×

Land Cruiser LC 300: नया बेन्च मार्क नई लैंड क्रूजर, नजदीक से देखें इस शानदार गाड़ी को

Land Cruiser LC 300: टोयोटा ने अपने नये GA- F प्लेटफार्म पर आधारित टोयोटा न्यू ग्लोबल आरकिटेक्चर (TNGA) प्लेटफ़ॉर्म पर LC300 का निर्माण किया है।

Prashant Sharma
Written By Prashant Sharma
Published on: 28 Jan 2023 9:17 AM IST
Land Cruiser LC 300
X

Land Cruiser LC 300 (photo: social media )

Land Cruiser LC 300: लैंड क्रूजर एल.सी.300 ग्लोबल लॉन्च हो चुकी है । लैंड क्रूज़र ने अपने दमदार परफॉर्मेंस के साथ बीते सत्तर सालों में 1 करोड यूनिट सेल का रिकार्ड क़ायम कर अगस्त 2019 में ही दिखा दिया था। टोयोटा ने अपने नये GA- F प्लेटफार्म पर आधारित टोयोटा न्यू ग्लोबल आरकिटेक्चर (TNGA) प्लेटफ़ॉर्म पर LC300 का निर्माण किया है। जो कि ग्राहकों को ग्लोबल स्तर पर सुरक्षा प्रदान करता है। चौदह वर्ष के पश्चात् टोयोटा ने पूर्णतः नई लैंड क्रूजर LC300 ग्रेड में पेश की है। कहने में यह अतिशयोक्ति नहीं होगी की LC300 "गो एनीवेयर एण्ड एवरीव्हेर, कमबैक एलाइव एण्ड सेफ" पर आधारित है । LC300 को बनाने वाले चीफ इंजीनीयर टकामी योकू के अनुसार इन 70 सालों में नया लैंड क्रूजर एक आइकान बन चुका है। और नई LC300 दुनिया भर में ग्राहकों के लिए एक नई शक्ति और लीजेंड के तौर पर अपने आप को पेश किया है ।

ऑफरोड पर एडवांस फिचर्स इलेक्ट्रॉनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर

नई एस.यू.वी. LC300 ग्राहकों को ऑफरोड पर एडवांस फिचर्स इलेक्ट्रॉनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर से सुविधा प्रदान कर आराम देह ड्राइविंग अनुभव के साथ सुरक्षा भी प्रदान करता है । लैंड क्रूजर अब तक तीन स्टेज में आ चुकी है। पहला स्टेज लाइट ड्यूटी व्हिकल है । यह 1985, 1990, 1996, 2002, 2009 में 7D, 90,120, 150 सीरिज पराडों में आयी थी। दूसरा हैवी ड्यूटी व्हिकल 1951, 1955, 1960, 1984, 2007, 2014 में BJ, 20, 40, 70 सीरिज में आयी थी। तीसरा स्टेशन वैगन व्हिकल 1967, 1980 , 1989, 1998, 2007, 2021 में 50,60,80, 100, 200, अब नई LC300 सीरिज में आयी है । लैंड कूजर के गौरवशाली इतिहास से आप समझ सकते हैं की यह एस.यू.वी.आज वर्तमान में एक लीजेंड आइकान बन चुकी है। लैंड क्रूजर अब तक की सबसे लंबी ड्राइव का रिकार्ड एमिल और लिलियाना स्किमिड द्वारा बनाया गया था , जिसने 30 वर्षों में 741065 कि.मी. की यात्रा की और अभी भी यह गिनती जारी है।

लैंड क्रूजर एस.यू.वी. LC300

अब बात करते है नई लैंड क्रूजर एस.यू.वी. LC300 के बारे में जो बाजार में बड़े ही जोर शोर से अपने लीजेंड आइकॉन ब्राण्ड जलवे के साथ ग्राहकों के समक्ष प्रस्तुत हो गई है । इंजन की बात करें तो टोयोटा का अपना दमदार V6 3.3 लीटर इंजन टर्बोचार्जर , 10 स्पीड आटोमेटीक ट्रान्समीशन इंजन में 227 किलो वाट (309 पी.एस.) पावर के साथ शक्तिशाली 700 एन.एम. टॉर्क की शक्ति प्रदान करता है।

नये लैंड क्रूजर की ऊंचाई 1945 एम.एम., चौडाई 1980 एम. एम., लम्बाई 4985 एम.एम., का दिया गया है , जिससे की नई LC300 की खूबसूरती देखते ही बनती है। ज्यादा लेगरूम और तेज गति में स्थिरता स्टेबिलिटी के लिये 2850 एम.एम., का बड़ा व्हील बेस दिया गया है , उबड़ खाबड़ रास्तों पर चलने के लिये 230 एम.एम., का बड़ा ग्राउण्ड क्लीयरेन्स दिया गया है । साथ ही आगे एप्रोच एंगल 32 डिग्री और पीछे डिपारचर एंगल 26.5 डिग्री होने से नीचे की कोई भी वस्तु एस.यू.वी. से नहीं टकरा सकती है। इस LC300 को आप उबड़ खाबड़ रास्तों, जंगलों और बीहड़ रास्तों पर भी आसानी से चला सकते हैं।

LC300 के फिचर्स

LC300 के फिचर्स की बात करें तो आटो एल.ई.डी. हेडलैम्प , डी.आर.एल. लाइट के साथ तीन ऐरे एल.ई.डी. हेडलैंप सीक्वेन्शीयल टर्न सीग्नल लैम्प एल.ई.डी. लैम्प के साथ आ रहा है। डी.आर.एल. और टर्न सिग्नल लैम्प इलीम्यूनीटेड करने से एस.यू.वी. की खुबसुरती देखते ही बनती है । LC300 के खूबसूरती व स्थिरता(स्टेबिलिटी) के लिये 20 इंच का सुपर क्रोम एलाय व्हील दिया गया है। आधुनिक क्रोम प्लेटेड आउट साइड रियर व्यू मिरर पावर, हिटेड, एण्टीग्लेयर, पुडल लैम्प, मेमोरी फन्क्शन , रिवर्स लिंक इन सभी फिचर्स के साथ ड्राइवर बड़े ही आसानी से व्हिकल के साइड व्यू देख सकता है वह भी किसी मौसम में आसानी के साथ और LC300 में प्लैक्सीबल रियर सीट को कई कॉन्फ़िगरेशन में बदल कर आसानी से मोड सकते है । पीछे की सीट को ग्राहक आसानी से 40:20:40 स्प्लिट रिक्लाइन कर सकते हैं। 6 ड्राइव मोड में LC300 को ग्राहक आसानी से चला सकते है। यह है इको, कम्फर्ट, नॉरमल, स्पोर्ट-एस , स्पोर्ट-एस प्लस, कस्टम । इसी के साथ मल्टी ट्रेन सिस्टम-कई ट्रेन मोडस में एस.यू.वी. को ड्राइव कर सकते है। जिससे की ग्राहक आटो, डर्ट, स्टैण्ड, मड, डिप स्नो, रॉक, एच-4 और एल-4 मोड पर इस्तेमाल कर ड्राइविंग को आसान बना सकते हैं।

मल्टी ट्रेन मॉनीटर के अन्तर्गत ग्राहकों को फ्रंट वीव और दोनों साइड के वीव , अण्डर प्लोर वीव दोनो तरफ से , अण्डर फ्लोर पीछले टायर के दोनों साइड के वीव को आसानी से देखने को मिलेगा। ड्राइविंग कण्डीशन के लिये क्रावल कन्ट्रोल के अन्तर्गत गति (स्पीड) को रोड के हिसाब से लो , लो-मिड, मिड, मिड-हाइ, हाइ मोड पर LC300 को आसानी से ड्राइव कर अपनी यात्रा को आनंदमय बना सकते हैं । टोयोटा मल्टी मीडिया ऑपरेशन टच क्रीन 12.3 इंच का बड़े साइज़ में दिया गया है। जिसमें मल्टीमीडीया डिस्प्ले और TMOT डिस्प्ले एक साथ स्क्रीन पर देख सकते हैं। पीछे के रो में पीछले सीट के ऊपर इंण्टरटेन्मेन्ट सिस्टम वाई-फाई इनेबल 11.6 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले ऑडियो-विजुअल कन्टेन्ट के साथ उपलब्ध है। जिस पर ग्राहक इंटरटेनमेंट का आनंद ले सकते हैं। हेड अप डिस्प्ले से ड्राइविंग इन्फॉरमेशन बड़े ही आसानी से ड्राइवर को मिल जाती है और ड्राइवर अपने ड्राइविंग पर आसानी से फोकस करता है।

टेलगेट पावर बैंक डोर किक सेंसर

टेलगेट पावर बैंक डोर किक सेंसर के साथ दिया गया है। जिससे कि आप अपने हाथ को फ्री रखकर किक सेन्सर के द्वारा पैर को टेल गेट के नीचे रखने मात्र से पिछला गेट स्मार्ट इंट्री से ऑटोमैटिक खुल जायेगा । म्यूजिक सिस्टम के प्रीमियम साउंड सिस्टम के लिए LC300 में 14 स्पीकर प्रीमियम जे.बी.एल. कंपनी के लक्ज़री साउंड के साथ ग्राहकों को मधुर संगीत का जबरदस्त आनंद मिलता है । सुरक्षा व आराम के लिये पुश बटन इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ब्रेक होल्ड के साथ दिया गया है । सुरक्षा की बात करें तो 10 एस.आर.एस.एयर बैग दिये गए हैं, जो ग्राहकों को पूर्णतः सुरक्षित रखते हैं । पार्किंग सेंसर लैंड क्रूजर में मीटर व हेड-अप डिस्प्ले पर देख सकते हैं जिन्हें 15 से.मी., से 150 से.मी., के रेन्ज तक में इस्तेमाल कर ड्राइविंग को आसान बना सकते हैं। LC300 पांच रंगों में उपलब्ध है- प्रीशीयस व्हाइट पर्ल, डार्क ब्लू एम.सी., डार्क रेड एम.एम., एटिट्यूड ब्लैक एम.सी., सुपर व्हाइट-2, ये पांच प्रीमीयम शेड एस.यू.वी. के रोड प्रजेन्स में चार चांद लगा देते हैं। आन्तरिक रंग तीन विकल्प में उपलब्ध है। पहला - नेचुरल बीज, दूसरा- ब्लैक, तीसरा-डार्क रेड । ये तीन प्रीमियम शेड एस.यू.वी. के इंटीरियर को लक्ज़री लुक देते हैं। अब अन्त में बात करते हैं नये लैंड क्रूजर LC300 के कीमत के बारें में यह नई एस.यू.वी. मात्र एक ग्रेड में उपलब्ध है ( LC300 ) . इसका एक्सशो रूम प्राइस रु० 2,10,00000 (दो करोड दस लाख), है ।आन रोड कीमत 2,41,03336 (दो करोड इकतालीस लाख तीन हजार तीन सौ छत्तीस रुपये है। इस LC300 की जानकारी लखनऊ में सन्नी टोयोटा चिनहट स्थित शोरूम के जनरल मैनेजर देवेन्द्र त्रिपाठी और सेल्स टीम मैनेजर हर्षित से प्राप्त कर सकते हैं ।

( लेखक आटो विशेषज्ञ हैं।)



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story