×

ये मेरे वतन के लोगों

Dr. Yogesh mishr
Published on: 18 Feb 2019 5:33 PM IST
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपुरा के लेकपुरा इलाके से गुजर रहे सीआरपीएफ के काफिले पर हमला करके 40 जवानों की नृशंस हत्या करने की जैश-ए-मोहम्मद के कायराना हरकत से पूरा देश स्तब्ध है, गुस्से में है। उसका यह गुस्सा कहीं धरना, कहीं प्रदर्शन, कहीं पाकिस्तान मुर्दाबाद, कहीं कैंडिल मार्च, कहीं बाजार बंद, कहीं दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि देने और कहीं पाकिस्तान से दो-दो हाथ करने के संदेश में पढ़ा जा सकता है। सोशल मीडिया पर इस हमले के बाद केंद्र सरकार क्या-क्या करे इसकी तमाम नसीहतें बिखरी पड़ी हैं। 370 खत्म किया जाए। भारत सिंधु समझौता तोड़े। पाकिस्तान को पानी देना बंद करे। अब सर्जिकल स्ट्राइक से काम नहीं चलेगा। जितने मुंह उतनी राय, इतनी कि दिमाग चक्कर खा जाये। हर तरफ शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। वीर जवानों के शव उनके शहर-गांव पहुंचने पर भव्य अगवानी की गई। ये एक अच्छा संदेश है। अच्छा संकेत है। बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कहा कि
मैं महसूस कर रहा हूं कि देशवासियों के दिलों में कितनी आग है, जो आग आपके दिल में है, वही आग मेरे दिल में है

Dr. Yogesh mishr

Dr. Yogesh mishr

Next Story