TRENDING TAGS :
Ather 450 Apex Price: 6,000 रुपये के साथ एथर 450 एपेक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में हुई वृद्धि
Ather 450 Apex Price: कंपनी द्वारा की गई वृद्धि के बाद अब ये बढ़कर 1.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो गई है। आइए जानते हैं एथर 450 एपेक्स से जुड़े डिटेल्स के बारे में विस्तार से
Ather 450 Apex Price: भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में EV वाहन निर्माता एथर एनर्जी अपने स्कूटर 450 एपेक्स की शानदार बिक्री करती है। इस स्कूटर को कंपनी ने इसी वर्ष की शुरुआत में जनवरी में लाॅन्च किया था। हाल ही में कंपनी ने 450 एपेक्स की बढ़ती डिमांड और इनपुट लागत में लगातार हो रही वृद्धि के चलते इसकी कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कंपनी ने कुल 6,000 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी है। इस स्कूटर को कंपनी ने 1.89 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था। कंपनी द्वारा की गई वृद्धि के बाद अब ये बढ़कर 1.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो गई है।
एथर 450 एपेक्स रेंज
भारतीय बाजार में कंपनी के पोर्टफोलियो में एथर 450 एपेक्स सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाल सबसे अधिक कीमत में बिक्री किया जाने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसकी टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा है। जो की एथर 450X स्कूटर की तुलना में 10 किमी प्रति घंटा ज्यादा है।कंपनी का दावा है कि यह 2.9 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है। यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 157 किलोमीटर की दूरी तय करता है।
450 एपेक्स फीचर्स
450 एपेक्स में शामिल खूबियों की बात करें तो इसमें नारंगी रंग के पहियों के साथ ट्रांसपेरेंट साइड पैनल और चमकीला नीला रंग इसको काफी खास लुक प्रदान करता है। फीचर्स के मामले में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ 7-इंच की टचस्क्रीन है जैसी सुविधाएं मिलती हैं। सस्पेंशन के लिए इस स्कूटर में टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक यूनिट को शामिल किया गया है। जबकि ब्रेकिंग के लिए आगे-पीछे डिस्क ब्रेक दिए हैं। 450-सीरीज स्कूटर्स से मिलते जुलते फीचर्स से 450 एपेक्स में एप्रन-माउंटेड LED हेडलाइट, फ्लैट फुटबोर्ड, एक फ्लश-फिटेड साइड स्टैंड, डिजाइनर मिरर, स्टेप-अप सीट और स्मूथ LED टेललैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं।
450 एपेक्स बैटरी पैक
एथर 450 एपेक्स स्कूटर में शामिल बैटरी पैक की खूबियों की बात करें इसमें 6 राइड मोड्स- स्मार्ट इको, इको, राइड, स्पोर्ट, वॉर्प और वॉर्प प्लस की सुविधा उपलब्ध है। एथर 450 एपेक्स स्कूटर में 7kW इलेक्ट्रिक मोटर और 3.7kWh की बैटरी को शामिल किया गया है। यह सेटअप 210Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।