TRENDING TAGS :
Audi Cars Update: ICE इंजन से EV की और ऑडी की स्विच करने की तैयारी, 20 नए मॉडल को लांच करने की योजना, जानिए डिटेल
Audi Cars Update: लग्जरी कार निर्माता ऑडी भी अब अपने फ्यूचरिस्टिक EV वाहनों के निर्माण की ओर फोकस कर रही है। फिलहाल मिली जानकारी के आधार पर यह कम्पनी एक साल में वैश्विक स्तर पर 20 नए मॉडल लॉन्च करने की योजना पर तेजी से काम कर रही है।
Audi Cars Update: EV वाहनों के बढ़ते चलन के साथ अब ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां पूरी तरह से इलेक्ट्रिक सेगमेंट के निर्माण की ओर अपना रुख कर रहीं हैं। इसी कड़ी में लग्जरी कार निर्माता ऑडी भी अब अपने फ्यूचरिस्टिक EV वाहनों के निर्माण की ओर फोकस कर रही है। फिलहाल मिली जानकारी के आधार पर यह कम्पनी एक साल में वैश्विक स्तर पर 20 नए मॉडल लॉन्च करने की योजना पर तेजी से काम कर रही है। ऑडी की अगामी लांच होने वाले वाहनों की इस पूरी रेंज में ऑडी Q5 के नए जनरेशन के मॉडल के साथ A6 ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक सेडान और A5 सेडान जैसी कारों को पेश किया जा सकता है।
आइए इस विषय पर जानते हैं विस्तार से-
नई A5 और Q5 इंटीरियर फीचर
नई A5 और Q5 फॉक्सवैगन के इंटीरियर की खूबियों की बात करें तो ऑडी के ये दोनों वाहन MLB आर्किटेक्चर पर आधारित होंगें। साथ ही नई A5 और Q5 के इंटीरियर और डिजिटल इंटरफेस का लुक और डिजाइन नए EV से मिलता जुलता हो सकता है। यानी ये दोनों ही मॉडल ऑडी के पारंपरिक लुक के साथ एडवांस डिजाइन को भी फॉलो करता है।
क्या कहते हैं ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों
कम्पनी द्वारा एक साल में वैश्विक स्तर पर 20 नए मॉडल लॉन्च करने की योजना के बारे में ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों का कहना है कि ऑडी कम्पनी के A5 और Q5 ICE इंजन से लैस वाहन अंतिम नई जनरेशन मॉडल्स होंगे। 2026 के बाद ऑडी केवल इलेक्ट्रिक कारें उतारेगी।
ऑडी A6 ई-ट्रॉन फीचर
ऑडी कम्पनी का A6 ई-ट्रॉन में शामिल रेंज क्षमता और डिजाइन की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार में ऑडी का E3 1.2 इलेक्ट्रॉनिक आर्किटेक्चर देखने को मिलता है। ऑडी की ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर 600 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने की क्षमता से लैस होगी। जिसमें कर्वी स्क्रीन के साथ नया इंटीरियर लेआउट और Q6 ई-ट्रॉन की लाइटिंग जैसी बेहद आकर्षक तकनीक को शामिल किया गया है। इस मॉडल को प्रीमियम प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर तैयार किया है। कम्पनी ने 2021 में ही इस मॉडल के कॉन्सेप्ट को पेश कर दिया था। ऑडी A6 ई-ट्रॉन कार में 100kWh बैटरी पैक और ड्यूल-मोटर के साथ से लैस हो सकती है। साथ ही इसमें ऑल-व्हील ड्राइव और सिंगल-मोटर के साथ रियर-व्हील ड्राइव सेटअप के मौजूद होने की संभावना है।
नई A5 और Q5 इंटीरियर फीचर
नई A5 और Q5 फॉक्सवैगन के इंटीरियर की खूबियों की बात करें तो ऑडी के ये दोनों वाहन MLB आर्किटेक्चर पर आधारित होंगें। साथ ही नई A5 और Q5 के इंटीरियर और डिजिटल इंटरफेस का लुक और डिजाइन नए EV से मिलता जुलता हो सकता है। यानी ये दोनों ही मॉडल ऑडी के पारंपरिक लुक के साथ एडवांस डिजाइन को भी फॉलो करता है।
ऑडी Q5 कीमत
ऑडी Q5 की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा ऑडी की कीमत ₹ 65.18 लाख रुपये से ज्यादा होने की संभावना है। A5 को एक्स-शोरूम ₹65 लाख रुपये और A6 ई-ट्रॉन को ₹1 करोड़ रुपये के आस-पास कीमत पर उतारे जाने की उम्मीद है। साथ ही इस मॉडल के भारत में 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है।