TRENDING TAGS :
Ather Electric Scooters: एथर एनर्जी लांच करने जा रही तीन नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, कई शानदार खूबियों से लैस, जाने कीमत
Ather Upcoming Electric Scooters: इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में सफलता हासिल करने के बाद अब इस कम्पनी ने भारतीय बाजार में 450एस और 450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के अपडेटेड वेरिएंट को लॉन्च कर दिया। एथर कंपनी अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर 450एस और 450एक्स की बुकिंग की शुरुवात अपने मॉडल के खुलासे के साथ ही अपनी वेबसाइट के जरिये लेना शुरू कर दिया था।
Ather Upcoming Electric Scooters: टू व्हीलर्स इलेक्ट्रिक मार्केट में आय दिन एक न एक इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च होने की खबरे लगातार मिलती ही रहती हैं। इसी क्रम में भारतीय स्टार्टअप टू व्हीलर्स मेकर कम्पनी एथर एनर्जी अपनी शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के चलते खासा लोकप्रियता बटोर रही है। इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में सफलता हासिल करने के बाद अब इस कम्पनी ने भारतीय बाजार में 450एस और 450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के अपडेटेड वेरिएंट को लॉन्च कर दिया। एथर कंपनी अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर 450एस और 450एक्स की बुकिंग की शुरुवात अपने मॉडल के खुलासे के साथ ही अपनी वेबसाइट के जरिये लेना शुरू कर दिया था। आइए जानते हैं एथर एनर्जी के तीन अपकमिंग मॉडल 450एक्स 3.7 kWh, 450एक्स और 450एस से जुड़े डिटेल्स के बारे में....
कब तक होगी डिलीवरी
एथर एनर्जी के तीन अपकमिंग मॉडल 450एक्स 3.7 kWh, 450एक्स और 450एस इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की डिलिवरी की बात करें तो कम्पनी अपने मॉडल 450एक्स 3.7 kWh के लिए अक्टूबर 2023 में डिलिवरी देने का दावा कर रही है वहीं 450एक्स की डिलिवरी अगस्त के तीसरे महीने में आरंभ हो जाएगी, 450एस मॉडल के लिए अगस्त अंत के आखिरी सप्ताह मे डिलीवरी फेज वाइज स्टार्ट की जाएगी। वहीं इनके प्री बुकिंग अमाउंट की बात करें तो, इसके 450एस के लिए 14,000, 450एक्स के लिए 2.9 kWh बैटरी पैक के साथ 16,000 और 3.7 kWh 450 के लिए 23,000 की रकम अदा कर आप इन स्कूटर्स की एडवांस बुकिंग करवा सकते हैं।
एथर 450एक्स -बैटरी और रेंज
एथर 450एक्स मॉडल की बैटरी और रेंज की बात करें तो न्यूली लॉन्चड अपडेटेड एथर 450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की राइडिंग रेंज क्रमशः 115 किमी और 150 किमी तक की होगी। ये स्कूटर 3.3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम होगा और इसकी टॉप स्पीड 90 kmph की रफ्तार पकड़ सकने में सक्षम है। इस मॉडल को 2.9kWh और 3.7 kWh बैटरी ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा।
एथर 450एक्स, एथर 450एस फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो, ऐथर एनर्जी के इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में 50 से ऊपर की स्पीड पर अलर्ट करने वाला एमर्जेन्सी स्टॉप फीचर खास तौर से शामिल किया गया है इसी के साथ ,नये डिजाइन के स्विचगियर के साथ 7-इंच की डिस्प्ले,खास फीचर में फाल सेफ शामिल मिलता है, जो अचानक स्कूटर की स्पीड कम ज्यादा होने पर इसके गिरने की स्थिति में इंडिकेट करने के साथ ही स्कूटर के मोटर को बंद कर वाहक को सुरक्षा प्रदान करता है।
एथर 450एस - बैटरी और रेंज
एथर 450एस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो, कंपनी अपने इस मॉडल के लिए मात्र 36 मिनट्स में ही 0-80 प्रतिशत तक चार्ज होने के दावा करती है। वही अगर आप इसे कंपनी द्वारा ऑथराइज्ड एथर ग्रिड फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर चार्जिंग स्पीड 1.5km प्रति min के हिसाब से तेज़ी से चार्ज कर सकते हैं।
एथर एनर्जी के तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का इनसे होगा मुकाबला
भारतीय टू व्हीलर्स बाजार में एथर एनर्जी के तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में बुलंदी के पायदान छू रही ओला ऑटोमेकर एस1 और एस1 प्रो, टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक, बजाज चेतक और सिंपल वन जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ होगा।
क्या होगी इनकी कीमत
एथर एनर्जी के तीन अपकमिंग मॉडल 450एक्स 3.7 kWh, 450एक्स और 450एस के शुरुआती कीमत 1.30 लाख रुपये एक्स-शोरूम और 1.38 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.एथर एनर्जी के तीन अपकमिंग मॉडल 450एक्स 3.7 kWh, 450एक्स और 450एस है।