×

Shadi Vivah Shubh Muhurat 2025: जनवरी से दिसंबर तक शादी विवाह शुभ मुहूर्त कब-कब है 2025 में, जानिए कितने मुहूर्त बन रहें...

Shadi Vivah Shubh Muhurat 2025 शादी का मन बना रहे है तो साल 2025 में मनचाहा मुहूर्त मिलेगा, बता दें कि इस साल 52 शादी विवाह के शुभ मुहूर्त बन रहे हैं , देखते है साल 2025 में जनवरी से दिसंबर तक का पूरा मुहूर्त-

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 18 Nov 2024 10:57 AM IST (Updated on: 18 Nov 2024 12:13 PM IST)
Shadi Vivah Shubh Muhurat 2025
X

Shadi Vivah Shubh Muhurat 2025

Shadi Vivah Shubh Muhurat 2025 : साल 2025 में शादी के शुभ मुहूर्त कौन कौन से हैं? शादी सात जन्मों का बंधन होता है। इसके लिए शुभ मुहूर्त का होना जरूरी होता है। शादी विवाह शुभ मुहूर्त 2025 के लिए ज्योतिषीय गणना सौर और चंद्र मास, शुभ नक्षत्र, विवाह के लिए निषेध योग, विवाह के लिए शुभ दिन, शुभ और अशुभ तिथियां, करण, लग्न/आरोही राशि, शुक्र और बृहस्पति, इन बातों का विशेष ध्यान रखा जाता है।

देखते है साल 2025 का पूरा विवाह मुहूर्त और उस दिन पड़ने वाली तिथि और नक्षत्र-

साल 2025 जनवरी में विवाह के शुभ मुहूर्त-मघा

17 जनवरी 2025(शुक्रवार) नक्षत्र मघा तिथि चतुर्थीसुबह 07 बजकर 14 मिनट से दोपहर 12 बजकर 44 मिनट तक

18 जनवरी 2025, शनिवार नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी तिथि पंचमी पहर 02 बजकर 51 मिनट से रात 01 बजकर 16 मिनट तक

19 जनवरी 2025, रविवार नक्षत्र हस्त तिथि षष्ठी रात 01 बजकर 57 मिनट से सुबह 07 बजकर 14 मिनट तक

21 जनवरी 2025, मंगलवार नक्षत्र स्वाति तिथि अष्टमी रात 11 बजकर 36 मिनट से रात 03 बजकर 49 मिनट तक

24 जनवरी 2025, शुक्रवार नक्षत्र अनुराधा तिथि एकादशी शाम 07 बजकर 24 मिनट से शाम 07 बजकर 07 मिनट तक

साल 2025 फरवरी में विवाह के शुभ मुहूर्त- फाल्गुन

02 फरवरी 2025, रविवार नक्षत्र उत्तराभाद्रपद व रेवती तिथि पंचमी सुबह 09 बजकर 13 मिनट से अगली सुबह 07 बजकर 09 मिनट तक

03 फरवरी 2025, सोमवार नक्षत्र रेवतीषष्ठीउत्तरा फाल्गुनी व हस्त तिथि चतुर्थी रात 11 बजकर 51 मिनट से सुबह 07 बजकर 02 मिनट तक

18 फरवरी 2025, मंगलवार नक्षत्र स्वाति तिथि षष्ठीसुबह 09 बजकर 52 मिनट से अगली सुबह 07 बजे तक

23 फरवरी 2025, रविवार नक्षत्र मूल तिथि एकादशी दोपहर 01 बजकर 55 मिनट से शाम 06 बजकर 42 मिनट तक

25 फरवरी 2025, मंगलवार नक्षत्र उत्तराषाढ़ा तिथि द्वादशी, त्रयोदशीसुबह 08 बजकर 15 मिनट से शाम 06 बजकर 30 मिनट तक

विवाह मुहूर्त 2025: मार्च- चैत्र

01 मार्च 2025, शनिवार नक्षत्र उत्तराभाद्रपद तिथि द्वितीया, तृतीयासुबह 11 बजकर 22 मिनट से अगली सुबह 07 बजकर 51 मिनट तक

02 मार्च 2025, रविवार नक्षत्र उत्तराभाद्रपद, रेवती तिथि तृतीया, चतुर्थीसुबह 06 बजकर 51 मिनट से रात 01 बजकर 13 मिनट तक

05 मार्च 2025, बुधवार नक्षत्र रोहिणी तिथि सप्तमी रात 01 बजकर 08 मिनट से सुबह 06 बजकर 47 मिनट तक

06 मार्च 2025, गुरुवार नक्षत्र रोहिणी तिथि सप्तमी सुबह 06 बजकर 47 मिनट से सुबह 10 बजकर 50 मिनट तक

06 मार्च 2025, गुरुवार नक्षत्र रोहिणी, मृगशीर्ष तिथि अष्टमीरात 10 बजे से सुबह 06 बजकर 46 मिनट तक

7 मार्च 2025, शुक्रवार नक्षत्र मृगशीर्षअष्टमी, तिथि नवमी सुबह 06 बजकर 46 मिनट से रात 11 बजकर 31 मिनट तक

12 मार्च 2025, बुधवार नक्षत्र मातिथि चतुर्दशी सुबह 08 बजकर 42 मिनट से अगली सुबह 04 बजकर 05 मिनट तक

साल 2025 अप्रैल में विवाह के शुभ मुहूर्त- वैशाख

14 अप्रैल 2025, सोमवार नक्षत्र स्वाति तिथि द्वितीया सुबह 06 बजकर 10 मिनट से रात 12 बजकर 13 मिनट तक

16 अप्रैल 2025, बुधवार नक्षत्र अनुराधा तिथि चतुर्थीरात 12 बजकर 18 मिनट से सुबह 05 बजकर 54 मिनट तक

18 अप्रैल 2025, शुक्रवार नक्षत्र मूल तिथि षष्ठी रात 01 बजकर 03 मिनट से सुबह 06 बजकर 06 मिनट तक

19 अप्रैल 2025, शनिवार नक्षत्र मूल तिथि षष्ठी सुबह 06 बजकर 06 मिनट से अगली सुबह 10 बजकर 20 मिनट तक

20 अप्रैल 2025, रविवार नक्षत्र उत्तराषाढ़ा तिथि सप्तमी, अष्टमीसुबह 11 बजकर 48 मिनट से अगली सुबह 06 बजकर 04 मिनट तक

21 अप्रैल 2025, सोमवार नक्षत्र उत्तराषाढ़ा तिथि अष्टमी सुबह 06 बजकर 04 मिनट से दोपहर 12 बजकर 36 मिनट तक

29 अप्रैल 2025, मंगलवार नक्षत्र रोहिणी तिथि तृतीया शाम 06 बजकर 46 मिनट से सुबह 05 बजकर 58 मिनट तक

30 अप्रैल 2025, बुधवार नक्षत्र रोहिणी तिथि तृतीया सुबह 05 बजकर 58 मिनट से दोपहर 12 बजकर 01 मिनट तक

साल 2025मई में विवाह के शुभ मुहूर्त- वैशाख

05 मई 2025, सोमवार नक्षत्र माघनवमीरात 08 बजकर 28 मिनट से अगली सुबह 05 बजकर 54 मिनट तक

06 मई 2025, मंगलवार नक्षत्र माघ तिथिनवमी, दशमी सुबह 05 बजकर 54 मिनट से दोपहर 03 बजकर 51 मिनट तक

8 मई 2025, गुरुवार नक्षत्र उत्तराफाल्गुनी, हस्त तिथि द्वादशी दोपहर 12 बजकर 28 मिनट से सुबह 05 बजकर 52 मिनट तक

09 मई 2025, शुक्रवार नक्षत्र हस्त द्वादशी, तिथि त्रयोदशी सुबह 05 बजकर 52 मिनट से रात 12 बजकर 08 मिनट तक

14 मई 2025, बुधवार नक्षत्र अनुराधा तिथि द्वितीया सुबह 06 बजकर 34 मिनट से सुबह 11 बजकर 46 मिनट तक

16 मई 2025, शुक्रवार नक्षत्र मूल तिथि चतुर्थी सुबह 05 बजकर 49 मिनट से शाम 04 बजकर 07 मिनट तक

17 मई 2025, शनिवार नक्षत्र उत्तराषाढ़ा तिथि पंचमी शाम 05 बजकर 43 मिनट से अगली सुबह 05 बजकर 48 मिनट तक

18 मई 2025, रविवार नक्षत्र उत्तराषाढ़ा तिथि षष्ठी शाम 05 बजकर 48 मिनट से शाम 06 बजकर 52 मिनट तक

22 मई 2025, गुरुवार नक्षत्र उत्तराभाद्रपद तिथि एकादशी रात 01 बजकर 11 मिनट से सुबह 05 बजकर 46 मिनट तक

23 मई 2025, शुक्रवार नक्षत्र उत्तराभाद्रपद, रेवती तिथि एकादशी, द्वादशीसुबह 05 बजकर 46 मिनट से अगली सुबह 05 बजकर 46 मिनट तक

27 मई 2025, मंगलवार नक्षत्र रोहिणी, मृगशीर्ष तिथि प्रतिपदा शाम 06 बजकर 44 मिनट से अगली सुबह 05 बजकर 45 मिनट तक

28 मई 2025, बुधवार नक्षत्र मागशीर्ष तिथिद्वितीया सुबह 05 बजकर 45 मिनट से शाम 07 बजकर 08 मिनट तक

2025 जून में विवाह के शुभ मुहूर्त- ज्येष्ठ-आषाढ़

02 जून 2025, सोमवार नक्षत्र माघ तिथि प्तमी सुबह 08 बजकर 20 मिनट से रात 08 बजकर 34 मिट तक

03 जून 2025, मंगलवार नक्षत्र उत्तराफाल्गुनी तिथि नवमी रात 12 बजकर 58 मिनट से सुबह 05 बजकर 44 मिनट तक

04 जून 2025 (बुधवार)नक्षत्र उत्तराफाल्गुनी व हस्त तिथि नवमी, दशमीसुबह 05 बजकर 44 मिनट से सुबह 05 बजकर 44 मिनट तकजुलाई


जुलाई विवाह मुहूर्त 2025 के अनुसार, जुलाई में विवाह बंधन में बंधने के लिए कोई शुभ मुहूर्त उपलब्ध नहीं है

साल 2025नवंबर में विवाह के शुभ मुहूर्त- कार्तिक व मार्गशीर्ष

02 नवंबर 2025, रविवार नक्षत्र उत्तराभाद्रपद तिथि द्वादशी, तिथि त्रयोदशी 11 बजकर 10 मिनट से सुबह 06 बजकर 36 मिनट तक

03 नवंबर 2025, सोमवार नक्षत्र उत्तराभाद्रपद, रेवती तिथि त्रयोदशी, चतुर्दशीसुबह 06 बजकर 36 मिनट से अगली सुबह 06 बजकर 37 मिनट तक

08 नवंबर 2025, शनिवार नक्षत्र मृगशीर्ष तिथि चतुर्थीसुबह 07 बजकर 31 मिनट से रात 10 बजकर 01 मिनट तक

12 नवंबर 2025, बुधवार नक्षत्र माघ तिथि नवमी रात 12 बजकर 50 मिनट से सुबह 06 बजकर 43 मिनट तक

15 नवंबर 2025, शनिवार नक्षत्र उत्तराफाल्गुनी, हस्त तिथि एकादशी, द्वादशीसुबह 06 बजकर 44 मिनट से अगली सुबह 06 बजकर 45 मिनट तक

16 नवंबर 2025, रविवार नक्षत्र स्त तिथि द्वादशी सुबह 06 बजकर 45 मिनट से रात 02 बजकर 10 मिनट तक

22 नवंबर 2025, शनिवार नक्षत्र मूल तिथि तृतीयात 11 बजकर 26 मिनट से सुबह 06 बजकर 49 मिनट तक

23 नवंबर 2025, रविवार नक्षत्र मूल तिथि तृतीया सुबह 06 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 08 मिनट तक

25 नवंबर 2025, मंगलवार नक्षत्र उत्तराषाढ़ा तिथि पंचमी, षष्ठीदोपहर 12 बजकर 49 मिनट से रात 11 बजकर 57 मिनट तक

साल 2025 दिसंबर में विवाह के शुभ मुहूर्त-मार्गशीर्ष

04 दिसंबर 2025, बृहस्पतिवार नक्षत्र रोहिणी तिथि पूर्णिमा, प्रतिपदा शाम 06 बजकर 40 मिनट से अगली सुबह 07 बजकर 03 मिनट तक

05 दिसंबर 2025, शुक्रवाररोहिणी, नक्षत्र मृगशिरा तिथि प्रतिपदा, द्वितीयासुबह 07 बजकर 03 मिनट से अगली सुबह 07 बजकर 04 मिनट तक

06 दिसंबर 2025, शनिवार नक्षत्रमृगशिरा तिथि द्वितीया सुबह 07 बजकर 04 मिनट से अगली सुबह 08 बजकर 48 मिनट तक

इस साल जनवरी में 5 शादी के शुंभ मुहूर्त , फरवरी माह में 5, मार्च 2025 में 7, अप्रैल- 2025 में 8, मई 2025 में 12 , जून 2025 ंमें 3 , नंवबर में 9 और दिसंबर में 3 शादी के शुभ मुहूर्त है। इस साल अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर माह में विवाह के कोई भी मुहूर्त नहीं है।तो आप भी अब तक सिंगल है और शादी का मन बना रहे है तो इस साल इन शुभ लग्नो में आप भी शादी के ंबंधन मे ंबंध सकते है।

vivah muhurat 2025, 2025 विवाह मुहूर्त लिस्ट, 2025 vivah muhurat, shadi muhurat 2025, हिन्दू पंचांग 2025 विवाह मुहूर्त, विवाह मुहूर्त 2025, shubh vivah muhurat 2025, vivah muhurat in 2025, ठाकुर प्रसाद कैलेंडर 2025 विवाह मुहूर्त, हिन्दू पंचांग 2025 विवाह मुहूर्त february, shadi muhurat in 2025, 2025 shadi muhurat, february 2025 shadi muhurat, shadi ka muhurat 2025, feb 2025 shadi muhurat, शुभ विवाह मुहूर्त 2025, नाम से जाने शादी का मुहूर्त 2025, january 2025 shadi muhurat, पंचांग 2025 विवाह मुहूर्त, shadi shubh muhurat 2025



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story