2024 Volvo XC90 : Mercedes, Audi और BMW को मात देगी Volvo की ये फेसलिफ्ट कार, इस तारीख को होगी लॉन्च

2024 Volvo XC90: इसे अगले साल 2025 में भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उतार सकती है।आइए जानते हैं Volvo XC90 कार से जुड़े डिटेल्स के बारे में

Jyotsna Singh
Published on: 23 Aug 2024 3:51 PM GMT
2024 Volvo XC90
X

2024 Volvo XC90

2024 Volvo XC90: भारतीय बाजार में Volvo अपने धाकड़ प्रदर्शन करने वाले वाहनों के लिए लोकप्रिय है। ये कंपनी भारतीय बाजार में जल्द ही एक नए मॉडल को अपने लाइनअप में शामिल करने जा रही है। वोल्वो इंडिया का ये नया मॉडल XC90 नाम से पेश किया जाएगा। वोल्वो की यह गाड़ी एक नए डिजाइन और लग्जरी सुविधाओं के साथ ही कई एडवांस तकनीक से लैस होगी। वोल्वो अपने आगामी 90/90 इवेंट में अपडेटेड Volvo XC90 को ग्लोबल मार्केट में पेश करने की तैयारी कर रही है। इस 90/90 इवेंट को इसी साल 4 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। साथ इस फेसलिफ्ट कार के लॉन्च को लेकर उम्मीद है कि कंपनी इसे अगले साल 2025 में भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उतार सकती है।आइए जानते हैं Volvo XC90 कार से जुड़े डिटेल्स के बारे में ...


Volvo XC90 इंजन

इस Volvo XC90 कार में 2.0-लीटर इनलाइन-4 इंजन को जोड़ा गया है, जो माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप 251bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता से लैस है,वहीं इसका प्लग-इन हाइब्रिड वर्शन 547bhp और 845Nm का तर्क जनरेट करता है, जब टर्बोचार्ज्ड 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन को तीन इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ कनेक्ट करता है। दोनों ही सेटअप में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इसकी रेंज 161 किलोमीटर है।हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके पावरट्रेन का खुलासा नहीं किया है, उम्मीद है की इस कार में Lynk & Co. 09 के समान ही पावरट्रेन को शामिल किया जा सकता है।


Volvo XC90 फीचर्स और डिजाइन

Volvo XC90 में शामिल खूबियों की बात करें तो नया फेसलिफ्ट मॉडल 14.5-इंच वर्टिकल ओरिएंटेड टचस्क्रीन की खूबी से लैस होगा, जो Google-बेस्ड सिस्टम से संचालित होगा। इसके अलावा वोल्वो की नई गाड़ी में आठ कैमरे और रडार के साथ LiDAR नाम का एक लेज़र-आधारित सराउंड-व्यू सेंसिंग सिस्टम मिल सकता है।एक बड़ा डिज़ाइन ओवरहाल प्राप्त हो सकता है। कंपनी की तरफ से जारी की गई इसके टीजर में एक स्कल्प्टेड हुड और थोर-हैमर LED डेटाइम रनिंग लैंप वाले नए हेडलैम्प जैसी डिजाइन देखने को मिलेगी। कीमत की बात करें तो वोल्वो XC90 के वेरिएंट, B6 अल्टीमेट की कीमत 1.01 करोड़ रुपये है वहीं इस कार में बदलाव के बाद इसकी कीमत थोड़ी अधिक होने की उम्मीद है। ये कार अपने सेगमेंट की Mercedes, Audi और BMW को मात देगी।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story