×

Vastu Shastra For Office : न रहेगा तनाव और न होंगे बॉस के गुस्से का शिकार, रखें ऑफिस में इस बात का ख्याल

ऑफिस में बैठने की दिशा का ध्यान रखें, ताकि काम, बॉस और सहयोगियों के साथ कम से कम मतभेद हो। जानते हैं ऑफिस का वास्तु...

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 22 May 2021 4:15 PM IST
ऑफिस वास्तु
X

कांसेप्ट फोटो( सौ. से सोशल मीडिया)

Vastu Shastra For Office :

वास्तु शास्त्र का मनुष्य के जीवन में बहुत खास स्थान है। मनुष्य की सफलता और असफलता पर वास्तु का प्रभाव पड़ता है। घर की तरह ही तरह ऑफिस , दुकान हो या कोई भी जगह वास्तु के अनुसार है तो व्यक्ति पर सकारात्मक प्रभाव डालता है, नहीं तो जीवन बर्बाद हो जाता है, क्योंकि घर के अलावा हम अपने काम की जगह पर भी दिन का ज्यादा वक्त बिताते हैं।

ऐसे में हमें अपने ऑफिस में बैठने की दिशा का भी ध्यान रखना चाहिए , ताकि ऑफिस के काम, बॉस और सहयोगियों के साथ कम से कम मतभेद हो। इसके लिए जानते हैं ऑफिस का वास्तु...

शुभ दिशा

  • जब आप ऑफिस ज्वाइन करते हैं तो सबसे पहले बैठन की जगह और दिशा का ध्यान जरूर दें। वास्तु के अनुसार आपके ऑफिस का मेन गेट उत्तर या पूर्व में हो तो बढ़िया और लाभवर्द्धक होता है और जब आप बैठे तो भी इसी दिशा की ओर आपका मुंह होगा तो सबसे ज्यादा फायदा होगा।

ना हो ये चीजें

  • बैठने का चुनाव करते वक्त इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि सीट के ऊपर जाल, रोशनदान या दरवाजा ना हो, इससे ऑफिस में आप पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और हमेशा बॉस के गुस्से का कोपभाजन बनना पड़ेगा।


कांसेप्ट फोटो( सौ. से सोशल मीडिया)


बॉस के सामने ना हो सीट

  • ऑफिस में आपकी सीट के सामने या बीम के नीचे बॉस का कमरा ना हो इससे आपका उस ऑफिस में कार्यकाल ज्यादा दिन तक नहीं टिका रहेगा। साथ ही अगर सरकारी कर्मचारी है तो हमें ट्रांसफर का दर्द झेलते रहेंगे।


खिड़की से विकास पर असर

  • बॉस के कमरे में पीछे खिड़की उस कंपनी के उन्नति के लिए बाधक रहता है। अगर जरूरी हो तो बैठने की जगह के सामने ही खिड़की रखवानी चाहिए।


कांसेप्ट फोटो( सौ. से सोशल मीडिया)


साइन बोर्ड से भी किस्मत चमकेगी

  • आप जिस ऑफिस में काम करते हैं उसका साइन बोर्ड मेटल प्लास्टिक है तो बढ़िया है और इसमें गहरे रंग की जगह हल्के रंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

रंगों का असर

  • ऑफिस की दीवार का रंग गहरा ना हों। हल्के रंगों का चुनाव ऑफिस की दीवारों पर करना शुभ होता है। इससे ऑफिस में सकारात्मकता तो बढ़ती है। कर्मचारी भी पूरी मेहनसे काम करते हैं, जो कंपनी के लिए बेहतर होता है।



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story