×

Audi Q3 Sportback Price and Features: ऑडी ने लांच की Q3 Sportback एसयूवी, जानें कीमत और फीचर्स

Audi Q3 Sportback Price and Features: Q3 स्पोर्टबैक केवल टॉप स्पेक टेक्नोलॉजी ट्रिम में उपलब्ध है और मानक Q3 SUV की तुलना में लगभग 1 लाख रुपये अधिक महंगी है।

Jyotsna Singh
Published on: 16 Feb 2023 6:06 PM IST
Audi Q3 Sportback
X

File Photo of Audi Q3 Sportback (Pic: Social Media)

Audi Q3 Sportback Price and Features: लग्जरी कार निर्माता ऑडी (Audi) ने भारत में नई क्यू3 स्पोर्टबैक कूप एसयूवी ( Q3 Sportback Coupe SUV) को लॉन्च कर दिया है। यह अपने सेगमेंट की पहली कूपे एसयूवी है, जिसमें 220 किमी प्रति घंटे की जबरदस्त स्पीड के साथ एक स्पोर्ट कार के सारे गुण देखने को मिलते हैं। Q3 स्पोर्टबैक केवल टॉप स्पेक टेक्नोलॉजी ट्रिम में उपलब्ध है और मानक Q3 SUV की तुलना में लगभग 1 लाख रुपये अधिक महंगी है। वहीं, डिजाइन के मामले में इसे यह काफी हद तक पहले से मौजूद Q3 मॉडल के समान ही दिखती है।

क्या है पावर सपोर्ट

नई ऑडी Q3 Sportback में फर्स्ट इन सेगमेंट शार्पर और स्पोर्टियर एस-लाइन एक्सटीरियर स्टाइलिंग मिलता है। इस एसयूवी में 2.0 लीटर का TFSI इंजन, क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव फंक्शन के साथ मिलता है। यह इंजन 190 बीएचपी की पॉवर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 7 स्पीड एस ट्रॉनिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

शानदार है डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो, इसमें एस-लाइन एक्सटेरियर पैकेज मिलता है। इसमें 5 स्पोक आर18 अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा पैनारोमिक सनरूफ, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लाइट और हाई ग्लॉस स्टाइलिंग पैकेज भी मिलता है। नई Audi Q3 Sportback के इंटीरियर में 30 तरह का एम्बिएंट लाइटिंग पैकेज दिया गया है। इसके अलावा फ्रंट के दोनों सीटों में 4वे पॉवर एडजस्टिबल फंक्शन दिया गया है। सीटों में लेदर कवर लगाया गया है।

इसके अलावा दरवाजों पर माइक्रो स्लिवर डेकोरेटिव इंसर्ट दिए गए हैं। इंटीरियर में फ्रंट डोर स्कफ प्लेट एल्युमीनियम इन्सर्ट एलुमिनटेड S लोगो दिया गया है। कंपनी Q3 Sportback पर 5 साल की वारंटी दे रही है। इसके अलावा कंपनी 10 साल का रोड साइड असिस्टेंस सपोर्ट भी दे रही है। कलर ऑप्शन के लिए ऑडी Q3 स्पोर्टबैक 5 रंग विकल्पों के साथ ओएश हुई है। इसमें टर्बो ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट, क्रोनोस ग्रे, माइथोस ब्लैक, नवरा ब्लू रंग हैं।

ये हैं फीचर्स

नई Audi Q3 Sportback में 25.65 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस, ऑडी साउंड सिस्टम, ऑडी फ़ोन बॉक्स वायरलेस चार्जिंग, 2-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर व्यू कैमरे के साथ पार्किंग एड प्लस, इशारे से नियंत्रित टेलगेट के साथ कम्फर्ट की, एक्सटेरियर मिरर, पावर-एडजस्टेबल, हीटेड और पावर फोल्डिंग सीट्स जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

एक वेरिएंट में हुई है लॉन्च

Q3 स्पोर्टबैक अपने सेगमेंट में SUV कूप कारों के नए चलन में शामिल हो गई है, जिसे सेगमेंट का टॉप एंड माना जाता है। इस कार के साथ ऑडी ने अपने पोर्टफोलियो में विस्तार किया है। इसका नया लुक इसे अन्य कंपीटेटर्स से अलग करता है। साथ ही इसमें अधिक पॉवरफुल पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो Q3 स्पोर्टबैक को इसके प्राइस प्वाइंट के हिसाब से एक शानदार पेशकश बनाता है। फिलहाल इइस सेगमेंट में भारत में Q3 स्पोर्टबैक के सामने कोई कड़ा दावेदार नहीं है। Q3 स्पोर्टबैक, स्टाइलिश गाड़ी चाहने वाले लोगों को अधिक पसंद आएगी। जहां स्टैंडर्ड Q3 प्रीमियम प्लस से शुरू होकर टेक्नोलॉजी वैरिएंट तक जाती है, वहीं Q3 स्पोर्टबैक S-लाइन ट्रिम में लाई गई है।

Audi Q3 Sportback की कीमत

भारत में क्यू3 स्पोर्टबैक कूप एसयूवी को 51.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) में लॉन्च किया है, जबकि वर्तमान मॉडल 44.89 लाख रुपये से 50.39 लाख रुपये में बिकता है। इस तरह यह मौजूदा मॉडल से लगभग 1 लाख रुपये अधिक महंगी हो जाती है। वैसे तो इस कूपे एसयूवी का कोई सीधा राइवल नहीं है, लेकिन यह Mercedes-Benz GLC Coupe से मुकाबला कर सकती है।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story