Newstrack ki Bhavishaywani Hui Sach
X

सांकेतिक तस्वीर, सौ. से सोशल मीडिया

Newstrack ki Bhavishaywani Hui Sach

सीएम योगी के लिए न्यूजट्रैक की भविष्यवाणी हुई सच

यूपी की सत्ता में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) राज करने वाले है। 10 मार्च 2022 को चुनाव परिणाम आने के बाद इस बात पर मुहर लग गई और आज 25 मई 2022 को यूपी के मुख्यमंत्री ( Chief Minister) के तौर पर योगी आदित्यनाथ दूसरी बार शपथ लेंगे। चुनाव प्रचार और उसकी सरगर्मी के बीच कुछ भविष्यवाणियां भी हुई थी कुछ सच साबित हुई तो कुछ गलत, कुछ ज्योतिषों ने कहा था कि 2022 में सीएम योगी मुख्यमंत्री बनेंगे तो कुछ ने संदेह भी जाहिर किए। इन्हीं भविष्यवाणियों को न्यूज चैनलों और पोर्टल ने भी अपने-अपने कॉलम में जगह दी। लेकिन न्यूजट्रैक डॉट कॉम( newstrack. com )पर 5 जून 2021 को योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर उनके दोबारा सीएम बनने की भविष्यवाणी की गई थी जो आज सत्य हुई ।

क्या कहती हैं सीएम योगी की कुंडली?

यूपी के दूसरी बार बनने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन है। 5 जून 1972 को उत्तराखंड के गढ़वाल में जन्मे अजय सिंह बिष्ट का गढ़वाल से गोरखपुर और फिर यूपी के सीएम बनने तक का सफर बड़ा ही रोचक था। गोरखनाथ मठ के पूर्व महंत अद्वैयनाथ के संपर्क में आने के बाद इनके जीवन में परिवर्तन हुआ। योगी आदित्यनाथ को आध्यात्मिक झुकाव तो बचपन से था, रहा सहा कसर पूर्व महंत अद्वैयनाथ के मार्गदर्शन में पूरा हो गया । राजनीति और अध्यात्म दो अलग बिंदु है और इन दोनों में योगी आदित्यनाथ को महारत और लोकप्रियता हासिल है। वो गोरखनाथ मठ के मठाधीश के साथ राजनीति में भी अव्वल है। ये सब दोनों क्षेत्र में राजा जैसी स्थिति , उच्च पद और लोकप्रियता योगी की कुंडली में ग्रहों के अच्छे युग्म का प्रतिफल है।

ऐसी है सीएम योगी की कुंडली

नाम – योगी आदित्यनाथ( अजय सिंह बिष्ट)

जन्म स्थान – पंचूर, पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड

जन्म तिथि – 5 जून 1972

जन्म समय – 12:00 अनुमानित ( गुप्त)

योगी आदित्यनाथ की कुंडली में सिंह लग्न सूर्य है और राशि स्वामी शनि के साथ केंद्र में है। योगी की चंद्र राशि कुंभ और नक्षत्र जन्म पूर्व भाद्रपद नक्षत्र के दूसरे चरण में हुआ है। इन पर वर्तमान में केतु की महादशा व अंतरदशा चल रही है।

इनकी कुंडली में गुरु और चंद्रमा की युति योगी की प्रसिद्धि का कारक है। इसी कारण देश और राज्य की राजनीति में योगी का ओहदा गुरु व चंद्रमा की युति से से उच्च रहेगा। साथ में मंगल के कारण शत्रु भी प्रबल रहेंगे,लेकिन कुंडली में ग्रहों का अच्छी स्थिति की वजह से सितारे बुलंद रहेंगे।जो उनको राजनीति के शिखर पर रखेंगे और दोबारा यूपी के सीएम बनेंगे। आने वाले समय में पीएम बनने की भी प्रबल संभवानाएं है।


सांकेतिक तस्वीर, सौ. से सोशल मीडिया

सीएम योगी की कुंडली पर इन ज्योतिषर्विदों की थी भविष्यवाणी

एस्ट्रोलॉजर अदिति ,एस्ट्रोलॉजर हेमंत थरेजा मैने अपनी भविष्यवाणी में साफ कहा था कि 2022 में उनके दोबारा सीएम बनने के प्रबल योग है। जो सच प्रमाणित हुआ।

देखे लिंक-CM Yogi Ki Kundli: सीएम योगी की कुंडली पर एस्ट्रोलॉजर की बड़ी भविष्यवाणी, जानिए बनेंगे पीएम या फिर रहेंगे CM




Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story