×

2024 TVS Jupiter 110: बेहद कम कीमत पर शानदार फीचर्स से लैस है 2024 TVS Jupiter 110, जानिए इसकी खूबियां

2024 TVS Jupiter 110: बेहद सस्ती स्कूटर Jupiter 110 को बाजार में पेश कर दिया है। इस कीमत में कंपनी ने जुपिटर 110 में कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया है।

Jyotsna Singh
Published on: 23 Aug 2024 10:39 PM IST
2024 TVS Jupiter 110
X

2024 TVS Jupiter 110

2024 TVS Jupiter 110: भारतीय बाजार में हमेशा ही बजट फ्रेंडली दो पहिया वाहनों की डिमांड टॉप पर रहती है। इसी कड़ी में TVS Motor Company ने भारतीय बाजार में अपनी बेहद सस्ती स्कूटर Jupiter 110 को बाजार में पेश कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 73,700 रुपये रखी है। इस कीमत में कंपनी ने जुपिटर 110 में कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया है।

2024 जुपिटर 110 डिजाइन

यूथ को ध्यान में रखकर कंपनी ने टीवीएस जुपिटर 110 ट्रेंडी आउट लुक के साथ डिजाइन किया है। इसमें कई नए रंग विकल्पों को शामिल करने ने साथ ही लेटेस्ट डिजाइन एलिमेंट्स में इसके फ्रंट एप्रन को खासा आकर्षण लुक प्रदान किया गया है। इसमें एक एलईडी लाइट बार और टर्न इंडिकेटर्स और एलईडी हेडलैम्प जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, TVS का दावा है कि इसकी सीट अपनी श्रेणी में सबसे बड़ी साइज में है और इसमें मेटल बॉडी पैनल की सुविधा भी मिलती है। इस स्कूटर केसाइड में शार्प लाइन्स हैं, जबकि पीछे की तरफ एक पतला एलईडी टेल लैंप दिया गया है। इसमें इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स भी शामिल हैं। TVS ने ग्लॉस ब्लैक प्लास्टिक के इस्तेमाल पर खास तौर से ध्यान केंद्रित किया है।


2024 जुपिटर 110 इंजन

कंपनी का आगामी स्कूटर 2024 TVS Jupiter में CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को कंटीन्यू रखा गया है। अब इसमें इलेक्ट्रिक असिस्ट को शामिल किया गया है। जिसकी मदद से टॉर्क आउटपुट को 9.8 Nm तक बढ़ाने में मददगार साबित होता है। जुपिटर 110 को 82 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम हैइस स्कूटर में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस नया 113.3 cc एयर-कूल्ड इंजन लगा है। यह इंजन 5,000 rpm पर 7.91 bhp की अधिकतम पॉवर जनरेट करने में सक्षम है और उसी rpm पर 9.2 Nm का टॉर्क प्रदान करता है।


टीवीएस जुपिटर 110 फीचर

टीवीएस के इस नए मॉडल में इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, ऑटोमैटिक टर्न इंडिकेटर्स, डिस्टेंस-टू-एम्प्टी फीचर, वॉयस कमांड फंक्शनलिटी, हैजर्ड लैंप और फॉलो-मी हेडलैंप के साथ इसमें दो हेलमेट रखने की जगह, मोबाइल डिवाइस चार्जिंग के लिए एक यूएसबी पोर्ट, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप और ये एलईडी लाइटिंग के साथ अंडरसीट स्टोरेज जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त, जुपिटर 110 में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर उपलब्ध है, जिसमें एप्लिकेशन सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर है।


टीवीएस जुपिटर 110 कीमत

भारतीय बाजार में जुपिटर 110 73,700 रुपये से शुरू होकर 87,250 रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। कलर विकल्प की बात करें तो TVS ने Jupiter 110 को डॉन ब्लू मैट, गैलेक्टिक कॉपर मैट, टाइटेनियम ग्रे मैट, स्टारलाईट ब्लू ग्लॉस, लूनर व्हाइट ग्लॉस और मेटेयोर रेड ग्लॉस कलर स्कीम में पेश किया है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story