×

Kaw: भारत में लॉन्च होने जा रही 4 ब्रिक्सटन बाइक्स, KAW वेलोस,जानिए कब तक आएंगी

Kaw: कंपनी इन अपकमिंग बाइक्स को इस वर्ष त्योहारी सीजन के दौरान लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं इस बाईक से जुड़े डिटेल्स के बारे में विस्तार से

Jyotsna Singh
Published on: 12 Jun 2024 4:27 PM IST
Kaw:  भारत में लॉन्च होने जा रही 4 ब्रिक्सटन बाइक्स, KAW वेलोस,जानिए कब तक आएंगी
X

Kaw:ऑस्ट्रियाई कंपनी ब्रिक्सटन और भारतीय कंपनी KAW वेलोस मोटर्स साझा अनुबंध के तहत इस साल भारतीय बाजार में 4 बाइक लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहीं हैं। इन चारों बाइक्स को शुरुआती दौर में ऑस्ट्रिया में कंपनी के डिजाइन सेंटर में डिजाइन और निर्मित किया गया है। वहीं लॉन्च होने के बाद इन्हें कंपनी अपने प्रस्तावित कोल्हापुर प्लांट में निर्मित किया जाएगा। इस दिशा में ब्रिक्सटन और KAW वेलोस मोटर्स इस अनुबंध ने तहत अनुसंधान और विकास केंद्र स्थापित करने और देश को दक्षिण पूर्व एशियाई के साथ अफ्रीकी बाजारों में भी अपने वाहनों के निर्यात केंद्र में बदलने की योजना पर काम कर रही है।


ब्रिक्सटन के दोपहिया वाहन भारतीय बाजार में किफायती कीमत के साथ रेट्रो लुक, स्टाइलिश डिजाइन में पेश किए जा सकते हैं। लॉन्च होने वाले 4 ब्रिक्सटन मॉडल में क्रॉसफायर 500X, क्रॉसफायर 500XC, क्रॉमवेल 1200 और क्रॉमवेल 1200X जैसी बाइक्स शामिल हैं।कंपनी इन अपकमिंग बाइक्स को इस वर्ष त्योहारी सीजन के दौरान लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं इस बाईक से जुड़े डिटेल्स के बारे में विस्तार से

अपकमिंग ब्रिक्सटन बाइक्स इंजन क्षमता


अपकमिंग ब्रिक्सटन बाइक्स में शामिल इंजन क्षमता की बात करें तो कंपनी ग्लोबल मार्केट में 125ccसिंगल-सिलेंडर इंजन से लेकर दमदार 1,200cc का क्रॉमवेल कैफे रेसर जैसी बाइक्स को मिलाकर कुल 14 मॉडलों की बिक्री करती है। वहीं अब भारत में लॉन्च होने जा रहें इस कंपनी के मॉडल में सबसे पहले राउंड में 500 से1,200cc क्षमता से लैस बाइक्स को पेश किया जाएगा। ये कोयंबटूर, अहमदाबाद, सूरत, वापी, पणजी, पुणे, मुंबई, ठाणे, नासिक, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरू, कोचीन, सहित प्रमुख शहरों में उपलब्ध होगी।नेक्स्ट राउंड में भारतीय आटो बाजार में स्टॉर 500, एक एडवेंचर टूरिंग बाइक के भारत में लॉन्च होने की संभावना है।

40,000 से अधिक की वार्षिक उत्पादन क्षमता के साथ प्लांट खोलने की योजना

KAW वेलोस मोटर्स और ब्रिक्सटन मोटरसाइकिल ब्रिक्सटन के ऑस्ट्रिया डिजाइन सेंटर में भारतीय बाजार में बिक्री के लिए मोटर साइकिल के निर्माण के साथ इन्हें भारतीय बाजार में बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। इसके अलावा भारत में इन बाइक्स के बिक्री में विस्तार हेतु 2 चरणों मे इन्हें उतारा जा सकता है। पहले राउंड में दोनों कंपनियां मिलकर महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक प्लांट स्थापित कर 40,000 से अधिक की वार्षिक क्षमता केबी साथ अपने मॉडलों का निर्माण करेगी। वहीं दूसरे चरण में प्लांट की उत्पादन क्षमता में डिमांड के अनुरूप विस्तार किया जाएगा।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story