×

Shravan Mass: महादेव और सर्प माला

Shravan Mass: भगवान शिव के गले में सर्पों की माला हमें यह सन्देश देती है कि मुश्किलें तो किसी को भी नहीं छोड़ती बस आप अपनी हिम्मत और मुस्कान कभी मत छोड़ना

Sankata Prasad Dwived
Published on: 7 Aug 2024 6:52 PM IST
Shravan Mass
X

Shravan Mass

Shravan Mass: भगवान शिव गले में सर्पों की माला पहनते हैं,पर कभी भी अपनी शांति का त्याग नहीं करते हैं।सर्पों की माला धारण करना अर्थात अनेक मुश्किलों को अपने ऊपर ले लेना।जीवन है तो मुश्किलें तो आएँगी,बस जो उन्हें हँसके सह लेता है,वह शिव बन जाता है और जो उन्हें नहीं सह पाता वह शव बन जाता है।

मुश्किलों का समाधान उनसे मुकर जाना नहीं है। अपितु मुस्कुराकर सामना करने में है।विषम घड़ी में आप अपने चेहरे पर मुस्कान लाने की हिम्मत जुटा पाते हैं। तो फिर आपकी आंतरिक शांति भंग करने की किसी में सामर्थ्य नहीं।

भगवान शिव के गले में सर्पों की माला हमें यह सन्देश देती है कि मुश्किलें तो किसी को भी नहीं छोड़ती बस आप अपनी हिम्मत और मुस्कान कभी मत छोड़ना।गले में विषमता के विषधर होने के बावजूद भी,आनंद और प्रसन्नता में जीना।भगवान महादेव के जीवन से सीखना चाहिए।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story