TRENDING TAGS :
2025 MG Astor: पैनोरमिक सनरूफ और 6 एयरबैग के साथ लॉन्च, जानें Review
2025 MG Astor Price Features: JSW MG मोटर इंडिया ने अपडेटेड 2025 Astor SUV को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Astor को नए फीचर्स के साथ अपडेट कर दिया है।
2025 MG Astor Price Features: JSW MG मोटर इंडिया ने अपडेटेड 2025 Astor SUV को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Astor को नए फीचर्स के साथ अपडेट कर दिया है। इस एसयूवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए रखी गई है। तो ऐसे में आइए जानते हैं 2025 MG Astor के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू के बारे में विस्तार से:
2025 MG Astor के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (2025 MG Astor Features, Review, Specifications And Price):
2025 MG Astor में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ 6-वे पावर एडजस्टेबल सीट मिलता है। ये गाड़ी क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक एसी जैसे कई फीचर्स के साथ आता है।
इस एसूवी में सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग के अलावा ORVMs, हिल एसेंट और डिसेंट कंट्रोल फीचर मिलता है। ये गाड़ी छह एयरबैग, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, डिपार्चर असिस्ट और लेन-कीपिंग जैसे कई सेफ्टी फीचर्स के साथ मार्केट में आता है।
2025 MG Astor में मौजूदा मॉडल वाला ही 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 108 hp की पावर और 144 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करना जानता है। इस गाड़ी को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या CVT से जोड़ा गया है।
इस गाड़ी में 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है, जो 138 hp की पावर और 220 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट के साथ आठ है। इस यूनिट को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है। 2025 MG Astor की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.81 लाख रुपए तय की गई है।
एमजी ऐस्टर भारत की पहली एसयूवी भी है, जिसमें AI असिस्टेंट और लेवल-2 ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नॉलजी यूजर्स के लिए दी गई है। ये गाड़ी मिड-रेंज रडार और मल्टी-पर्पज कैमरे से लैस है, जिससे ये ADAS फीचर्स को सपोर्ट करता है। इस गाड़ी में और भी कई जबरदस्त फीचर्स हैं।